ETV Bharat / state

Mandi: राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला बोले: जनसहयोग के बिना प्रदेश में नशे का खात्मा असंभव

मंडी जिले में अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने जोनल अस्पताल मंडी और रघुनाथ का पधर में संचालित नशा निवारण केंद्र का दौरा किया. उन्होंने जोनल अस्पताल मंडी की स्वास्थ्य सुविधाओं की जांच की. इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि जनसहयोग के बिना प्रदेश में नशे का खात्मा करना संभव नहीं है.

Governor Shiv Pratap Shukla visit Zonal Hospital Mandi
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने किया जोनल अस्पताल मंडी का दौरा
author img

By

Published : Apr 11, 2023, 2:35 PM IST

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने किया जोनल अस्पताल मंडी का दौरा

मंडी: हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला मंडी जिला के दो दिवसीय दौर पर मौजूद हैं. अपने दो दिवसीय दौर के दूसरे दिन राज्यपाल ने जोनल अस्पताल मंडी व रघुनाथ का पधर में संचालित नशा निवारण केंद्र का दौरा किया. वहीं इस दौरान राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने जोनल अस्पताल मंडी व नशा निवारण केंद्र में मरीजों को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं का भी जायजा लिया.

'नशे के चंगुल में फंसे लोगों की करनी होगी मदद': इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि जनता के सहयोग के बिना नशे का खात्मा संभव नहीं है. जिला मंडी में नशा निवारण केंद्र का सही ढंग से संचालन हो रहा है. 20 बिस्तरों की क्षमता वाले इस केंद्र में आज सिर्फ 4 लोग उपचाराधीन हैंं, इससे ये साबित होता है कि अब लोग नशे के प्रति जागरुक हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोगों को चाहिए कि यदि उनके आसपास कोई व्यक्ति नशे की गिरफ्त में जा चुका है, तो उसे इन नशा मुक्ति केंद्रों तक पहुंचाएं और उसका बेहतर इलाज करवाएं और स्वस्थ जिंदगी जीने में सहायता करें.

'जनता के सहयोग के बिना नशे का खात्मा संभव नहीं': उन्होंने कहा कि नशे के खात्मे के लिए शासन और प्रशासन अपनी तरफ से बेहरीन प्रयास कर रहे हैं, लेकिन जब तक लोग अपना सहयोग नहीं देंगे तब तक यह संभव नहीं है. उन्होंने कहा कई खतरनाक बीमारियों को भी नशे के कारण बढ़ावा मिला है. ऐसे में लोगों को चाहिए कि ऐसे बीमारियों के खात्मे के लिए सरकार के साथ मिलकर अपना सहयोग दें, ताकि शासन और प्रशासन की तरफ से चलाई जा रही योजनाओं को बल मिल सके. वहीं राज्यपाल शुक्ला ने कहा अस्पताल में मरीजों को हर तरह की स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी. आने वाले समय में इन स्वास्थ्य सुविधाओं में और ज्यादा ईजाफा करने की जरूरत है. इस दौरान उनके साथ मंडी सदर विधायक अनिल शर्मा और विभिन्न विभागों के उच्चाधिकारी भी मौजूद रहे.

ये भी पढे़ं: 2024 तक टीबी मुक्त बन सकता है हिमाचल, समाज को जागरूक होने की जरूरत: राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने किया जोनल अस्पताल मंडी का दौरा

मंडी: हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला मंडी जिला के दो दिवसीय दौर पर मौजूद हैं. अपने दो दिवसीय दौर के दूसरे दिन राज्यपाल ने जोनल अस्पताल मंडी व रघुनाथ का पधर में संचालित नशा निवारण केंद्र का दौरा किया. वहीं इस दौरान राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने जोनल अस्पताल मंडी व नशा निवारण केंद्र में मरीजों को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं का भी जायजा लिया.

'नशे के चंगुल में फंसे लोगों की करनी होगी मदद': इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि जनता के सहयोग के बिना नशे का खात्मा संभव नहीं है. जिला मंडी में नशा निवारण केंद्र का सही ढंग से संचालन हो रहा है. 20 बिस्तरों की क्षमता वाले इस केंद्र में आज सिर्फ 4 लोग उपचाराधीन हैंं, इससे ये साबित होता है कि अब लोग नशे के प्रति जागरुक हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोगों को चाहिए कि यदि उनके आसपास कोई व्यक्ति नशे की गिरफ्त में जा चुका है, तो उसे इन नशा मुक्ति केंद्रों तक पहुंचाएं और उसका बेहतर इलाज करवाएं और स्वस्थ जिंदगी जीने में सहायता करें.

'जनता के सहयोग के बिना नशे का खात्मा संभव नहीं': उन्होंने कहा कि नशे के खात्मे के लिए शासन और प्रशासन अपनी तरफ से बेहरीन प्रयास कर रहे हैं, लेकिन जब तक लोग अपना सहयोग नहीं देंगे तब तक यह संभव नहीं है. उन्होंने कहा कई खतरनाक बीमारियों को भी नशे के कारण बढ़ावा मिला है. ऐसे में लोगों को चाहिए कि ऐसे बीमारियों के खात्मे के लिए सरकार के साथ मिलकर अपना सहयोग दें, ताकि शासन और प्रशासन की तरफ से चलाई जा रही योजनाओं को बल मिल सके. वहीं राज्यपाल शुक्ला ने कहा अस्पताल में मरीजों को हर तरह की स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी. आने वाले समय में इन स्वास्थ्य सुविधाओं में और ज्यादा ईजाफा करने की जरूरत है. इस दौरान उनके साथ मंडी सदर विधायक अनिल शर्मा और विभिन्न विभागों के उच्चाधिकारी भी मौजूद रहे.

ये भी पढे़ं: 2024 तक टीबी मुक्त बन सकता है हिमाचल, समाज को जागरूक होने की जरूरत: राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.