ETV Bharat / state

शिमला-करसोग सड़क पर HRTC की चलती बस के खुल गए टायर, बड़ा हादसा होने से टला

इस दौरान बस में कई सवारियां थी. अचानक बस का पिछला हिस्सा सड़क पर बैठने से आई आवाज से लोग डर कर सीट पर खड़े हो गए. गनीमत रही कि किसी भी व्यक्ति को कोई चोट नहीं आई.

शिमला-करसोग सड़क पर HRTC की चलती बस के खुल गए टायर
author img

By

Published : Nov 24, 2019, 2:17 PM IST

करसोग: शिमला-करसोग सड़क पर एक बड़ा हादसा होने से टल गया. रविवार को तरोर के समीप चलती बस के अचानक पिछले दोनों टायर खुल गए और बस का पिछला हिस्सा धड़ाम करके नीचे बैठ गया.

HRTC bus tires opened on shimla karsog road
शिमला-करसोग सड़क पर HRTC की चलती बस के खुल गए टायर

इस दौरान बस में कई सवारियां थी. अचानक बस का पिछला हिस्सा सड़क पर बैठने से आई आवाज से लोग डर कर सीट पर खड़े हो गए. गनीमत रही कि किसी भी व्यक्ति को कोई चोट नहीं आई.

HRTC bus tires opened on shimla karsog road
शिमला-करसोग सड़क पर HRTC की चलती बस के खुल गए टायर

परलोग से करसोग जा रही बस एचपी 03 6217 के पिछला चक्का टूटने के कारण सड़क पर करीब एक घंटा वाहनों की आवाजाही ठप रही. दोनों ओर वाहनों की लाइन लगने के कारण यात्रियों को भी सुबह के समय ठंड में परेशानियों का सामना करना पड़ा. बस में चक्का चढ़ाए जाने के बाद ही सड़क वाहनों की आवाजाही के लिए खुल पाई.

HRTC bus tires opened on shimla karsog road
शिमला-करसोग सड़क पर HRTC की चलती बस के खुल गए टायर

ये भी पढ़ें- TGT सरप्लस शिक्षकों पर लागू होंगे पीटीआर नियम, स्कूलों में छात्रों की संख्या के आधार पर दी जाएगी नियुक्ति

करसोग: शिमला-करसोग सड़क पर एक बड़ा हादसा होने से टल गया. रविवार को तरोर के समीप चलती बस के अचानक पिछले दोनों टायर खुल गए और बस का पिछला हिस्सा धड़ाम करके नीचे बैठ गया.

HRTC bus tires opened on shimla karsog road
शिमला-करसोग सड़क पर HRTC की चलती बस के खुल गए टायर

इस दौरान बस में कई सवारियां थी. अचानक बस का पिछला हिस्सा सड़क पर बैठने से आई आवाज से लोग डर कर सीट पर खड़े हो गए. गनीमत रही कि किसी भी व्यक्ति को कोई चोट नहीं आई.

HRTC bus tires opened on shimla karsog road
शिमला-करसोग सड़क पर HRTC की चलती बस के खुल गए टायर

परलोग से करसोग जा रही बस एचपी 03 6217 के पिछला चक्का टूटने के कारण सड़क पर करीब एक घंटा वाहनों की आवाजाही ठप रही. दोनों ओर वाहनों की लाइन लगने के कारण यात्रियों को भी सुबह के समय ठंड में परेशानियों का सामना करना पड़ा. बस में चक्का चढ़ाए जाने के बाद ही सड़क वाहनों की आवाजाही के लिए खुल पाई.

HRTC bus tires opened on shimla karsog road
शिमला-करसोग सड़क पर HRTC की चलती बस के खुल गए टायर

ये भी पढ़ें- TGT सरप्लस शिक्षकों पर लागू होंगे पीटीआर नियम, स्कूलों में छात्रों की संख्या के आधार पर दी जाएगी नियुक्ति

Intro:शिमला-करसोग सड़क में तरोर के समीप की है घटना, परलोग से करसोग जा रही थी बसBody:चलती बस के खुल गए टायर, एक घन्टे वाहनों की आवाजाही ठप

करसोग, फ़ोटो सहित
शिमला-करसोग सड़क पर एक बड़ा हादसा होने से टल गया। रविवार को तरोर के समीप चलती बस के अचानक पिछले तो टायर खुल गए और बस पिछला हिस्सा धड़ाम करके नीचे बैठ गया। इस दौरान बस में कई सवारियां थी। अचानक बस का पिछला हिस्सा सड़क पर बैठने से आई आवाज से लोग डर कर सीट पर खड़े हो गए। राहत की बात ये है कि इस दौरान किसी भी व्यक्ति को कोई चोट नहीं आई। परलोग से करसोग जा रही बस एचपी 03 6217 के पिछला चक्का टूटने के कारण सड़क पर करीब एक घण्टा वाहनों की आवाजाही ठप रही। दोनों और वाहनों की लाइन लगने के कारण यात्रियों को भी सुबह के समय ठंड में परेशानियों का सामना करना पड़ा। बस में चक्का चढ़ाए जाने के बाद ही सड़क वाहनों की आवाजाही के लिए खुल पाई। इस दौरान शिमला के करसोग को आने और जाने वाली बसें लेट भी हुई। मनोज कुमार का कहना है कि बीच सड़क में टायर खुलने के बाद खड़ी हुई बस के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

Conclusion:मनोज कुमार का कहना है कि बीच सड़क में टायर खुलने के बाद खड़ी हुई बस के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.