करसोग: हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में नलवाड़ मेले के दौरान करसोग में लोगों की सुविधा के लिए रविवार से फ्री टैक्सी सेवा शुरू की गई है. ये फ्री टैक्सी सेवा सिर्फ नलवाड़ मेले के दौरान करसोग बस स्टैंड से ममेल स्थित गवर्नमेंट कॉलेज परिसर तक चलाई जाएगी. वहीं, इस टैक्सी सेवा में काओ, मैंडी, चैरा आदि की ओेर जाने वाले यात्री भी इसका लाभ उठा सकेंगे. यहां से आगे का सफर यात्री अपने क्षेत्र के लिए खड़ी बसों में कर सकते हैं. नलवाड़ मेले के दौरान फ्री टैक्सी सेवा का बुजुर्गों, दिव्यागों और बच्चों के साथ इसका लाभ महिलाएं भी उठा सकती हैं.
बस स्टैंड आने वाले यात्रियों को फ्री सुविधा: नलवाड़ मेला कमेटी की तरफ से चलाई जा रही फ्री टैक्सी सेवा का लाभ काओ, मैंडी, चैरा आदि क्षेत्रों की तरफ से आने वाले ग्रामीण भी उठा सकते हैं. नलवाड़ मेले को देखते हुए करसोग बस स्टैंड आने वाली बसों को ममेल स्थित गवर्नमेंट कॉलेज के समीप रोका जा रहा है, ताकि नलवाड़ मेले के दौरान जाम की स्थिती न बने. ऐसे में जिन यात्रियों ने बस स्टैंड तक का टिकट लिया हुआ है, वह यात्री अपनी टिकट दिखाकर इस फ्री टैक्सी सेवा का लाभ उठा सकते हैं. टैक्सी सेवा का सारा खर्च मेला कमेटी द्वारा उठाया जाएगा.
जाम की स्थिति से निपटने के लिए शुरू की फ्री टैक्सी सुविधा: करसोग में आयोजित होने वाले सात दिवसीय जिला स्तरीय नलवाड़ मेले में जाम की समस्या से निपटने के लिए प्रशासन ने करसोग से काओ सड़क मार्ग को बस स्टैंड से भ्याल तक 6 पहिया भारी वाहनों के प्रवेश पर अस्थाई तौर से प्रतिबंध लगाया है. ऐसे में बसों में सफर करने वाले लोगों को असुविधा न हो, इसके लिए फ्री टैक्सी सेवा शुरू करने का निर्णय लिया गया है. एसडीएम ओमकांत ठाकुर ने बताया कि लोगों की सुविधा के लिए बस स्टैंड से ममेल स्थित गवर्नमेंट कॉलेज तक फ्री टैक्सी सेवा शुरू की गई है. इसमें काओ, मैंडी, चैरा आदि क्षेत्रों की तरफ जाने वाले यात्रियों को प्राथमिकता के आधार पर सुविधा दी जाएगी.