करसोग: हिमाचल प्रदेश भर में डिपुओं के माध्यम से मिलने वाली दाल की किस्म में बदलाव हुआ है. उचित मूल्यों की दुकानों में अब उपभोक्ताओं को मूंग दाल की जगह चना दाल मिलेगा. ऐसे में 19 लाख से अधिक राशन कार्ड धारकों को अगले महीने 2 किलो दाल चना दिया जाएगा. उड़द और मलका की दालों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. वहीं, सरकार ने दाल मूंग की आसमान छूती कीमत को देखते हुए दाल चना देने का निर्णय लिया है. ताकि उपभोक्ताओं को महंगाई की मार न झेलनी पड़े. सरकार ने इस बारे में जरूरी दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं. ये आदेश आगामी निर्णय तक लागू रहेंगे.
डिपुओं में इस भाव मिलेगी दाल चना: हिमाचल प्रदेश में 4500 से अधिक डिपुओं में दिसंबर महीने में राशन कार्ड धारकों को दो किलो दाल चना दी जाएगी. उचित मूल्यों की दुकानों में एनएफएसए के तहत परिवारों को दाल चना 38 रुपए किलो मिलेगी. एपीएल परिवारों को एक किलो दाल चना के लिए 48 रुपए चुकाने होंगे. वहीं, टैक्स पेयर को दाल चना 56 रुपए प्रति किलो दी जाएगी. इसी तरह से एनएसएस के अंतर्गत परिवारों को उड़द की दाल 63 रुपए किलो, मलका की दाल भी 63 रुपए किलो के रेट पर उपलब्ध होगी. एपीएल परिवारों को उड़द की दाल 73 रुपए और मलका की दाल भी 73 रुपए किलो मिलेगी. टैक्स पेयर को उड़द की दाल 98 रुपए और मलका की दाल 97 रुपए की दी जाएगी. उड़द और मलका में से उपभोक्ता अपनी पसंद की कोई भी एक दाल खरीद सकते हैं.
प्रदेश में 19 लाख से अधिक कार्ड धारक: हिमाचल प्रदेश में राशन कार्ड धारकों की संख्या 19,79,780 हैं. इसमें 11,52,003 गरीबी रेखा से ऊपर हैं. गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों की संख्या 2,82,369 है. पीएच कार्ड धारकों की संख्या 3,06,168 है. अंत्योदय अन्न योजना के तहत कार्ड धारकों की संख्या 1,66,774 है. वहीं प्रदेश में 72,445 परिवार टैक्स पेयर हैं. प्रदेश में सबसे अधिक राशन कार्ड धारक कांगड़ा जिला में 4,74,325 हैं. वहीं, सबसे कम राशन कार्ड धारकों की संख्या जिला लाहौल स्पीति में 8,340 है.
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवम उपभोक्ता मामले विभाग के निदेशक राम कुमार गौतम का कहना है कि दिसंबर में उपभोक्ताओं को दो किलो दाल चना दी जाएगी. इसके अतिरिक्त दालों किस्म में कोई बदलाव नहीं हुआ हैं. इस बारे में सरकार की तरफ से जरूरी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में चाय उत्पादन बढ़ाने पर जोर, पहली बार टी प्लकिंग और प्रूनिंग की मशीनों पर मिलेगी सब्सिडी