ETV Bharat / state

मंडी के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी के बाद अलर्ट पर प्रशासन, सिराज घाटी में कई संपर्क मार्ग बंद

बर्फबारी से सिराजघाटी के दर्जनों संपर्क मार्ग बंद. ताजा बर्फबारी को लेकर अलर्ट पर जिला प्रशासन. जिले के ऊपरी इलाकों में पर्यटकों को न जाने की हिदायत.

मंडी के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी
author img

By

Published : Feb 26, 2019, 8:59 PM IST

मंडी: जिले के ऊपरी इलाकों में एक बार फिर बर्फ के फाहे पड़ने शुरू हो गए हैं. निचले इलाकों में हो रही बारिश से ठिठूरन बढ़ गई है. नाचन और सिराज घाटी बर्फ की सफेद चादर से ढक गई है. बर्फबारी से सिराजघाटी के दर्जनों संपर्क मार्ग बंद हो गए हैं, जबकि नाचन की करीब आधा दर्जन पंचायतों में बिजली गुल है.

मंडी के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी
मंगलवार को कमरूनाग और शिकारी देवी में भारी बर्फबारी दर्ज की गई है. रोहांडा के समीप चौकी व आसपास के इलाकों में बर्फबारी हुई है. ताजा बर्फबारी से एक बार दोबारा ग्रामीण क्षेत्रों में दिक्कतें बढ़ सकती हैं. हालांकि प्रशासन चौकस है और ताजा बर्फबारी को लेकर अलर्ट भी जारी कर दिया है कि पर्यटक समेत स्‍थानीय जिला के ऊपरी इलाकों की तरफ रुख न करने की हिदायत दी है.
heavy snowfall in mandi
मंडी के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी
प्रशासन की चेतावनी के बावजूद लोग पराशर समेत अन्‍य जगहों का रुख कर देते हैं जोकि जोखिम भरा रहता है. पूर्व में दो बार प्रशासन की टीम पराशर से युवाओं को रेस्‍क्‍यू कर चुकी है. ऐसे में प्रशासन ने स्थानीय लोगों सहित पर्यटकों को ऊपरी तरफ न जाने की हिदायत दी गई है.डीसी ऋग्‍वेद ठाकुर ने बताया कि ताजा बर्फबारी को देखते हुए सभी विभागों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है.

मंडी: जिले के ऊपरी इलाकों में एक बार फिर बर्फ के फाहे पड़ने शुरू हो गए हैं. निचले इलाकों में हो रही बारिश से ठिठूरन बढ़ गई है. नाचन और सिराज घाटी बर्फ की सफेद चादर से ढक गई है. बर्फबारी से सिराजघाटी के दर्जनों संपर्क मार्ग बंद हो गए हैं, जबकि नाचन की करीब आधा दर्जन पंचायतों में बिजली गुल है.

मंडी के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी
मंगलवार को कमरूनाग और शिकारी देवी में भारी बर्फबारी दर्ज की गई है. रोहांडा के समीप चौकी व आसपास के इलाकों में बर्फबारी हुई है. ताजा बर्फबारी से एक बार दोबारा ग्रामीण क्षेत्रों में दिक्कतें बढ़ सकती हैं. हालांकि प्रशासन चौकस है और ताजा बर्फबारी को लेकर अलर्ट भी जारी कर दिया है कि पर्यटक समेत स्‍थानीय जिला के ऊपरी इलाकों की तरफ रुख न करने की हिदायत दी है.
heavy snowfall in mandi
मंडी के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी
प्रशासन की चेतावनी के बावजूद लोग पराशर समेत अन्‍य जगहों का रुख कर देते हैं जोकि जोखिम भरा रहता है. पूर्व में दो बार प्रशासन की टीम पराशर से युवाओं को रेस्‍क्‍यू कर चुकी है. ऐसे में प्रशासन ने स्थानीय लोगों सहित पर्यटकों को ऊपरी तरफ न जाने की हिदायत दी गई है.डीसी ऋग्‍वेद ठाकुर ने बताया कि ताजा बर्फबारी को देखते हुए सभी विभागों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है.
मंडी जिला के उपरी इलाकों में ताजा हिमपात, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट
बर्फबारी से दर्जनों संपर्क मार्ग हुए बंद, कई जगह बिजली गुल
उपरी इलाकों की तरफ न करें रुख, बरतें सावधानी

मंडी। मंडी जिला के उपरी इलाकों में एक बार फिर से बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश हो रही है। जिससे कड़ाके की ठंड पड़ गई है। नाचन और सिराजघाटी ने सफेद चादर ओढ़ ली है। कमरुनाग और शिकारी देवी में भारी बर्फबारी दर्ज की गई है। सिराजघाटी में दर्जनों संपर्क मार्ग बर्फबारी से बंद हो गए है। नाचन की करीब आधा दर्जन पंचायतों मे बिजली गुल हो गई है।
रोहांडा के समीप चौकी व आसपास के इलाकों में बर्फबारी हुई है। ताजा बर्फबारी से एक बार दोबारा ग्रामीण क्षेत्रों में दिक्कतें बढ़ सकती हैं। हालांकि प्रशासन चौकस है और ताजा बर्फबारी को लेकर अलर्ट भी जारी कर दिया है कि पर्यटक समेत स्‍थानीय जिला के उपरी इलाकों की तरफ रूख न करें। प्रशासन की चेतावनी के बावजूद लोग पराशर समेत अन्‍य जगहों का रूख कर देते हैं जोकि जोखिमभरा रहता है। पूर्व में दो बार प्रशासन की टीम पराशर से युवाओं को रेस्‍क्‍यू कर चुकी है। ऐसे में प्रशासन ने सभी को उपरी तरफ न जाने की हिदायत दी है। इधर, डीसी ऋग्‍वेद ठाकुर ने बताया कि ताजा बर्फबारी को देखते हुए सभी विभागों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है।


--
Regards & Thanks

Rakesh Kumar,
Reporter/Content Editor,
ETV Bharat, Location Mandi (H.P.)
Employee Id : 7205686
MOJO Kit No. : 1133
Mob. No. 70182-40610, 94189-30506
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.