मंडीः करसोग में एचआरटीसी चालक की ह्रदय गति रुकने से मौत हो गई है. पुलिस ने सूचना मिलने के बाद शव को सिविल अस्पताल करसोग लाया. जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंपा गया.
परिवार सहित किराए के कमरे में रहता था चालक
प्राप्त जानकारी के मुताबिक एचआरटीसी में कार्यरत चालक सत्यदेव उम्र 40 साल गांव रशोग डाकघर चौरीधार तहसील करसोग का रहने वाला था. उक्त चालक रामपुर डिपो में तैनात था. चालक करसोग बाजार में एक किराए के कमरे में रहता था.
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम को 6:00 बजे सत्यदेव अपने परिवार सहित किराए के कमरे में आया. उसके बाद सभी लोगों नें साथ में खाना खाया. शनिवार सुबह 7:00 बजे के करीब जब पत्नी ने अपने पति को उठाने का प्रयास किया तो सत्यदेव नहीं जागा. इस पर चालक की पत्नी ने तुरन्त इसकी सूचना पड़ोस में दी. जिसके बाद पड़ोसी मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया गया.
डीएसपी गीतांजलि ठाकुर ने दी जानकारी
सत्यदेव को सिविल हस्पताल करसोग लाया गया. जहां पर डॉक्टरों उसे मृत घोषित कर दिया.डीएसपी गीतांजलि ठाकुर ने मामले की पुष्टि की हैं. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टि में मौत हृदय गति रुकने से लग रही है. इस के संदर्भ में मामला दर्ज किया गया है. आगामी कार्रवाई जारी है. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः- कुल्लू में नशे के काले कारोबार पर पुलिस का शिकंजा, चरस तस्कर गिरफ्तार