मंडी: शहर के थनेहड़ा वार्ड में वीरवार शाम को आगजनी की घटना सामने आई है. आगजनी की इस घटना में काफी नुकसान हो गया. गनीमत रही कि फायर ब्रिगेड की टीम समय रहते हैं मौके पर पहुंच गई नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था. बताया जा रहा है कि गैस सिलेंडर में आग लगने के बाद यह हादसा हुआ.
दो कमरों में आग लगी: मिली जानकारी के अनुसार मंडी नगर निगम के थनेहड़ा वार्ड के टाररना मोहल्ला में वीरवार रात करीब 7 बजे पदम देव ठाकुर के चार मंजिला मकान में बने दो कमरों में आग लग गई. इस चार मंजिला मकान में 14 कमरे थे और लगभग सभी कमरों में किराएदार रहते हैं. जिन दो कमरों में आग लगी थी उनमें भी किराएदार ही रहते हैंय साथ के कमरों में रह रहे लोगों को जैसे ही घटना का पता चला तो उन्होंने तुरंत फायर ब्रिगेड की टीम को फोन किया और स्वयं ही आग बुझाने में जुट गए.
एक सिलेंडर ने पकड़ ली थी आग: सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. बताया जा रहा है कि जिन कमरों में आग लगी थी वहां पर दो गैस सिलेंडर भी रखे गए थे, जिनमें से एक सिलेंडर ने आग पकड़ ली थी, जिसे फायर ब्रिगेड की टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए सुरक्षित बाहर निकाला. आग लगे गैस सिलेंडर को बाहर निकाला जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था. लीडिंग फायरमैन हंसराज शर्मा ने बताया कि आगजनी की इस घटना में काफी नुकसान हुआ होगा.
आग लगने की यह रही चर्चा: वहीं, घटनास्थल पर इस बात की चर्चा हो रही थी कि कमरे में रहे रह रहे युवक ने खुद आग लगाई है, जिसके दिमागी हालत ठीक नहीं है. युवक अपने माता -पिता के साथ यहां पर रहता है. बताया जा रहा है कि युवक के माता-पिता लेबर का काम करते हैं और वे फिलहाल शहर से बाहर हैं. वहीं, पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. एएसपी मंडी सागर चंद्र ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि युवक को हिरासत में लिया गया है और आगामी पूछताछ जारी है.
ये भी पढ़ें : मंडी में प्रोफेसर कॉलोनी के सेट में लगी आग, लाखों का नुकसान