ETV Bharat / state

मंडी में 'गृहिणी सुविधा योजना' में दिए 21,525 गैस कनेक्शन, अनियमितताओं पर 1.45 लाख जुर्माना - free gas connections in himachal news

जिला मंडी में उपायुक्त ने 'गृहिणी सुविधा योजना' के तहत बांटे गए मुफ्त गैस कनेक्शन की जानकारी दी. उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता की वस्तुएं उपलब्ध करवाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.

उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर
author img

By

Published : Oct 17, 2019, 6:37 PM IST

मंडी: जिला मंडी में उपायुक्त ने गृहिणी सुविधा योजना के तहत बांटे गए मुफ्त गैस कनेक्शन की जानकारी दी. उपायुक्त ने बताया कि जिला में 36,500 मुफ्त गैस कनेक्शन्स में से 21,525 कनेक्शन बांटे जा चुके हैं और जल्द ही एलपीजी कनेक्शन जारी करने के वास्तविक लक्ष्य को शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा.

उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता की वस्तुएं उपलब्ध करवाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि गुणवत्ता निगरानी के लिए बीते चार महीनों में जिले में 1996 औचक निरीक्षण किए गए हैं. जिनमें अनियमितताएं पाए जाने पर 47 मामलों में कार्रवाई की गई है, जबकि 24 मामालों में चेतावनी दी गई है. ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि विभिन्न अनियमितताओं पर इस अवधि के दौरान कुल 1 लाख 45 हजार 300 रुपये का जुर्माना किया गया है.

वीडियो

3 लाख 4 हजार 486 राशन कार्ड धारकों को दी जा रही सुविधा

उपायुक्त ने कहा कि मंडी जिला में 784 उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से 3 लाख 4 हजार 486 राशन कार्ड धारकों को आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया जा रहा है. इनमें बीपीएल, एपीएल, अंत्योदय अन्न योजना, प्राथमिक गृहस्थियां एवं अन्नपूर्णा योजना के तहत आने वाले लाभार्थी शामिल हैं. वहीं, अन्तोदय राशन कार्ड धारकों को 15 किलो चावल 3 रुपये किलो की दर से प्रत्येक राशन कार्ड पर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं.

उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि जिला में सभी उपभोक्ताओं को डिजिटल राशन कार्ड जारी किए जा चुके हैं. वहीं, सभी 784 उचित मूल्य की दुकानों पर पीओएस मशीनों के माध्यम से राशन वितरित किया जा रहा है.

मंडी: जिला मंडी में उपायुक्त ने गृहिणी सुविधा योजना के तहत बांटे गए मुफ्त गैस कनेक्शन की जानकारी दी. उपायुक्त ने बताया कि जिला में 36,500 मुफ्त गैस कनेक्शन्स में से 21,525 कनेक्शन बांटे जा चुके हैं और जल्द ही एलपीजी कनेक्शन जारी करने के वास्तविक लक्ष्य को शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा.

उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता की वस्तुएं उपलब्ध करवाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि गुणवत्ता निगरानी के लिए बीते चार महीनों में जिले में 1996 औचक निरीक्षण किए गए हैं. जिनमें अनियमितताएं पाए जाने पर 47 मामलों में कार्रवाई की गई है, जबकि 24 मामालों में चेतावनी दी गई है. ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि विभिन्न अनियमितताओं पर इस अवधि के दौरान कुल 1 लाख 45 हजार 300 रुपये का जुर्माना किया गया है.

वीडियो

3 लाख 4 हजार 486 राशन कार्ड धारकों को दी जा रही सुविधा

उपायुक्त ने कहा कि मंडी जिला में 784 उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से 3 लाख 4 हजार 486 राशन कार्ड धारकों को आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया जा रहा है. इनमें बीपीएल, एपीएल, अंत्योदय अन्न योजना, प्राथमिक गृहस्थियां एवं अन्नपूर्णा योजना के तहत आने वाले लाभार्थी शामिल हैं. वहीं, अन्तोदय राशन कार्ड धारकों को 15 किलो चावल 3 रुपये किलो की दर से प्रत्येक राशन कार्ड पर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं.

उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि जिला में सभी उपभोक्ताओं को डिजिटल राशन कार्ड जारी किए जा चुके हैं. वहीं, सभी 784 उचित मूल्य की दुकानों पर पीओएस मशीनों के माध्यम से राशन वितरित किया जा रहा है.

Intro:मंडी : मंडी जिला में हिमाचल प्रदेश गृहिणी सुविधा योजना के तहत 36500 मुफ्त गैस कनैक्शन देने के कुल लक्ष्य में से 21525 कनैक्शन दिए जा चुके हैं। जिला में एलपीजी कनैक्शन जारी करने के वास्तविक लक्ष्य को शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा। 
उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता की वस्तुएं उपलब्ध करवाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।




Body:उन्होंने बताया कि गुणवत्ता निगरानी के लिए बीते चार महीनों में जिले में 1996 औचक निरीक्षण किए गए। जिनमें अनियमितताएं पाए जाने पर 47 मामलों में कार्यवाही की गई जबकि 24 मामालों में चेतावनी दी गई। विभिन्न अनियमितताओं पर इस अवधि के दौरान कुल 1 लाख 45 हजार 300 रुपए का जुर्माना किया गया है।
उपायुक्त ने संबधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के साथ साथ बाजार में उपलब्ध खाद्य वस्तुओं की गुणवत्ता की भी समय-समय पर जांच करते रहें ताकि उपभोक्ताओं को उचित मूल्य पर गुण्वत्तापरक वस्तुएं प्राप्त हों।

---
304486 राशन कार्ड धारकों को दी जा रही सुविधा
उपायुक्त ने कहा कि मंडी जिला में 784 उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से 3 लाख 4 हजार 486 राशन कार्ड धारकों को आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया जा रहा है। इनमें बीपीएल, एपीएल, अंत्योदय अन्न योजना, प्राथमिक गृहस्थियां एवं अन्नपूर्णा योजना के तहत आने वाले लाभार्थी शामिल हैं। अन्तोदय राशन कार्ड धारकों को 20 किलोग्राम गंदम 2 रूपये किलो और 15 किलो चावल 3 रूपये किलो की दर से प्रत्येक राशन कार्ड पर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया जिला में एपीएल श्रेणी के तहत 193388 राशन कार्ड धारक, बीपीएल के 44458, अंत्योदय अन्न योजना के तहत 27837, प्राथमिक गृहस्थियों के तहत 38803 और अन्नपूर्णा योजना के अंतर्गत 40 राशन कार्ड धारक हैं। इस साल जून से सितंबर महीने के बीच उपभोक्ताओं को 71211 क्विंटल गेंहू, 94009 क्विंटल चावल, 19671 क्विंटल दालें, 9412 क्विंटल नमक, 91977 क्विंटल आटा,  22872 क्विंटल चीनी, 20 लाख 98 हजार 870 लीटर खाद्य तेल और 3 लाख 84 हजार लीटर मिट्टी का तेल वितरित किया गया।


Conclusion:जिला में सभी उपभोक्ताओं को डिजिटल राशन कार्ड जारी किए जा चुके हैं। सभी 784 उचित मूल्य की दुकानों पर पीओएस मशीनों के माध्यम से राशन वितरित किया जा रहा है। डिजिटल राशन कार्ड को आधार से जोड़ने का कार्य भी पूरा किया जा चुका है।  
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.