सुंदरनगर: मंडी जिला के उपमंडल सुंदरनगर के तहत आने वाले कांगू-त्रिफलघाट रोड़ पर डैहर के समीप अलसेड़ खड्ड पर बने पुल के ऊपर से 14 चक्की मल्टी एक्सेल गाड़ियां ले जाकर पुल को भारी नुकसान पहुंचाया जा रहा है. पुल के समीप लोक निर्माण विभाग द्वारा चेतावनी बोर्ड लगा कर सूचित भी किया गया है कि यह पुल भारी वाहनों के लिए उपयुक्त नहीं है, लेकिन उसके बावजूद भी पुल के ऊपर से भारी भरकम गाड़ियों की आवाजाही हो रही है.
14 एक्सेल गाड़ी पुल पर फंसी
ताजा मामले में पंजाब नंबर की पीबी 65 जेड 5322 नंबर की 14 एक्सेल भारी-भरकम गाड़ी पुल के ऊपर से गुजर रही थी. लेकिन जैसे ही चालक ने पुल के ऊपर गाड़ी पहुंचाई तो गाड़ी पुल के ऊपर फंस गई. जिस कारण पुल के ऊपर कई घंटों जाम लगा रहा. जिस से वाहन चालकों सहित स्थानीय जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
समाजसेवी जितेंद्र शर्मा ने बताया
वहीं, स्थानीय निवासी व समाजसेवी जितेंद्र शर्मा ने बताया कि पुल के समीप लोक निर्माण विभाग द्वारा चेतावनी बोर्ड लगा कर भारी भरकम गाड़ियां गुजारने के लिए मना किया गया है. दूसरी ओर भारी-भरकम गाड़ियां पुल के ऊपर से गुजर रही हैं.
20 पंचायतों को जोड़ता है पुल
उन्होंने कहा की यह पुल 20 पंचायतों को जोड़ता है. इसका निर्माण लगभग 30 वर्ष पहले किया गया था.उन्होंने कहा कि अगर पुल को कोई नुकसान होता है तो लगभग 20 पंचायतों के लोगो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने स्थानीय प्रशासन व लोक निर्माण विभाग से मांग की है कि इस तरफ ध्यान दिया जाए और इन वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए.
एसडीएम सुंदरनगर ने दी जानकारी
एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान ने बताया कि पुल के समीप चेतावनी बोर्ड स्थापित किया गया है. अगर उसके बावजूद भी इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं तो वाहन चालकों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
ये भी पढ़ें: आरोप: अस्पताल में बेड पर तड़पता रहा बच्चा, डॉक्टर शराब के नशे में रहा मदहोश