मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले की पुलिस के लिए शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक महिला से मिलने उसके घर पहुंचे पुलिस जवान की जान पर बन आई. फिलहाल चोटिल हेड कॉन्स्टेबल को आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है. वहीं, एसपी मंडी ने आरोपी को सस्पेंड कर दिया है और जवान के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
यह है पूरा मामला
मंडी के करसोग में एक हेड कॉन्स्टेबल महिला से मिलने उसके घर में पहुंच था. इस दौरान स्वजनों ने उसे देख लिया. आनन-फानन में पुलिस जवान ने खिड़की से छलांग दी और नीचे गिरने से उसके सिर में गंभीर चोट आई है. पुलिस जवान को गंभीर हालत में आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया.
क्या बोले अधिकारी
एएसपी मंडी आशीष शर्मा ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि आरोपी जवान को लाइन हाजिर करने के आदेश दिए गए हैं. महिला के पति ने पुलिस को शिकायत दी है और केस दर्ज किया गया है. आरोपी के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दे दिए हैं. करसोग पुलिस महिला के बयान दर्ज करेगी. फिलहाल जवान को आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है.
पढ़ें: सुंदरनगर में 13 वर्षीय नाबालिग लापता, पुलिस ने दर्ज किया मामला