मंडी: प्रदेश में नशा तस्करी आए दिन बढ़ती जा रही है. ऐसे में का नशा तस्करों की सूचना पुलिस तक पहुंचाने के लिए 'ड्रग फ्री हिमाचल' मोबाइल ऐप बनाया गया है. हिमाचल प्रदेश सरकार ने इस ऐप को दिनों दिन बढ़ रही नशा तस्करी की रोकथाम के लिए ही बनाया है.
अगर कोई भी व्यक्ति नशा तस्करी से जुड़ी कोई भी सूचना पुलिस तक पहुंचाना चाहता है तो उसे 'ड्रग फ्री हिमाचल' मोबाइल ऐप अपने फोन में इन्सटॉल करना होगा. इस ऐप की खासियत है कि इस ऐप से नशा तस्करों की सूचना देने पर पुलिस को भी सूचना देने वाले का पता नहीं चलेगा.
इस ऐप की खासियत बताने के लिए एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने सभी थाना प्रभारियों को आदेश जारी किए हैं कि वह अपने इलाके के ज्यादा से ज्यादा लोगों के मोबाइल फोन में इस ऐप को इंस्टॉल करवाएं. ताकि लोग निसंकोच होकर पुलिस को अपने क्षेत्र के नशा तस्करों के बारे में बता सकें. इससे पुलिस उनपर कार्रवाई कर सकेगी.
एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने बताया कि ऐप से सूचना देने वालों का कोई भी डाटा पुलिस को नहीं मिलता. उन्होंने कहा कि जो भी सूचना इस ऐप के माध्यम से मिलती है, उस पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई होती है. गुरदेव शर्मा ने जिला के सभी लोगों से इस मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करके पुलिस का मददगार बनने का आह्वान किया है.
वहीं, गुरदेव शर्मा ने लोगों से 112 की ऐप को इंस्टॉल करके वालंटियर बनने का भी आह्वान किया है. साथ ही जिला के सभी थाना प्रभारियों को अधिक से अधिक लोगों को वालंटियर बनाने का आह्वान किया है. बता दें कि देश भर में अब आपातकालीन सेवाओं के लिए 112 नंबर जारी किया गया है. इस नंबर की एक मोबाइल ऐप भी बनाई गई है, जो भी व्यक्ति इस ऐप में खुद को वालंटियर बनाता है, आपदा के समय पुलिस उसकी मदद लेती है.
ये भी पढ़ें:मंडी में नशे के खिलाफ एक महीने तक चलेगा अभियान, एकजुट होकर की जाएगी नशे पर चोट