ETV Bharat / state

Mandi Crypto Currency Scam: क्रिप्टो करेंसी के नाम पर करोड़ों की ठगी, कैहनवाल पंचायत के 80% लोगों के साथ हेमराज ने की धोखाधड़ी, मंडी जोन में 40 शिकायत दर्ज - मंडी साइबर फ्रॉड मामला

क्रिप्टो करेंसी के नाम पर धोखाधड़ी मामले में अब तक 40 लोगों ने साइबर पुलिस थाना मंडी जोन में शिकायत दर्ज करवाया है. आरोप है कि हेमराज ने अपने ही पंचायत कैहनवाल के 80 फीसदी लोगों से क्रिप्टो करेंसी के नाम पर पैसा डबल करने का झांसा देकर धोखाधड़ी किया. मामले में अब तक 25 करोड़ की ठगी का खुलासा हुआ है. पुलिस इस ठगी के मास्टर माइंड सुभाष शर्मा की तलाश में है. पढ़िए पूरी खबर...(Mandi Crypto currency Scam)

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 7, 2023, 3:32 PM IST

मंडी: क्रिप्टो करेंसी के नाम पर ठगी मामले में साइबर पुलिस थाना मंडी जोन में अब तक कुल 40 मामले दर्ज हुए हैं. इन मामलों में करीब 25 करोड़ की ठगी की बात सामने आई है. साइबर क्राइम थाना मंडी एएसपी मनमोहन सिंह ने बताया क्रिप्टो करेंसी फॉर्ड मामले में जांच जारी है. मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों का रिमांड खत्म होने के बाद उन्हें मंडी लाया जाएगा. दोनों आरोपियों से पूछताछ के बाद ही मंडी जोन में की गई ठगी का सही आंकड़ा सामने आएगा.

क्रिप्टो करेंसी के नाम पर करोंड़ों की ठगी: हिमाचल प्रदेश में क्रिप्टो करेंसी के नाम पर करोंड़ों की ठगी का मामला समाने आया है. मामले में मंडी जिला के दो आरोपी हेमराज और सुखदेव को एसआईटी ने सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है. इनके साथ इस खेल का मास्टर माइंड बताया जा रहा सुभाष शर्मा अभी भी पुलिस की गिरफत से दूर है. आरोप है कि बल्ह निवासी हेमराज ने क्रिप्टो करेंसी के नाम पर पैसा डबल करने का लालच देकर अपनी ही पंचायत के अधिकतर लोंगो को चुना लगाया है.

पंचायत कैहनवाल के 80% लोगों से ठगी: हेमराज ने अपनी पंचायत कैहनवाल के 80 प्रतिशत लोगों को पैसा क्रिप्टो करेंसी में लगाया. इन निवेशकों को हेमराज ने बताया था कि क्रिप्टो करेंसी कंपनी का मालिक अमेरिका का रहने वाला है. साल 2020 में इन निवेशकों को क्रिप्टों करेंसी के नाम पर फ्रॉड की भनक भी लग गई थी. इसके बावजूद भी लोग लालच में आकर पैसा लगाते रहें. बताया जा रहा है कि अगस्त में हेमराज अपने घर आया था. हेमराज की गिरफ्तारी के बाद पत्नी बच्चों संग मायके चली गई. उधर हेमराज के घर में बूढ़े मां-बाप के अलावा कोई नहीं है.

सुखदेव के कहने पर 2 लोगों ने लगाए 43 लाखः क्रिप्टो करेंसी के नाम पर फ्रॉड में सुखदेव, हेमराज और सुभाष शर्मा ने लोगों से करोड़ों रुपये निवेश करवाया था. धर्मपुर थाना में एक दुकानदार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने सुखदेव की बातों में आकर बैंक से लोन लेकर 32 लाख का निवेश किया है. इसी तरह से धर्मपुर क्षेत्र के पीड़ित नवदीप ने भी 11 लाख का निवेश किया, लेकिन आज दिन इनका पैसा वापस नहीं मिला है.

मास्टर माइंड सुभाष शर्मा ने खरीदा 5 करोड़ का घरः बताया जा रहा है कि इस खेल के मास्टर माइंड मंडी शहर के भगवाहण मोहल्ला का करहने वाला सुभाष शर्मा है. जिसने शहर के सोलीखड्ड में 2 करोड़ का मकान खरीदा है. हांलाकि, यह संपत्ति किसके नाम पर है, इसका खुलासा पुलिस जांच में ही होगा.

ये भी पढ़ें: Hamirpur Cryptocurrency Scam: हमीरपुर में क्रिप्टो करेंसी के जरिए करोड़ों की ठगी, जानें किन कंपनियों के नाम पर किया फ्रॉड

मंडी: क्रिप्टो करेंसी के नाम पर ठगी मामले में साइबर पुलिस थाना मंडी जोन में अब तक कुल 40 मामले दर्ज हुए हैं. इन मामलों में करीब 25 करोड़ की ठगी की बात सामने आई है. साइबर क्राइम थाना मंडी एएसपी मनमोहन सिंह ने बताया क्रिप्टो करेंसी फॉर्ड मामले में जांच जारी है. मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों का रिमांड खत्म होने के बाद उन्हें मंडी लाया जाएगा. दोनों आरोपियों से पूछताछ के बाद ही मंडी जोन में की गई ठगी का सही आंकड़ा सामने आएगा.

क्रिप्टो करेंसी के नाम पर करोंड़ों की ठगी: हिमाचल प्रदेश में क्रिप्टो करेंसी के नाम पर करोंड़ों की ठगी का मामला समाने आया है. मामले में मंडी जिला के दो आरोपी हेमराज और सुखदेव को एसआईटी ने सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है. इनके साथ इस खेल का मास्टर माइंड बताया जा रहा सुभाष शर्मा अभी भी पुलिस की गिरफत से दूर है. आरोप है कि बल्ह निवासी हेमराज ने क्रिप्टो करेंसी के नाम पर पैसा डबल करने का लालच देकर अपनी ही पंचायत के अधिकतर लोंगो को चुना लगाया है.

पंचायत कैहनवाल के 80% लोगों से ठगी: हेमराज ने अपनी पंचायत कैहनवाल के 80 प्रतिशत लोगों को पैसा क्रिप्टो करेंसी में लगाया. इन निवेशकों को हेमराज ने बताया था कि क्रिप्टो करेंसी कंपनी का मालिक अमेरिका का रहने वाला है. साल 2020 में इन निवेशकों को क्रिप्टों करेंसी के नाम पर फ्रॉड की भनक भी लग गई थी. इसके बावजूद भी लोग लालच में आकर पैसा लगाते रहें. बताया जा रहा है कि अगस्त में हेमराज अपने घर आया था. हेमराज की गिरफ्तारी के बाद पत्नी बच्चों संग मायके चली गई. उधर हेमराज के घर में बूढ़े मां-बाप के अलावा कोई नहीं है.

सुखदेव के कहने पर 2 लोगों ने लगाए 43 लाखः क्रिप्टो करेंसी के नाम पर फ्रॉड में सुखदेव, हेमराज और सुभाष शर्मा ने लोगों से करोड़ों रुपये निवेश करवाया था. धर्मपुर थाना में एक दुकानदार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने सुखदेव की बातों में आकर बैंक से लोन लेकर 32 लाख का निवेश किया है. इसी तरह से धर्मपुर क्षेत्र के पीड़ित नवदीप ने भी 11 लाख का निवेश किया, लेकिन आज दिन इनका पैसा वापस नहीं मिला है.

मास्टर माइंड सुभाष शर्मा ने खरीदा 5 करोड़ का घरः बताया जा रहा है कि इस खेल के मास्टर माइंड मंडी शहर के भगवाहण मोहल्ला का करहने वाला सुभाष शर्मा है. जिसने शहर के सोलीखड्ड में 2 करोड़ का मकान खरीदा है. हांलाकि, यह संपत्ति किसके नाम पर है, इसका खुलासा पुलिस जांच में ही होगा.

ये भी पढ़ें: Hamirpur Cryptocurrency Scam: हमीरपुर में क्रिप्टो करेंसी के जरिए करोड़ों की ठगी, जानें किन कंपनियों के नाम पर किया फ्रॉड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.