मंडी: जिला मंडी के तहत करसोग उपमंडल में आधी रात को कुदरत ने अपना कहर बरपाया है. यहां तूफान के चलते कई क्षेत्रों में भवनों की छतें उड़ गई और सेब के पेड़ जड़ से उखड़ गए. मूसलाधार बारिश की वजह से लोगों के घरों में पानी घुस गया. फसलों के लिए तैयार किए गए खेतों से पानी से मिट्टी तक बह गई.
तूफान से मकान की छत उड़ गई
करसोग की ग्राम पंचायत कांडी सपनोट के बगो गांव में तूफान से मकान एंगल के साथ उखड़ गई. जिससे मकान मालिक दिनेश कुमार को करीब 4 से 5 लाख रुपये का नुकसान झेलना पड़ा है. खनेयोल बगड़ा में तूफान से स्कूल की छत उड़ गई है. वहीं, शाहोट पंचायत में भी कई घरों की छतें उड़ गई हैं. लोगों ने सरकार से नुकसान की भरपाई किए जाने की मांग की है.
जड़ों से उखड़ गए पौधे
कुफरीधार पंचायत के तहत कांडा में तेज बारिश के चलते लालचंद के घर के समीप डंगा ढह गया. बारिश का पानी कमरों में घुसने से सामान खराब हो गया है. प्रधान रमेश कुमार ने बताया कि खादरा पंचायत सहित कई क्षेत्रों में सेब के पौधे जड़ से ही उखड़ गए हैं और सेब भी ड्राप हुआ है. उन्होंने कहा कि अभी तक सरकार ने ओलावृष्टि से नुकसान की भी भरपाई नहीं की है.
वहीं, तहसीलदार राजेंद्र ठाकुर ने बताया कि फील्ड अधिकारियों से तूफान और बारिश से हुए नुकसान की रिपोर्ट मांगी गई है.
ये भी पढ़ें: पत्र बम या कीचड़ उछालने की राजनीति, आखिर स्वास्थ्य विभाग ही क्यों निशाने पर