मंडी: जल शक्ति, बागवानी राजस्व एवं सैनिक कल्याण मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने स्वर्णिम अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव मंडी-2021 में लोकल फॉर वोकल पर बल देने को कहा है. उन्होंने मंडी के विपाशा सदन में महोत्सव की आम सभा की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का इसे लेकर विशेष आग्रह रहा है कि हम स्थानीय प्रतिभा, कौशल और उत्पादों को प्राथमिकता दें.
ये आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करने में मददगार होगा. उन्होंने कहा कि महोत्सव की सांस्कृतिक संध्याओं में हिमाचली कलाकारों को प्राथमिकता दें. अन्य आयोजनों में भी लोकल लोगों को अवसर मिलें. स्वयं सहायता समूहों और हिमाचली युवा उद्यमियों को प्रोत्साहित करें. उन्होंने बैठक में महोत्सव के आयोजन को लेकर गठित सभी उप समितियों के कार्यों की प्रगति का भी जायजा लिया.
12, 15 और 18 मार्च को निकलेगी जलेब
महेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि 12 से 18 मार्च तक मनाए जाने वाले इस महोत्सव का शुभारम्भ मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर करेंगे. वे 12 मार्च को प्रथम जलेब की अगवानी करेंगे. मध्य जलेब 15 मार्च को निकाली जाएगी. तीसरी और अन्तिम जलेब में 18 मार्च को राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय शामिल होंगे.
वहीं, एडीसी जतिन लाल ने बताया कि इस बार जलेब में 'कैमल परेड' शामिल करने के भी प्रयास किए जा रहे हैं. इसके अलावा जलेब में सभी 12 जिलों की लोक संस्कृति, मुखौटा डांस और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत जागरूकता रथ भी शामिल किए जाएंगे. मेले में बच्चियों के सामूहिक जन्मदिन मनाने जैसे आयोजन भी होंगे.
लागू होगी विशेष यातायात व्यवस्था
बैठक में यातायात व्यवस्था उप समिति की संयोजक पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि महोत्सव के दौरान मंडी शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए विशेष ट्रैफिक प्लान लागू किया जाएगा. कानून व्यवस्था चाक चौबंद रखने को विशेष इंतजाम रहेंगे. मेले में जेबकतरों पर नजर रखने को विशेष टीमें गठित की गई हैं.
इसके अलावा एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि महोत्सव में 8 खेलकूद प्रतियोगिताएं होंगी. जिनमें मुख्य आकर्षण छिंज के अलावा कबड्डी, रस्साकसी, बास्केटबॉल और रंगोली का आयोजन किया जाएगा. मेले में महिला कुश्ती प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी. इसके अलावा कबड्डी में भी महिला टीमें भाग लेंगी. हॉकी और फुटबॉल की प्रतियोगिताएं महोत्सव से पूर्व आयोजित कर ली जाएंगी.
ये भी पढ़ें- Mushroom की दुनिया में DMR का नया शोध, ईजाद किया कैंसर से लड़ने वाला ग्राइफोला मशरूम