मंडी: जिला मंडी में उपायुक्त ने गृहिणी सुविधा योजना के तहत बांटे गए मुफ्त गैस कनेक्शन की जानकारी दी. उपायुक्त ने बताया कि जिला में 36,500 मुफ्त गैस कनेक्शन्स में से 21,525 कनेक्शन बांटे जा चुके हैं और जल्द ही एलपीजी कनेक्शन जारी करने के वास्तविक लक्ष्य को शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा.
उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता की वस्तुएं उपलब्ध करवाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि गुणवत्ता निगरानी के लिए बीते चार महीनों में जिले में 1996 औचक निरीक्षण किए गए हैं. जिनमें अनियमितताएं पाए जाने पर 47 मामलों में कार्रवाई की गई है, जबकि 24 मामालों में चेतावनी दी गई है. ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि विभिन्न अनियमितताओं पर इस अवधि के दौरान कुल 1 लाख 45 हजार 300 रुपये का जुर्माना किया गया है.
3 लाख 4 हजार 486 राशन कार्ड धारकों को दी जा रही सुविधा
उपायुक्त ने कहा कि मंडी जिला में 784 उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से 3 लाख 4 हजार 486 राशन कार्ड धारकों को आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया जा रहा है. इनमें बीपीएल, एपीएल, अंत्योदय अन्न योजना, प्राथमिक गृहस्थियां एवं अन्नपूर्णा योजना के तहत आने वाले लाभार्थी शामिल हैं. वहीं, अन्तोदय राशन कार्ड धारकों को 15 किलो चावल 3 रुपये किलो की दर से प्रत्येक राशन कार्ड पर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं.
उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि जिला में सभी उपभोक्ताओं को डिजिटल राशन कार्ड जारी किए जा चुके हैं. वहीं, सभी 784 उचित मूल्य की दुकानों पर पीओएस मशीनों के माध्यम से राशन वितरित किया जा रहा है.