ETV Bharat / state

8 करोड़ से बनेगी हराबाग-रोपड़ी सड़क: MLA राकेश जम्वाल - आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र कुराड़ा

विधायक राकेश जम्वाल ने प्राथमिक पाठशाला बायला में 8 लाख रुपये की लागत से बने अतिरिक्त भवन का उद्घाटन किया. इस अवसर पर राकेश जम्वाल ने कहा कि क्षेत्र में आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र बनने से स्थानीय लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं घरद्वार पर उपलब्ध होंगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के मार्गदर्शन में सुंदरनगर के चहुंमुखी विकास के लिए काम किया जा रहा है.

विधायक राकेश जम्वाल
विधायक राकेश जम्वाल
author img

By

Published : Jul 28, 2020, 12:00 PM IST

सुंदरनगर/मंडी: सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल ने प्राथमिक पाठशाला बायला में 8 लाख रुपये की लागत से बने अतिरिक्त भवन का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि हराबाग से रोपड़ी सड़क निर्माण पर 8 करोड़ रुपये खर्चे जा रहे हैं. क्षेत्र में विभिन्न सड़कों के निर्माण का काम प्रगति पर है. ढांचागत विकास के साथ-साथ सुविधाओं के विस्तार पर जोर दिया जा रहा है.

राकेश जम्वाल ने 10 लाख रुपये की लागत से बनने वाले आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र कुराड़ा का शिलान्यास किया. राकेश जम्वाल ने कहा कि इस आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र बनने से स्थानीय लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं घरद्वार पर उपलब्ध होंगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के मार्गदर्शन में सुंदरनगर के चहुंमुखी विकास के लिए काम किया जा रहा है.

स्कूलों भवनों के निर्माण और शैक्षिक सुविधाओं को स्तरोन्नत से बच्चों को पढ़ाई-लिखाई को बेहतर माहौल उपलब्ध होगा. उन्होंने इस मौके पर ग्रामीणों को आंवला, बेहड़ा व लीची के पौधे भी वितरित किए. विधायक ने लोगों से आग्रह किया कि कृषि व बागवानी विकास को लेकर प्रदेश सरकार की ओर से चलाई गई विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाकर अपनी आर्थिकी को सुदृढ़ करें.

ग्राम पंचायत बायला के प्रधान देस राज ने स्थानीय विधायक को सम्मानित किया व क्षेत्र के विकास के लिए उनका आभार व्यक्त किया. इस मौके पर बागवानी व कृषि विभाग के एसएमएस ने अपने-अपने विभाग से संबंधित विभिन्न योजनाओं बारे विस्तार से जानकारी दी. इस अवसर पर प्राथमिक पाठशाला बाईला की अध्यापिका पंकज ने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 5 हजार का चैक विधायक को भेंट किया.

ये भी पढ़ें: खुंडिया अस्पताल के बाहर लटका मिला ताला

सुंदरनगर/मंडी: सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल ने प्राथमिक पाठशाला बायला में 8 लाख रुपये की लागत से बने अतिरिक्त भवन का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि हराबाग से रोपड़ी सड़क निर्माण पर 8 करोड़ रुपये खर्चे जा रहे हैं. क्षेत्र में विभिन्न सड़कों के निर्माण का काम प्रगति पर है. ढांचागत विकास के साथ-साथ सुविधाओं के विस्तार पर जोर दिया जा रहा है.

राकेश जम्वाल ने 10 लाख रुपये की लागत से बनने वाले आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र कुराड़ा का शिलान्यास किया. राकेश जम्वाल ने कहा कि इस आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र बनने से स्थानीय लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं घरद्वार पर उपलब्ध होंगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के मार्गदर्शन में सुंदरनगर के चहुंमुखी विकास के लिए काम किया जा रहा है.

स्कूलों भवनों के निर्माण और शैक्षिक सुविधाओं को स्तरोन्नत से बच्चों को पढ़ाई-लिखाई को बेहतर माहौल उपलब्ध होगा. उन्होंने इस मौके पर ग्रामीणों को आंवला, बेहड़ा व लीची के पौधे भी वितरित किए. विधायक ने लोगों से आग्रह किया कि कृषि व बागवानी विकास को लेकर प्रदेश सरकार की ओर से चलाई गई विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाकर अपनी आर्थिकी को सुदृढ़ करें.

ग्राम पंचायत बायला के प्रधान देस राज ने स्थानीय विधायक को सम्मानित किया व क्षेत्र के विकास के लिए उनका आभार व्यक्त किया. इस मौके पर बागवानी व कृषि विभाग के एसएमएस ने अपने-अपने विभाग से संबंधित विभिन्न योजनाओं बारे विस्तार से जानकारी दी. इस अवसर पर प्राथमिक पाठशाला बाईला की अध्यापिका पंकज ने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 5 हजार का चैक विधायक को भेंट किया.

ये भी पढ़ें: खुंडिया अस्पताल के बाहर लटका मिला ताला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.