ETV Bharat / state

आश्रय शर्मा का हॉट एयर बैलून फोड़ने पर भड़की कांग्रेस, BJP पर साजिश का लगाया आरोप - कांग्रेस नेता

करसोग में आश्रय शर्मा के प्रचार के लिए लगाए गया हॉट एयर बैलून फाड़ा गया है. मामले में कांग्रेस ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर सोची समझी साजिश के तहत हॉट एयर बैलून फाड़ने का आरोप लगाया.

आश्रय शर्मा के प्रचार के लिए लगाया गया हॉट एयर बैलून
author img

By

Published : May 7, 2019, 2:10 AM IST

Updated : May 7, 2019, 6:29 AM IST

मंडी: करसोग में आश्रय शर्मा के प्रचार के लिए लगाए गए हॉट एयर बैलून फाड़े जाने पर विवाद शुरू हो गया है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि सीएम की करसोग में चुनावी जनसभा से ठीक पहले भाजपा के कार्यकर्ताओं ने ये काम किया है.

कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओं ने सोची समझी साजिश के तहत 15 मिनट पहले हॉट एयर बैलून फाड़ा है. करसोग कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता ठाकुर सेन मेहता और उत्तम चंद चौहान ने कहा कि हार के डर से भाजपा अब ओछी हरकत करने पर भी उतर आई है. इससे स्पष्ट होता है कि हार की बौखलाहट में ये शर्मनाक हरकत की गई है. ऐसी ओछी हरकत का कांग्रेस पार्टी करारा जवाब देगी.

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि आश्रय शर्मा को मिल रहे भारी जन समर्थन को भाजपा के लोग पचा नहीं पा रहे हैं. करसोग में कांग्रेस प्रत्याशी की स्थिति काफी मजबूत है और इस बार लोकसभा चुनाव में पार्टी की भारी बहुमत के साथ जीत तय लग रही है. कांग्रेस पार्टी के जगह-जगह पर झंडों को भी शरारती तत्वों ने उखाड़ा है. कांग्रेस ने करसोग कांग्रेस कमेटी की चुनाव आयोग से मामले में जांच की अपील की है.

मंडी: करसोग में आश्रय शर्मा के प्रचार के लिए लगाए गए हॉट एयर बैलून फाड़े जाने पर विवाद शुरू हो गया है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि सीएम की करसोग में चुनावी जनसभा से ठीक पहले भाजपा के कार्यकर्ताओं ने ये काम किया है.

कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओं ने सोची समझी साजिश के तहत 15 मिनट पहले हॉट एयर बैलून फाड़ा है. करसोग कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता ठाकुर सेन मेहता और उत्तम चंद चौहान ने कहा कि हार के डर से भाजपा अब ओछी हरकत करने पर भी उतर आई है. इससे स्पष्ट होता है कि हार की बौखलाहट में ये शर्मनाक हरकत की गई है. ऐसी ओछी हरकत का कांग्रेस पार्टी करारा जवाब देगी.

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि आश्रय शर्मा को मिल रहे भारी जन समर्थन को भाजपा के लोग पचा नहीं पा रहे हैं. करसोग में कांग्रेस प्रत्याशी की स्थिति काफी मजबूत है और इस बार लोकसभा चुनाव में पार्टी की भारी बहुमत के साथ जीत तय लग रही है. कांग्रेस पार्टी के जगह-जगह पर झंडों को भी शरारती तत्वों ने उखाड़ा है. कांग्रेस ने करसोग कांग्रेस कमेटी की चुनाव आयोग से मामले में जांच की अपील की है.

ये भी पढ़ें - वीरभद्र को सिर-आंखों पर बिठा आश्रय का जयराम पर तंज, जिन्होंने दिया 'नाम' उन्हें ही सीएम कर रहे दरकिनार

ये भी पढ़ें - आश्रय पर रामस्वरूप शर्मा का तंज, परिवार से पूछे विकास का हिसाब


---------- Forwarded message ---------
From:rashmi raj <rashmiraj.51009@gmail.com>
Date: Mon, May 6, 2019, 9:40 PM
Subject: News karsog 6 may
To: <rajneeshkumar@etvbharat.com>


करसोग में आश्रय शर्मा का हॉट एयर बैलून फाड़ने पर भड़की कांग्रेस
कांग्रेस का आरोप मुख्यमंत्री की जनसभा से 15 मिनट पहले फाड़ा बैलून
करसोग में आश्रय शर्मा के प्रचार के लिए लगाए गए हॉट एयर  बैलून फाड़े जाने ने राजनीति रंग ले लिया है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है मुख्यमंत्री की करसोग में चुनावी जनसभा से ठीक पहले भाजपा के कार्यकर्ताओं ने 
सोची समझी साजिश के तहत 15 मिनट पहले हॉट एयर बैलून फाड़ा है। करसोग कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता ठाकुर सेन मेहता व उत्तम चंद चौहान ने कहा कि हार के डर से भाजपा अब ओछी हरकत करने पर भी उतर आई है। इससे स्पष्ट होता है कि हार की बौखलाहट में यह शर्मनाक हरकत की गईं  हैं। ऐसी ओछी हरकत का कांग्रेस पार्टी करारा जवाब देगी। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि आश्रय शर्मा को मिल रहे भारी जन समर्थन को भाजपा के लोग पचा नहीं पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि करसोग में कांग्रेस प्रत्याशी की स्थिति काफी मजबूत है और इस बार लोकसभा चुनाव में पार्टी की भारी बहुमत के साथ जीत तय लग रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के  जगह-जगह पर झंडों को भी शरारती तत्वों ने उखाड़ा है। इसलिए कांग्रेस  ऐसे में करसोग कांग्रेस कमेटी की चुनाव आयोग से अपील है कि मामले की जांच की जाए।
Last Updated : May 7, 2019, 6:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.