सुंदरनगर: उपमंडल सुंदरनगर के मैरामसीत गांव में रविवार देर शाम किचन में खाना बनाते समय घरेलू गैस सिलेंडर में आग लग गई. आगजनी की इस घटना में करीब डेढ़ लाख रुपये का नुकसान हुआ है. गनिमत यह रही की इस घटना में परिवार का कोई भी सदस्य हताहत नहीं हुआ.
आगजनी की घटना में लाखों का नुकसान
आग लगने से किचन रखा सारा सामान पूरी तरह से जलकर राख हो गया. जानकारी के अनुसार रविवार शाम करीब 7 बजे मैरामसीत में भूप सिंह पुत्र मस्तराम के किचन में खाना बनाते समय एका एक गैस सिलेंडर ने आग पकड़ ली. आग की उठती लपटों को देख वहां कार्य कर रही महिलाएं बाहर भागी और इस बारे में परिवार के अन्य सदस्यों को जानकारी दी.
किचन का सारा सामान जलकर राख
मामले की जानकारी पर ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर आग को काबू पाने का प्रयास किया. इसी दौरान किसी ने बीएसएल के फायर ब्रिगेड विभाग को भी आगजनी की सूचना दी. फायर ब्रिगेड की टीम के पहुंचने से पहले ही गैस सिलेंडर से उठी आग की वजह से किचन का सारा सामान जलकर राख हो गया.
ये भी पढ़ें: सिलीगुड़ी से 4 साल पहले लापता महिला शिमला में मिली, बेटे ने सुनाई दास्तां