धर्मपुर/मंडीः उपमंडल धर्मपुर की ध्वाली पंचायत के मनुधार में एक गौशाला आग की भेंट चढ़ गई. ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, अन्यथा कोई अनहोनी हो सकती थी.
पंचायत के प्रधान ने उठाई मांग
ध्वाली पंचायत के प्रधान बलदेव के अनुसार आग पास के पास जंगल में लगी थी, जो मनुधार गांव तक आ पहुंची. आग पर ग्रामीणों ने काबू पा लिया, लेकिन संजय कुमार की गैशाला को नहीं बचाया जा सका. गौशाला के अंदर रखा घास व लकड़ियां पूरी तरह से जलकर राख हो गई. उन्होंने प्रशासन से पीड़ित परिवार को राहत देने की मांग की है.
एसडीएम धर्मपुर ने दी जानकारी
एसडीएम धर्मपुर सुनील वर्मा के अनुसार पटवारी हल्का को नुकसान का जायजा लेने के लिए कहा गया है. फौरी राहत के तौर पर पीड़ित को तीन हजार रुपये व एक तिरपाल उपलब्ध करवा दिया गया है. इस घटना पर स्थानीय विधायक एवं प्रदेश के राजस्व, जलशक्ति मंत्री ठाकुर महेन्द्र सिंह व प्रदेश भाजपा सह मीडिया प्रभारी रजत ठाकुर ने दुख जताया है. साथ ही पीड़ित परिवार को नियमानुसार सहायता करने की बात भी कही है.
ये भी पढ़ें: मंडी उपचुनाव के लिए हलचल तेज, करगिल हीरो खुशाल ठाकुर ने सीएम से की मुलाकात