मंडी: जिला मंडी के गोहर उपमंडल की किलिंग ग्राम पंचायत के धनियुत गांव में सोमवार देर रात आग लगने से एक मकान जल कर राख हो गया. इससे लगभग 2 लाख रूपये का नुकसान हुआ है. गनीमत रही कि मकान में मौजूद लोगों को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.
जानकारी के अनुसार सोमवार रात रमेश कुमार निवासी धनियुत गांव के सलेटनुमा कच्चे मकान में आग लग गई. मकान में आग लगने के समय परिवार के सदस्य मकान में सो रहे थे. स्थानीय लोगों ने घर में आग लगने पर पूरे परिवार को घर से बाहर निकाला और आग पर काबू करने की कोशिश की, लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक मकान जलकर राख हो गया था.
वहीं, घटना की सूचना स्थानीय पंचायत उप्रधान कृष्ण लाल और पटवारी हलका बाढु ज्योति चौहान को सूचना दी गई. पटवारी हलका ज्योति चौहान ने नुकसान का जायजा लिया और पीड़ित परिवार को फौरी राहत के तौर पर 5 हजार रुपए की राशि दी गई. बता दें कि पीड़ित परिवार बीपीएल से सबंध रखता है.
वहीं, नाचन के कांग्रेस नेता व समाजसेवी ब्रह्मदास चौहान ने मंगलवार को मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया और पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया. ब्रह्मदास चौहान ने कहा कि आग लगने से परिवार तो पूरी तरह सुरक्षित है, लेकिन आग लगने से 2 लाख का नुकसान हुआ है. ब्रह्मदास चौहान ने सरकार और प्रशासन से पीड़ित परिवार के लिए मदद की गुहार लगाई है.
ये भी पढ़ें: आय दोगुना करने के लिए धनवर्षा, सरकार ने किसानों को अनुदान के लिए बांटे 48 लाख