धर्मपुरः देश व प्रदेश में करोना महामारी के चलते लॉकडाउन व कर्फ्यू लगा हुआ है. जिसके कारण किसानों की चिंताएं बढ़ गई हैं. किसानों की गेहूं की फसल पककर तैयार हो गई हैं अब किसानों को चिंता सताने लगी हैं कि फसल को कैसे काटें.
लॉकडाउन के चलते किसानों को मजदूर मिलना मुश्किल हो गए हैं. जिससे किसान चिंतित हो रहे हैं. किसानों का कहना है कि इस बार समय-समय पर वर्षा होने से गेहूं की अच्छी फसल हुई है. लेकिन इसे काटने की समस्या अब किसानों को सताने लगी है.
किसानों ने सरकार व प्रशासन से मांग की है कि उनकी गेहूं की कटाई के लिए मजदूर उपलब्ध करवाएं ताकि वह अपना काम समय पर कर सकें.किसान भवानी दत मंडयाल का कहना है कि इस बार गेहूं के साथ -साथ सरसों की फसल भी बहुत अच्छी हुई है, जिससे किसानों की आमदनी बढ़ेगी.
वहीं, किसानों में भवानी दत, प्रेम सिंह, भीम सिंह, देवता राम, राजमहल, प्यार सिंह, करतार सिंह, राम लाल ,बंसी राम ,सीता देवी, कमला देवी, गीता देवी, पार्वती, नारायण सिंह, होशियार सिंह, इत्यादि का कहना है कि फसल पकने को बिल्कुल तैयार हुई है और किसानों को मजदूर ढूंढे नहीं मिल रहे हैं.