मंडी: हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी को बेहतरीन काम के लिए एक बार फिर से राष्ट्रीय स्तर पर सराहना मिली है. इस बार जिला के बाल विकास परियोजना एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को पोषण अभियान के तहत उत्कृष्ट कार्य करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार से नवाजा गया है. हिमाचल ने तीन राष्ट्रीय पुरस्कार जीते हैं.
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने शुक्रवार को दिल्ली में हुए एक कार्यक्रम में क्षेत्रीय क्रियाकलापों की श्रेणी में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए बाल विकास परियोजना गोपालपुर के खुडला के आंगनबाड़ी केन्द्र और आशा कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया.
डीसी ऋग्वेद ठाकुर ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्र फतोह-1 की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मीरा देवी, आंगनबाड़ी सहायिका सिमरी देवी, आशा कार्यकर्ता गायत्री देवी, स्वास्थ्य कार्यकर्ता लीला धीमान एवं महिला पर्यवेक्षक सुमन कुमारी को पोषण अभियान के तहत बेहतरीन कार्य के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया है.
उन्होंने सम्मान पाने वाली कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि उनका काम अन्यों के लिए प्रेरणादायी होगा. बाल विकास परियोजना और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने क्षेत्रीय स्तर पर बेहतर तालमेल के साथ काम किया और पोषण अभियान को सफल बनाया.
डीसी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्र फतोह की कार्यकर्ताओं ने आशा वर्कर्ज के साथ मिलकर इस वर्ष फरवरी से जून माह तक पांच महीने की अवधि में पोषण अभियान के तहत क्षेत्र में सराहनीय काम किया है.
इन गतिविधयों से मिली सफलता
महिला एवं बाल विकास विभाग मंडी के जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरेंद्र तेगटा ने बताया कि आंगनबाडी केन्द्र फतोह में प्रत्येक महीने की 15 और 24 तारीख को समुदाय आधारित कार्यक्रम किए जाते हैं, जिसमें अन्नप्राशन, गोदभराई, सुपोषण दिवस जैसी गतिविधियां आयोजित की जाती हैं. इन गतिविधियों में सुरक्षित गर्भावस्था के लिए पौष्टिकता पर गर्भवती महिला एवं उसके परिवार के प्रमुख सदस्यों को सलाह दी जाती है.