मंडी: कोरोना वायरस के चलते भवन निर्माण से लेकर सड़क निर्माण तक के काम बंद कर दिए गए थे. धीरे-धीरे सरकार ने सशर्त निर्माण कार्यों में छूट दे रहे हैं. पंडोह टकोली बायपास फोरलेन का काम लॉकडाउन में करीब 36 दिन बंद रहने के बाद दोबारा शुरू हो गया है.
दिन रात पंडोह-टकोली बायपास का काम किया जाएगा. ग्राउंड जीरो में ईटीवी भारत ने पहुंचकर हणोगी टनल के भीतर की लाइव तस्वीरें ली हैं. हणोगी टनल की बात करें तो यहां एक बार फिर से काम ने रफ्तार पकड़ ली है. टनल के भीतर दोबारा लेबर और मशीनरी ने काम करना शुरू कर दिया है.
चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर जिला मंडी में पंडोह से औट तक बनने वाले फोरलेन प्रोजेक्ट के तहत हणोगी टनल भी आती है. एफकॉन इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी इस प्रोजेक्ट को पूरा कर रही है. इस प्रोजेक्ट पर कुल 2200 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं.
चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे का काम मार्च 2018 में शुरु हुआ था. इसका 40 प्रतिशत काम लगभग पूरा हो चुका है. इस प्रोजेक्ट के तहत 10 सुरंग, दो फ्लाई ओवर व छोटे बड़े कई पुल बनने हैं. लॉकडाउन के चलते 36 दिन यहां काम पूरी तरह से ठप रहा, यहां अब तक 35 फीसदी काम शुरू हुआ है.
हणोगी टनल की बात करें तो यहां कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं. काम पर लगे लोगों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं, ताकि संक्रमण से बचा जा सके.
बता दें कि कोरोना वायरस के चलते लगाए गए कर्फ्यू में मनरेगा के साथ-साथ सभी तरह के निर्माण कार्य बंद हो गए थे. कर्फ्यू में ढील के साथ-साथ धीरे-धीरे निर्माण कार्य भी शुरू हो रहे हैं. मंडी में मनरेगा कार्यों को कुछ शर्तों के साथ शुरू किया गया है. मनरेगा और निर्माण कार्य शुरू होने से लोगों और प्रवासी मजदूरों की रोजगार की समस्या कुछ हद तक दूर हुई है.