ETV Bharat / state

कांग्रेस पर बरसे सुरेश कश्यप, बोले: वीरभद्र सिंह के बाद पार्टी को एकजुट रखने वाला कोई नेता नहीं

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने स्टार प्रचारकों की सूची में कन्हैया कुमार का नाम शामिल किए जाने को लेकर भी कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कन्हैया कुमार वही व्यक्ति है जो भारत के टुकड़े-टुकड़े होने की बात करने वालों का समर्थन करता है. कश्यप ने कहा कि देशद्रोहियों का जो समर्थन करता है, वह कन्हैया कुमार है.

सुरेश कश्यप
सुरेश कश्यप
author img

By

Published : Oct 21, 2021, 5:04 PM IST

करसोग: उपमंडल करसोग में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है. यहां वीरवार को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप ने सोमाकोठी, सनारली और कांडा में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा.

सुरेश कश्यप ने कहा कि वीरभद्र सिंह के जाने के बाद कांग्रेस बिखर गई है. पार्टी में अब कोई ऐसा नेता नहीं है, जो सबको एकजुट होकर रख सके. सब अलग-अलग बातें करते हैं. कांग्रेस की ये हालत है कि जुब्बल-कोटखाई में पार्टी के एक नेता ने अपने भाषण में एक बार भी वीरभद्र सिंह का नाम नहीं लिया. वीरभद्र सिंह 6 बार प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे, वे कांग्रेस के ऐसे वरिष्ठ नेता थे, जो सांसद भी रहे हैं. इनके बदौलत ही प्रदेश में कांग्रेस पार्टी जिंदा थी. आज कांग्रेस के नेताओं ने उनका नाम लेना ही छोड़ दिया है. इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि कांग्रेस पार्टी की क्या स्थिति है.

वीडियो

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने स्टार प्रचारकों की सूची में कन्हैया कुमार का नाम शामिल किए जाने को लेकर भी कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कन्हैया कुमार वही व्यक्ति है जो भारत के टुकड़े-टुकड़े होने की बात करने वालों का समर्थन करता है. कश्यप ने कहा कि देशद्रोहियों का जो समर्थन करता है, वह कन्हैया कुमार है.

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि महंगाई कोई एकदम से नहीं बढ़ी है. इसकी वजह कोविड है. कोरोना काल के इस कठिन दौर में देश की अर्थव्यवस्था पर बहुत बुरा असर पड़ा है. इस दौरान कई उद्योग-धंधे बंद हो गए. हिमाचल में भी पर्यटन का कारोबार ठप हो गया. उन्होंने कहा कि उद्योगों के लिए रॉ मैटेरियल आना बंद हो गया है. जो आ रहा है वो काफी महंगा हो गया है. ऐसे में निश्चित रूप से महंगाई बढ़ी है.

अगर पेट्रोलियम पदार्थों की बात करें तो देश मे न पेट्रोल और न ही डीजल होता है. ये बाहर के देशों से आयात करना पड़ता है. कश्यप ने कहा कि जब अंतर्राष्ट्रीय बाजार में दाम कम होते हैं, तो हमारे यहां भी भाव कम हो जाता है. पेट्रोल और डीजल दोनों ऐसे पदार्थ हैं, जिनके दाम अधिक होने से महंगाई बढ़ती है. इसके बाद भी सरकार महंगाई पर काबू पाने का प्रयास कर रही है.

ये भी पढ़ें: नजराना बहाली से देव समाज में खुशी का माहौल, CM जयराम और शिक्षा मंत्री का जताया आभार

करसोग: उपमंडल करसोग में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है. यहां वीरवार को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप ने सोमाकोठी, सनारली और कांडा में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा.

सुरेश कश्यप ने कहा कि वीरभद्र सिंह के जाने के बाद कांग्रेस बिखर गई है. पार्टी में अब कोई ऐसा नेता नहीं है, जो सबको एकजुट होकर रख सके. सब अलग-अलग बातें करते हैं. कांग्रेस की ये हालत है कि जुब्बल-कोटखाई में पार्टी के एक नेता ने अपने भाषण में एक बार भी वीरभद्र सिंह का नाम नहीं लिया. वीरभद्र सिंह 6 बार प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे, वे कांग्रेस के ऐसे वरिष्ठ नेता थे, जो सांसद भी रहे हैं. इनके बदौलत ही प्रदेश में कांग्रेस पार्टी जिंदा थी. आज कांग्रेस के नेताओं ने उनका नाम लेना ही छोड़ दिया है. इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि कांग्रेस पार्टी की क्या स्थिति है.

वीडियो

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने स्टार प्रचारकों की सूची में कन्हैया कुमार का नाम शामिल किए जाने को लेकर भी कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कन्हैया कुमार वही व्यक्ति है जो भारत के टुकड़े-टुकड़े होने की बात करने वालों का समर्थन करता है. कश्यप ने कहा कि देशद्रोहियों का जो समर्थन करता है, वह कन्हैया कुमार है.

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि महंगाई कोई एकदम से नहीं बढ़ी है. इसकी वजह कोविड है. कोरोना काल के इस कठिन दौर में देश की अर्थव्यवस्था पर बहुत बुरा असर पड़ा है. इस दौरान कई उद्योग-धंधे बंद हो गए. हिमाचल में भी पर्यटन का कारोबार ठप हो गया. उन्होंने कहा कि उद्योगों के लिए रॉ मैटेरियल आना बंद हो गया है. जो आ रहा है वो काफी महंगा हो गया है. ऐसे में निश्चित रूप से महंगाई बढ़ी है.

अगर पेट्रोलियम पदार्थों की बात करें तो देश मे न पेट्रोल और न ही डीजल होता है. ये बाहर के देशों से आयात करना पड़ता है. कश्यप ने कहा कि जब अंतर्राष्ट्रीय बाजार में दाम कम होते हैं, तो हमारे यहां भी भाव कम हो जाता है. पेट्रोल और डीजल दोनों ऐसे पदार्थ हैं, जिनके दाम अधिक होने से महंगाई बढ़ती है. इसके बाद भी सरकार महंगाई पर काबू पाने का प्रयास कर रही है.

ये भी पढ़ें: नजराना बहाली से देव समाज में खुशी का माहौल, CM जयराम और शिक्षा मंत्री का जताया आभार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.