मंडी: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंडी जिले के लोगों से आहवान किया है कि सरकार बदलने की परंपरा ठीक है और लोग इस परंपरा को जारी रखें. इससे नेता को सीख मिलती है कि अगर उसने काम नहीं किया तो फिर बाहर कर रास्ता दिखा दिया जाएगा. यह बात उन्होंने सोमवार को मंडी के ऐतिहासिक पड्डल मैदान में कांग्रेस की तरफ से आयोजित परिवर्तन प्रतिज्ञा रैली को संबोधित करते हुए (Priyanka Gandhi rally in Mandi) कही. उनहोंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में जो रिति रिवाज हैं, उन्हें जारी रखना चाहिए. फिर चाहे वो रिवाज सरकार बदलने का ही क्यों न हो. (Priyanka Gandhi in Mandi).
उन्होंने कहा कि 1862 में भी मंडी के लोगों ने तत्कालीन वजीर की तानाशाही से तंग आकर उसका तख्तापलट कर दिया था. प्रियंका गांधी ने इससे पहले मंडी शहर के प्राचीन बाबा भूतनाथ मंदिर में जाकर माथा भी टेका. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि जो दस गारंटियां कांग्रेस की तरफ से दी जा रही हैं, उन्हें हर हाल में पूरा किया जाएगा. कांग्रेस की सरकार बनते ही पहली कैबिनेट की बैठक में ओपीएस बहाल किया जाएगा, रिक्त पदों को भरने का प्रोसेस शुरू होगा और एक लाख नई नौकरियों का पिटारा खोला जाएगा। लोगों को अपने स्वरोजगार के लिए ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा.
वहीं, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल (Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel) ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने जो भी वादे जनता से किए थे, उन्हें पूरा कर दिया है. लेकिन जयराम ठाकुर ने मंडी के लोगों से जो वायदे किए थे, वो आज दिन तक पूरे नहीं हुए हैं. मंडी के लोग पांच वर्ष पहले सीएम पद मिलने से खुश थे और आज निराश हैं. बघेल ने कहा कि अब जयराम को जय राम जी की करने का समय आ (Bhupesh Baghel on CM Jairam) गया है.
वहीं, कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद प्रतिभा सिंह ने जहां केंद्र और प्रदेश सरकारों के खिलाफ जुबानी हमले बोले वहीं दिवंग्त वीरभद्र सिंह द्वारा किए गए विकास कार्यों का बखान किया. उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह ने लंबे समय तक मंडी का प्रतिनिधित्व किया और उनका मंडी जिले के लोगों के साथ विशेष लगाव था. उन्होंने कहा कि आज वीरभद्र सिंह के विकास कार्यों पर मुहर लगाने का समय आया है.(Himachal congress rally in Mandi).
ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश में जयराम ठाकुर का सूर्य होने जा रहा अस्त: मुकेश अग्निहोत्री