मंडी: हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर जारी है. भारी बारिश की वजह से जगह-जगह रास्ता बंद, लैंडस्लाइड और बाढ़ जैसे हालात हैं. वहीं, चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे एक या दो नहीं, बल्कि तीन स्थानों पर भूस्खलन के कारण बंद हो गया है. समस्या इस गंभीर है कि कुल्लू-मनाली की तरफ जाने वाला वैकल्पिक मार्ग भी आज दोपहर से ही बंद पड़ा है. इस कारण हाईवे पर लंबा जाम लग गया है. पर्यटकों सहित स्थानीय लोग हाईवे पर फंसे हुए हैं.
चंडीगढ़-मनाली हाईवे पर तीन जगह लैंडस्लाइड: आज शाम मंडी जिला के चार मील, सात मील और खोतीनाला के पास भूस्खलन होने के कारण चंडीगढ़-मनाली हाईवे पूरी तरह से बंद हो गया. सबसे पहले खोतीनाला के पास बाढ़ आ गई और पानी हाईवे पर बने पुल के ऊपर से बहने लग गया. जब तक पानी का स्तर थोड़ा कम हुआ, उतने में इसके पास ही पहाड़ी से पत्थर आ गिरा और हाईवे बंद हो गया. वहीं, चार मील और सात मील के पास भी पहाड़ी से भारी मलबा आने के कारण हाईवे पूरी तरह से बंद हो गया.
कुल्लू-मनाली हाईवे भी बाधित: अभी भी बारिश जारी है. ऐसे में हाईवे के खुलने को आसार कम ही नजर आ रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ कुल्लू-मनाली के लिए वाया कटौला जाने वाला वैकल्पिक मार्ग भी कमांद के पास भारी भूस्खलन के कारण आज दोहपर बाद से ही बंद पड़ा है. इसके खुलने के हाल फिलहाल में कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं.
एएसपी की यात्रियों से अपील: एएसपी मंडी सागर चंद्र ने जाम में फंसे पर्यटकों से सुरक्षित स्थानों पर जाकर शरण लेने की अपील की है. उन्होंने अपने संदेश में कहा जो लोग कुल्लू की तरफ फंसे हैं. वे वापिस चले जाएं और जो लोग मंडी की तरफ फंसे हैं वे भी वापिस लौट आएं और सुरक्षित स्थानों पर शरण लें. रात को मलबा हटाने का काम जोखिम भरा है, लेकिन फिर भी बारिश रूकने का इंतजार किया जा रहा है. यदि बारिश रूकती है और मलबा हटाने की संभावना नजर आती है तो इसे हटाने का प्रयास किया जाएगा.
मंडी पठानकोट नेशनल हाईवे बंदः वहीं मंडी पठानकोट नेशनल हाईवे भी लैंडस्लाइड के कारण जगह-जगह बंद हो गया है. सुबह के समय भी मंडी पठानकोट नेशनल हाईवे घटासनी के पास लैंडस्लाइड के चलते बंद हो गया था. जिसे दोपहर को बहाल कर दिया गया था, लेकिन रविवार शाम को हुई बारिश से मंडी पठानकोट नेशनल हाईवे एक बार फिर से बंद हो गया. जिसके खुलने के आसार अभी नजर नहीं आ रहे हैं. जिला प्रशासन ने किसी भी आपदा की स्थिति में आपदा प्रबंधन के नंबर पर संपर्क करने की अपील करते हुए, रात के समय मंडी पठानकोट नेशनल हाईवे पर सफर न करने की हिदायत दी है.
ये भी पढ़ें: Hamirpur Cloud burst: खैरी में बादल फटने से 5 घरों में घुसा पानी, धौलासिद्ध परियोजना की 6 मशीनें बही, भारी नुकसान