ETV Bharat / state

मंडी में 66.85 प्रतिशत वोटिंग, CM जयराम के बाद कौल सिंह और अनिल शर्मा ने भी डाला वोट - ईटीवी भारत

हिमाचल प्रदेश में 68 सीटों के लिए मतदान जारी है. मंडी जिले की 10 विधानसभा सीटों पर भी मतदाता प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद कर रहे हैं. मंडी की 10 सीटों पर कैसा मतदान चल रहा है. मंडी के वोटिंग परसेंटेज अपडेट के लिए पढ़ें ये खबर...(Himachal assembly election 2022)

himachal assembly election 2022
himachal assembly election 2022
author img

By

Published : Nov 12, 2022, 8:03 AM IST

Updated : Nov 12, 2022, 7:47 PM IST

मंडी: हिमाचल प्रदेश में 68 सीटों के लिए वोटिंग जारी है. वहीं, मंडी जिले की 10 विधानसभा सीटों पर भी मतदान चल रहा है. जिले में 7 बजे तक 66.85 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी मतदान कर दिया है. मतदान से पहले उन्होंने अपनी कुलदेवी शिकारी जोगनी का आशीर्वाद लिया. जिसके बाद उन्होंने अहोंण पोलिंग बूथ पर जाकर मतदान किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से बढ़-चढ़ कर मतदान करने की अपील की. बीती रात उन्होंने कुल देववा मतलोड़ा के दर्शन भी किए थे.

वहीं, सीएम जयराम के बाद द्रंग विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने भी अपने परिवार सहित छिपणू पोलिंग स्टेशन में मतदान किया. इस मौके पर कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में रिवाज नहीं ताज बदलने जा रहा है और कांग्रेस एक बार फिर सत्ता में वापसी करने जा रही है. इसके अलावा मंडी सदर सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल शर्मा ने भी वार्ड नंबर 11 टाउन हॉल सम्खेतर बूथ पर परिवार सहित मतदान किया.

CM जयराम ठाकुर ने किया मतदान.

मंडी की 10 विधानसभा सीटें: मंडी जिले के अंतर्गत मंडी सदर, जोगिंदर नगर, द्रंग विधानसभा सीट, करसोग (सु.),सरकाघाट, धर्मपुर, सुंदरनगर ,सराज, बल्ह और नाचन विधानसभा सीटें आती हैं.मंडी के 10 विधानसभा क्षेत्रों में 8,58,646 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. प्राप्त आंकड़ों के अनुसार मंडी जिले में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों से अधिक है. जिले में 4,24,567 महिला और 4,22,215 पुरुष मतदाता हैं.

1. मंडी सदर में 74 प्रतिशत मतदान: मंडी सदर विधानसभा सीट हिमाचल प्रदेश की महत्वपूर्ण सीटों में से एक है. इस सीट पर भी मतदान जारी है. 7 बजे तक यहां 74 प्रतिशत मतदान हुआ है. इस बार इस सीट से 9 प्रत्याशी मैदान में हैं. चंपा ठाकुर(INC), अनिल शर्मा(BJP), श्याम लाल (AAP) , संजय कुमार (RDP), चेत राम(BSP), प्रवीण कुमार, मेजर खेम सिंह ठाकुर, राजीव कुमार और लक्ष्मेन्द्र सिंह आजाद प्रत्याशी के तौर पर मैदान में हैं.

भाजपा नेता अनील शर्मा ने भी डाला वोट.

चंपा ठाकुर और अनिल शर्मा के बीच मुकाबला: वर्ष 2003 में सक्रिय राजनीति से संन्यास लेते हुए पंडित सुखराम ने यह विरासत अपने पुत्र अनिल शर्मा को सौंपी. अनिल शर्मा सदर से मौजूदा विधायक हैं, उन्होंने वर्ष 2017 में कांग्रेस छोड़ भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया था. 2017 के विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की थी. पंडित सुखराम के पुत्र अनिल शर्मा ने ही भाजपा की झोली में यह सीट डाली. पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के दिग्गज नेता कौल सिंह ठाकुर की बेटी चंपा ठाकुर की किस्मत का फैसला मतदाता ईवीएम में कैद कर रहे हैं. चंपा ठाकुर हिमाचल प्रदेश के बड़े राजनीतिक चेहरों में से एक हैं. वह चार बार लगातार जिला परिषद का चुनाव जीत चुकी हैं.

2. सुंदरनगर 74 प्रतिशत मतदान: सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र में 7 बजे तक 74 प्रतिशत मतदान हुआ है. यहां से कुल 9 उम्मीदवार मैदान में हैं. सोहन लाल (कांग्रेस), राकेश कुमार (भाजपा), नारायण सिंह (बसपा), रण विजय सिंह (आरडीपी), पूजा वर्मा (आप) अभिषेक ठाकुर, हेत राम, टेक चंद, ठाकुर सिंह (निर्दलीय उम्मीदवार) के तौर पर चुनावी मैदान में हैं. इस सीट पर लंबे समय तक भारतीय जनता पार्टी पार्टी ने राज किया है. यहां 2017 में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राकेश जंवाल ने जीत दर्ज की थी.

सोहन लाल और राकेश कुमार के बीच जंग: यहां पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से राकेश जम्वाल चुनावी मैदान में होंगे. वहीं, दूसरी ओर सोहन लाल ठाकुर कांग्रेस की ओर से चुनाव लड़ेंगे. वहीं, तीसरे व निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में रूप सिंह ठाकुर के पुत्र अभिषेक ठाकुर यहां से चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं. इन चुनावों में अब इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला होने के आसार है.

3. द्रंग में 66 प्रतिशत मतदान: इस सीट पर 7 बजे तक 66 प्रतिशत मतदान हुआ है. यहां से कुल 3 प्रत्याशी मैदान में हैं. कौल सिंह (कांग्रेस), पूर्ण चंद (भाजपा), रमेश कुमार (बसपा) से उम्मीदवार हैं. दंग्र विधानसभा सीट पर ज्यादातर कांग्रेस का ही राज रहा है. भाजपा को यहां से मात्र दो बार ही जनता का आशीर्वाद मिला है.

कांग्रेस नेता कौल सिंह ने भी डाला वोट.

कौल सिंह और पूर्ण चंद आमने सामने: वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने यहां से 8 बार चुनाव जीता है. वर्ष 2017 में यहां से बीजेपी उम्मीदवार जवाहर ठाकुर ने जीत दर्ज की थी. जवाहर ठाकुर ने कांग्रेस प्रत्याशी कौल सिंह ठाकुर को 6,541 मतों से हराया था. पिछले विधानसभा चुनावों में जवाहर ठाकुर को 31392 व कौल सिंह ठाकुर को 24851 मत मिले थे. द्रंग विधानसभा सीट पर अधिकतर कौल सिंह ठाकुर का ही दबदबा रहा है.

4. बल्ह(SC) में 60 प्रतिशत मतदान: बल्ह एससी सीट पर 7 बजे तक 60 प्रतिशत मतदान हुआ है. यहां से कुल 5 प्रत्याशी मैदान में हैं. प्रकाश चौधरी (कांग्रेस), इंदर सिंह (भाजपा), प्रेम कुमार (बसपा), तारा चंद (आप) और जीवन राम (आरडीपी) से किस्मत आजमा रहे हैं.

5. सराज में 74 प्रतिशत मतदान: इस सीट पर 7 बजे तक 74 प्रतिशत मतदान हुआ है. यहां से खुद सीएम चुनाव लड़ रहे हैं, इसलिए यह सीट हॉट केक बना हुआ है. कुल 6 उम्मीदवार मैदान में है. चेत राम (कांग्रेस), जय राम ठाकुर (भाजपा), महेंद्र सिंह ( सीपीआई (एम) ), इंदिरा देवी (बसपा), गीता नंद (आप) और नरेंद्र कुमार (निर्दलीय) के नाम शामिल हैं.

दांव पर सीएम जयराम की प्रतिष्ठा: जयराम ठाकुर के खिलाफ चेतराम ठाकुर चुनाव लड़ते आए हैं. चेतराम ठाकुर तीन चुनाव हार चुके हैं. वे वीरभद्र सिंह के खास समर्थक रहे हैं. इस बार सराज से विजयपाल सिंह और गौरजा ठाकुर के नाम की चर्चा है. चेतराम ठाकुर के चुनाव हारने के बाद कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह उन्हें कोई न कोई पद सौंपते रहे हैं.

करसोग में वोटिंग के लिए महिलाओं में दिखा उत्साह.
करसोग में वोटिंग के लिए महिलाओं में दिखा उत्साह.

6. नाचन(SC) में 69 प्रतिशत मतदान: इस सीट पर 7 बजे तक 69 प्रतिशत मतदान हुआ है. नाचन सुरक्षित सीट से 7 प्रत्याशी मैदान में हैं. नरेश कुमार (कांग्रेस), विनोद कुमार (भाजपा), नंद लाल (बसपा), जबना कुमारी (आप), ज्ञान चंद, जसवीर सिंह, सौनू राम (निर्दलीय उम्मीदवार) हैं. नाचन विधानसभा में पिछले 15 वर्षों से भाजपा का ही राज रहा है. पिछले तीन चुनावों से कांग्रेस को यहां पर हार का ही मुंह देखना पड़ा है.

बीजेपी का रहा है दबदबा: 2017 में हुए चुनावों की बात की जाए तो नाचन में कुल 61.85% वोट पड़े यहां से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विनोद कुमार ने कांग्रेस के प्रत्याशी लाल सिंह कौशल को 15,896 वोटों के माध्यम से हराया था. 2017 के चुनावों में नाचन से 3 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे. भाजपा प्रत्याशी विनोद कुमार को 2017 में 38,154 व कांग्रेस प्रत्याशी लाल सिंह कौशल को 22,258 बोर्ड पड़े थे. 1978 से 2017 तक हुए चुनावों की बात की जाए तो नाचन विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी का दबदबा रहा है.

7. सरकाघाट में 54.40 प्रतिशत मतदान: सरकाघाट विधासभा क्षेत्र में 7 बजे तक 54.40 मतदान हुआ है. यहां से कुल 6 प्रत्याशी मैदान में हैं. पवन कुमार (कांग्रेस), दलीप ठाकुर (भाजपा), धामेश्वर राम (आप), रमेश चंद (बसपा), कैलाश चंद (आरडीपी), मुनीश शर्मा (निर्दलीय).

8. धर्मपुर में 64 प्रतिशत मतदान: धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में 7 बजे तक 64 प्रतिशत मतदान हुआ है. इस बार यहां से 5 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. कांग्रेस पार्टी से चंद्रशेखर, भाजपा से रजत ठाकुर, आम आदमी पार्टी से राकेश मंडोतरा, बहुजन समाज पार्टी से प्रकाश चंद और आजाद प्रत्याशी चंद्रशेखर चुनावी समर में हैं.

महेंद्र सिंह और चंद्रशेखर के बीच मुकाबला: वामपंथ से कांग्रेस विचारधारा में आए चंद्रशेखर चुनावी रण में अपने प्रतिद्वंदी महेंद्र सिंह को कड़ी टक्कर देते आए हैं लेकिन वह भी जीत के तिलिस्म को तोड़ नहीं पाए हैं. कभी निर्दलीय चुनावी रण में ताल ठोकने वाले महेंद्र सिंह चार बार पार्टी बदल कर जीत दर्ज करते आए हैं. कहने को तो यहां पर दोनों ही पार्टियों में एक से बढ़कर एक उम्मीदवार हैं लेकिन महेंद्र सिंह के वोट समीकरण के आगे कोई भी टिक नहीं पाया है.

9 करसोग(SC) में 67.57 प्रतिशत मतदान: करसोग एससी सीट पर 7 बजे तक 67.57 प्रतिशत मतदान हुआ है. यहां से कुल 6 उम्मीदवारों ने ताल ठोकी है. महेश राज (कांग्रेस), दीप राज (भाजपा), किशोरी लाल ( सीपीआई (एम), चमन लाल (बसपा), भगवंत सिंह (आप) और घनश्याम (निर्दलीय) के नाम शामिल हैं.

करसोग में पूर्व मंत्री मनसा राम ने किया मतदान.

करसोग में 1993 से 2017 तक का कांग्रेस का दबदबा: हिमाचल में करसोग 26वां (आरक्षित) विधानसभा क्षेत्र है. चार जिला परिषद वार्ड वाले इस सीट पर वर्ष 1993 से वर्ष 2017 तक विधानसभा चुनाव परिणाम में कांग्रेस का दबदबा रहा है. यहां छह विधानसभा चुनाव में 3 बार कांग्रेस, एक बार हिमाचल विकास कांग्रेस, एक बार निर्दलीय और एक बार भाजपा ने जीत हासिल की है.

HRTC चालक ने बस रोक कर किया मतदान: मंडी जिले की करसोग विधानसभा सीट पर HRTC बस के एक चालक ने बस रोक कर मतदान किया. चालक प्रेस सिंह ने बगशाड पोलिंग स्टेशन पर अपने मत का प्रयोग किया. चालक प्रेस सिंह ने बताया कि आज भी उनकी ड्यूटी थी, लेकिन उन्हें मतदान भी करना था. जिसके लिए उन्होंने बस रोक कर अपना मतदान किया. उन्होंने लोगों से भी बढ़-चढ़ कर मतदान प्रक्रिया में भाग लेने की अपील की.

करसोग में HRTC चालक ने बस रोक कर मतदान किया.

10. जोगिंदर नगर में 66 प्रतिशत मतदान: इस सीट पर 7 बजे तक 66 प्रतिशत मतदान हुआ है. यहां से कुल 11 उम्मीदवार हैं. उनके नाम इस प्रकार से हैं ठाकुर सुरेंद्र पाल (कांग्रेस), प्रकाश राणा (भाजपा), कुशल भारद्वाज (सीपीआई-एम-एल), नरेंद्र कुमार (बसपा), रवींद्र पाल सिंह (आप), कमल कांत (आरडीपी), मेहर चंद (राष्ट्रीय लोक नीति पार्टी), संजीव भंडारी, डॉ. सुरेंद्र सिंह ठाकुर, कुलभूषण, बाबा लाल गिरि (निर्दलीय उम्मीदवार).

जोगिंदर नगर विधानसभा सीट पर मुकाबला दिलचस्प: वर्ष 2017 के विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के 9 विधायक जीते थे. जोगिंदर नगर इकलौता ऐसा विधानसभा क्षेत्र था, जहां से स्वतंत्र उम्मीदवार ने अपनी जीत दर्ज की थी. जोगिंदर नगर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर प्रकाश राणा ने भाजपा प्रत्याशी गुलाब सिंह ठाकुर को भारी मतों से हराया था. करीब 4 माह पूर्व जोगिंदर नगर हलके के विधायक प्रकाश राणा बीजेपी में शामिल हो गए हैं. वहीं, दूसरी ओर प्रकाश राणा की एंट्री से जोगिंदर नगर भाजपा में नए समीकरण उभर कर आए हैं. प्रकाश राणा ने वर्ष 2017 में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में राणा ने भाजपा प्रत्याशी गुलाब सिंह ठाकुर को 6635 मतों से हराकर, बड़ा सियासी उलट फेर किया था.

ये भी पढ़ें: ऐसा हौसला और कहां..जान जोखिम में डालकर बूथों पर पहुंचे मतदान कर्मी, बर्फ के ढेर भी नहीं रोक सके कदम

मंडी: हिमाचल प्रदेश में 68 सीटों के लिए वोटिंग जारी है. वहीं, मंडी जिले की 10 विधानसभा सीटों पर भी मतदान चल रहा है. जिले में 7 बजे तक 66.85 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी मतदान कर दिया है. मतदान से पहले उन्होंने अपनी कुलदेवी शिकारी जोगनी का आशीर्वाद लिया. जिसके बाद उन्होंने अहोंण पोलिंग बूथ पर जाकर मतदान किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से बढ़-चढ़ कर मतदान करने की अपील की. बीती रात उन्होंने कुल देववा मतलोड़ा के दर्शन भी किए थे.

वहीं, सीएम जयराम के बाद द्रंग विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने भी अपने परिवार सहित छिपणू पोलिंग स्टेशन में मतदान किया. इस मौके पर कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में रिवाज नहीं ताज बदलने जा रहा है और कांग्रेस एक बार फिर सत्ता में वापसी करने जा रही है. इसके अलावा मंडी सदर सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल शर्मा ने भी वार्ड नंबर 11 टाउन हॉल सम्खेतर बूथ पर परिवार सहित मतदान किया.

CM जयराम ठाकुर ने किया मतदान.

मंडी की 10 विधानसभा सीटें: मंडी जिले के अंतर्गत मंडी सदर, जोगिंदर नगर, द्रंग विधानसभा सीट, करसोग (सु.),सरकाघाट, धर्मपुर, सुंदरनगर ,सराज, बल्ह और नाचन विधानसभा सीटें आती हैं.मंडी के 10 विधानसभा क्षेत्रों में 8,58,646 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. प्राप्त आंकड़ों के अनुसार मंडी जिले में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों से अधिक है. जिले में 4,24,567 महिला और 4,22,215 पुरुष मतदाता हैं.

1. मंडी सदर में 74 प्रतिशत मतदान: मंडी सदर विधानसभा सीट हिमाचल प्रदेश की महत्वपूर्ण सीटों में से एक है. इस सीट पर भी मतदान जारी है. 7 बजे तक यहां 74 प्रतिशत मतदान हुआ है. इस बार इस सीट से 9 प्रत्याशी मैदान में हैं. चंपा ठाकुर(INC), अनिल शर्मा(BJP), श्याम लाल (AAP) , संजय कुमार (RDP), चेत राम(BSP), प्रवीण कुमार, मेजर खेम सिंह ठाकुर, राजीव कुमार और लक्ष्मेन्द्र सिंह आजाद प्रत्याशी के तौर पर मैदान में हैं.

भाजपा नेता अनील शर्मा ने भी डाला वोट.

चंपा ठाकुर और अनिल शर्मा के बीच मुकाबला: वर्ष 2003 में सक्रिय राजनीति से संन्यास लेते हुए पंडित सुखराम ने यह विरासत अपने पुत्र अनिल शर्मा को सौंपी. अनिल शर्मा सदर से मौजूदा विधायक हैं, उन्होंने वर्ष 2017 में कांग्रेस छोड़ भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया था. 2017 के विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की थी. पंडित सुखराम के पुत्र अनिल शर्मा ने ही भाजपा की झोली में यह सीट डाली. पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के दिग्गज नेता कौल सिंह ठाकुर की बेटी चंपा ठाकुर की किस्मत का फैसला मतदाता ईवीएम में कैद कर रहे हैं. चंपा ठाकुर हिमाचल प्रदेश के बड़े राजनीतिक चेहरों में से एक हैं. वह चार बार लगातार जिला परिषद का चुनाव जीत चुकी हैं.

2. सुंदरनगर 74 प्रतिशत मतदान: सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र में 7 बजे तक 74 प्रतिशत मतदान हुआ है. यहां से कुल 9 उम्मीदवार मैदान में हैं. सोहन लाल (कांग्रेस), राकेश कुमार (भाजपा), नारायण सिंह (बसपा), रण विजय सिंह (आरडीपी), पूजा वर्मा (आप) अभिषेक ठाकुर, हेत राम, टेक चंद, ठाकुर सिंह (निर्दलीय उम्मीदवार) के तौर पर चुनावी मैदान में हैं. इस सीट पर लंबे समय तक भारतीय जनता पार्टी पार्टी ने राज किया है. यहां 2017 में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राकेश जंवाल ने जीत दर्ज की थी.

सोहन लाल और राकेश कुमार के बीच जंग: यहां पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से राकेश जम्वाल चुनावी मैदान में होंगे. वहीं, दूसरी ओर सोहन लाल ठाकुर कांग्रेस की ओर से चुनाव लड़ेंगे. वहीं, तीसरे व निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में रूप सिंह ठाकुर के पुत्र अभिषेक ठाकुर यहां से चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं. इन चुनावों में अब इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला होने के आसार है.

3. द्रंग में 66 प्रतिशत मतदान: इस सीट पर 7 बजे तक 66 प्रतिशत मतदान हुआ है. यहां से कुल 3 प्रत्याशी मैदान में हैं. कौल सिंह (कांग्रेस), पूर्ण चंद (भाजपा), रमेश कुमार (बसपा) से उम्मीदवार हैं. दंग्र विधानसभा सीट पर ज्यादातर कांग्रेस का ही राज रहा है. भाजपा को यहां से मात्र दो बार ही जनता का आशीर्वाद मिला है.

कांग्रेस नेता कौल सिंह ने भी डाला वोट.

कौल सिंह और पूर्ण चंद आमने सामने: वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने यहां से 8 बार चुनाव जीता है. वर्ष 2017 में यहां से बीजेपी उम्मीदवार जवाहर ठाकुर ने जीत दर्ज की थी. जवाहर ठाकुर ने कांग्रेस प्रत्याशी कौल सिंह ठाकुर को 6,541 मतों से हराया था. पिछले विधानसभा चुनावों में जवाहर ठाकुर को 31392 व कौल सिंह ठाकुर को 24851 मत मिले थे. द्रंग विधानसभा सीट पर अधिकतर कौल सिंह ठाकुर का ही दबदबा रहा है.

4. बल्ह(SC) में 60 प्रतिशत मतदान: बल्ह एससी सीट पर 7 बजे तक 60 प्रतिशत मतदान हुआ है. यहां से कुल 5 प्रत्याशी मैदान में हैं. प्रकाश चौधरी (कांग्रेस), इंदर सिंह (भाजपा), प्रेम कुमार (बसपा), तारा चंद (आप) और जीवन राम (आरडीपी) से किस्मत आजमा रहे हैं.

5. सराज में 74 प्रतिशत मतदान: इस सीट पर 7 बजे तक 74 प्रतिशत मतदान हुआ है. यहां से खुद सीएम चुनाव लड़ रहे हैं, इसलिए यह सीट हॉट केक बना हुआ है. कुल 6 उम्मीदवार मैदान में है. चेत राम (कांग्रेस), जय राम ठाकुर (भाजपा), महेंद्र सिंह ( सीपीआई (एम) ), इंदिरा देवी (बसपा), गीता नंद (आप) और नरेंद्र कुमार (निर्दलीय) के नाम शामिल हैं.

दांव पर सीएम जयराम की प्रतिष्ठा: जयराम ठाकुर के खिलाफ चेतराम ठाकुर चुनाव लड़ते आए हैं. चेतराम ठाकुर तीन चुनाव हार चुके हैं. वे वीरभद्र सिंह के खास समर्थक रहे हैं. इस बार सराज से विजयपाल सिंह और गौरजा ठाकुर के नाम की चर्चा है. चेतराम ठाकुर के चुनाव हारने के बाद कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह उन्हें कोई न कोई पद सौंपते रहे हैं.

करसोग में वोटिंग के लिए महिलाओं में दिखा उत्साह.
करसोग में वोटिंग के लिए महिलाओं में दिखा उत्साह.

6. नाचन(SC) में 69 प्रतिशत मतदान: इस सीट पर 7 बजे तक 69 प्रतिशत मतदान हुआ है. नाचन सुरक्षित सीट से 7 प्रत्याशी मैदान में हैं. नरेश कुमार (कांग्रेस), विनोद कुमार (भाजपा), नंद लाल (बसपा), जबना कुमारी (आप), ज्ञान चंद, जसवीर सिंह, सौनू राम (निर्दलीय उम्मीदवार) हैं. नाचन विधानसभा में पिछले 15 वर्षों से भाजपा का ही राज रहा है. पिछले तीन चुनावों से कांग्रेस को यहां पर हार का ही मुंह देखना पड़ा है.

बीजेपी का रहा है दबदबा: 2017 में हुए चुनावों की बात की जाए तो नाचन में कुल 61.85% वोट पड़े यहां से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विनोद कुमार ने कांग्रेस के प्रत्याशी लाल सिंह कौशल को 15,896 वोटों के माध्यम से हराया था. 2017 के चुनावों में नाचन से 3 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे. भाजपा प्रत्याशी विनोद कुमार को 2017 में 38,154 व कांग्रेस प्रत्याशी लाल सिंह कौशल को 22,258 बोर्ड पड़े थे. 1978 से 2017 तक हुए चुनावों की बात की जाए तो नाचन विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी का दबदबा रहा है.

7. सरकाघाट में 54.40 प्रतिशत मतदान: सरकाघाट विधासभा क्षेत्र में 7 बजे तक 54.40 मतदान हुआ है. यहां से कुल 6 प्रत्याशी मैदान में हैं. पवन कुमार (कांग्रेस), दलीप ठाकुर (भाजपा), धामेश्वर राम (आप), रमेश चंद (बसपा), कैलाश चंद (आरडीपी), मुनीश शर्मा (निर्दलीय).

8. धर्मपुर में 64 प्रतिशत मतदान: धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में 7 बजे तक 64 प्रतिशत मतदान हुआ है. इस बार यहां से 5 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. कांग्रेस पार्टी से चंद्रशेखर, भाजपा से रजत ठाकुर, आम आदमी पार्टी से राकेश मंडोतरा, बहुजन समाज पार्टी से प्रकाश चंद और आजाद प्रत्याशी चंद्रशेखर चुनावी समर में हैं.

महेंद्र सिंह और चंद्रशेखर के बीच मुकाबला: वामपंथ से कांग्रेस विचारधारा में आए चंद्रशेखर चुनावी रण में अपने प्रतिद्वंदी महेंद्र सिंह को कड़ी टक्कर देते आए हैं लेकिन वह भी जीत के तिलिस्म को तोड़ नहीं पाए हैं. कभी निर्दलीय चुनावी रण में ताल ठोकने वाले महेंद्र सिंह चार बार पार्टी बदल कर जीत दर्ज करते आए हैं. कहने को तो यहां पर दोनों ही पार्टियों में एक से बढ़कर एक उम्मीदवार हैं लेकिन महेंद्र सिंह के वोट समीकरण के आगे कोई भी टिक नहीं पाया है.

9 करसोग(SC) में 67.57 प्रतिशत मतदान: करसोग एससी सीट पर 7 बजे तक 67.57 प्रतिशत मतदान हुआ है. यहां से कुल 6 उम्मीदवारों ने ताल ठोकी है. महेश राज (कांग्रेस), दीप राज (भाजपा), किशोरी लाल ( सीपीआई (एम), चमन लाल (बसपा), भगवंत सिंह (आप) और घनश्याम (निर्दलीय) के नाम शामिल हैं.

करसोग में पूर्व मंत्री मनसा राम ने किया मतदान.

करसोग में 1993 से 2017 तक का कांग्रेस का दबदबा: हिमाचल में करसोग 26वां (आरक्षित) विधानसभा क्षेत्र है. चार जिला परिषद वार्ड वाले इस सीट पर वर्ष 1993 से वर्ष 2017 तक विधानसभा चुनाव परिणाम में कांग्रेस का दबदबा रहा है. यहां छह विधानसभा चुनाव में 3 बार कांग्रेस, एक बार हिमाचल विकास कांग्रेस, एक बार निर्दलीय और एक बार भाजपा ने जीत हासिल की है.

HRTC चालक ने बस रोक कर किया मतदान: मंडी जिले की करसोग विधानसभा सीट पर HRTC बस के एक चालक ने बस रोक कर मतदान किया. चालक प्रेस सिंह ने बगशाड पोलिंग स्टेशन पर अपने मत का प्रयोग किया. चालक प्रेस सिंह ने बताया कि आज भी उनकी ड्यूटी थी, लेकिन उन्हें मतदान भी करना था. जिसके लिए उन्होंने बस रोक कर अपना मतदान किया. उन्होंने लोगों से भी बढ़-चढ़ कर मतदान प्रक्रिया में भाग लेने की अपील की.

करसोग में HRTC चालक ने बस रोक कर मतदान किया.

10. जोगिंदर नगर में 66 प्रतिशत मतदान: इस सीट पर 7 बजे तक 66 प्रतिशत मतदान हुआ है. यहां से कुल 11 उम्मीदवार हैं. उनके नाम इस प्रकार से हैं ठाकुर सुरेंद्र पाल (कांग्रेस), प्रकाश राणा (भाजपा), कुशल भारद्वाज (सीपीआई-एम-एल), नरेंद्र कुमार (बसपा), रवींद्र पाल सिंह (आप), कमल कांत (आरडीपी), मेहर चंद (राष्ट्रीय लोक नीति पार्टी), संजीव भंडारी, डॉ. सुरेंद्र सिंह ठाकुर, कुलभूषण, बाबा लाल गिरि (निर्दलीय उम्मीदवार).

जोगिंदर नगर विधानसभा सीट पर मुकाबला दिलचस्प: वर्ष 2017 के विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के 9 विधायक जीते थे. जोगिंदर नगर इकलौता ऐसा विधानसभा क्षेत्र था, जहां से स्वतंत्र उम्मीदवार ने अपनी जीत दर्ज की थी. जोगिंदर नगर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर प्रकाश राणा ने भाजपा प्रत्याशी गुलाब सिंह ठाकुर को भारी मतों से हराया था. करीब 4 माह पूर्व जोगिंदर नगर हलके के विधायक प्रकाश राणा बीजेपी में शामिल हो गए हैं. वहीं, दूसरी ओर प्रकाश राणा की एंट्री से जोगिंदर नगर भाजपा में नए समीकरण उभर कर आए हैं. प्रकाश राणा ने वर्ष 2017 में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में राणा ने भाजपा प्रत्याशी गुलाब सिंह ठाकुर को 6635 मतों से हराकर, बड़ा सियासी उलट फेर किया था.

ये भी पढ़ें: ऐसा हौसला और कहां..जान जोखिम में डालकर बूथों पर पहुंचे मतदान कर्मी, बर्फ के ढेर भी नहीं रोक सके कदम

Last Updated : Nov 12, 2022, 7:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.