ETV Bharat / state

HAS Exam 2023: मंडी में 8 सेंटरों पर होगा एचएएस एग्जाम, जुलूस-नारेबाजी पर पाबंदी, भारी पुलिस बल तैनात - एचएएस एग्जाम

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग शिमला की HAS एग्जाम के लिए मंडी में 8 एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं. इन एग्जाम सेंटर में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. सेंटर के आसपास भारी पुलिस बल तैनात होगा और जुलूस, धरना प्रदर्शन पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा. (HPPSC HAS Exam 2023)

HAS Exam 2023
एचएएस एग्जाम 2023
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 1, 2023, 8:37 AM IST

मंडी: हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) शिमला की 1 अक्टूबर 2023 यानी आज होने जा रही हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा (HAS) की प्रारम्भिक परीक्षा के लिए मंडी जिले में 8 एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं. परीक्षा को शांतिपूर्ण व सुचारू रूप से पूरा करवाने के लिए रविवार को संबंधित एग्जाम सेंटर के आसपास विशेष व्यवस्था लागू रहेगी.

इन कार्यक्रमों पर रहेगी पाबंदी: इसे लेकर जिलाधीश मंडी अरिंदम चौधरी ने शनिवार को धारा-144 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए आदेश जारी किया है. जारी आदेश के अनुसार आज संबंधित एग्जाम सेंटर के आसपास सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक किसी भी सामाजिक, सांस्कृतिक व राजनीतिक कार्यक्रम, जुलूस, रैलियों, नारेबाजी, धरना-प्रदर्शन करने पर सख्त पाबंदी रहेगी.

एग्जाम सेंटर के पास भारी पुलिस बल की तैनाती: वहीं, एग्जाम के दिन सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक संबंधित परीक्षा स्थलों के आसपास लाउड स्पीकरों का उपयोग भी प्रतिबंधित रहेगा. एग्जाम के दिन एग्जाम सेंटर में और आसपास किसी प्रकार के हथियार, लाठियां, गोला बारूद, तलवार इत्यादि घातक हथियार लेकर चलने की पूरी तरह से मनाही है. डीसी मंडी अरिंदम चौधरी ने आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए पुलिस प्रशासन को एग्जाम सेंटर पर व आसपास के क्षेत्र में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनाती के निर्देश दिए हैं.

मंडी में एग्जाम सेंटर: मंडी जिले में एचएएस की प्रारम्भिक परीक्षा के लिए गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज मंडी, आईटीआई मंडी, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल मंडी, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी गर्ल स्कूल मंडी, डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल मंडी, डीआईईटी (जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान) मंडी, सरस्वती विद्या मंदिर (SVM) मंडी और विजय मेमोरियल कॉलेज ऑफ एजुकेशन बड़सू में एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं.

ये भी पढे़ं: Himachal Pradesh Rajya Chayan Aayog गठन की अधिसूचना जारी, हमीरपुर में होगा आयोग का मुख्यालय

मंडी: हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) शिमला की 1 अक्टूबर 2023 यानी आज होने जा रही हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा (HAS) की प्रारम्भिक परीक्षा के लिए मंडी जिले में 8 एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं. परीक्षा को शांतिपूर्ण व सुचारू रूप से पूरा करवाने के लिए रविवार को संबंधित एग्जाम सेंटर के आसपास विशेष व्यवस्था लागू रहेगी.

इन कार्यक्रमों पर रहेगी पाबंदी: इसे लेकर जिलाधीश मंडी अरिंदम चौधरी ने शनिवार को धारा-144 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए आदेश जारी किया है. जारी आदेश के अनुसार आज संबंधित एग्जाम सेंटर के आसपास सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक किसी भी सामाजिक, सांस्कृतिक व राजनीतिक कार्यक्रम, जुलूस, रैलियों, नारेबाजी, धरना-प्रदर्शन करने पर सख्त पाबंदी रहेगी.

एग्जाम सेंटर के पास भारी पुलिस बल की तैनाती: वहीं, एग्जाम के दिन सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक संबंधित परीक्षा स्थलों के आसपास लाउड स्पीकरों का उपयोग भी प्रतिबंधित रहेगा. एग्जाम के दिन एग्जाम सेंटर में और आसपास किसी प्रकार के हथियार, लाठियां, गोला बारूद, तलवार इत्यादि घातक हथियार लेकर चलने की पूरी तरह से मनाही है. डीसी मंडी अरिंदम चौधरी ने आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए पुलिस प्रशासन को एग्जाम सेंटर पर व आसपास के क्षेत्र में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनाती के निर्देश दिए हैं.

मंडी में एग्जाम सेंटर: मंडी जिले में एचएएस की प्रारम्भिक परीक्षा के लिए गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज मंडी, आईटीआई मंडी, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल मंडी, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी गर्ल स्कूल मंडी, डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल मंडी, डीआईईटी (जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान) मंडी, सरस्वती विद्या मंदिर (SVM) मंडी और विजय मेमोरियल कॉलेज ऑफ एजुकेशन बड़सू में एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं.

ये भी पढे़ं: Himachal Pradesh Rajya Chayan Aayog गठन की अधिसूचना जारी, हमीरपुर में होगा आयोग का मुख्यालय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.