मंडी: सुंदरनगर उपमंडल में एक ठगबाजी करने का मामला सामने आया है. दो युवकों ने थाने में अपने ही गांव के एक शख्स के खिलाफ विदेश भेजने के नाम पर धोखा करने की शिकायत दर्ज करवाई है. फिलहाल, इस मामले में सुंदरनगर थाना प्रभारी को जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं.
जानकारी के अनुसार, सुंदरनगर उपमंडल के तहत आने वोल ठारू गांव के सुंदर राम और निक्कू को उन्हीं के गांव के जीत राम ने विदेश में रोजगार के सुनहरे सपने दिखाए. विदेश भेजने के लिए अपने खाते में दोनों युवकों से पैसे भी जमा करवाए. दोनों युवकों ने विदेश जाने के नाम पर और गांव का ही व्यक्ति होने के नाते जीत राम के अकाउंट में 1लाख45 हजार रुपये जमा करवा दिए.
ये भी पढे़ं-सोलन में एक औरत ने मां की ममता को किया शर्मसार, 3 महीने के शिशु को उतारा मौत के घाट
वहीं, जब विदेश जाने के लिए दोनों युवक दिल्ली पहुंचे तो उन्हें वहां पर टिकट रद्द होने की बात पता चली. दोबारा टिकट बनवाने के लिए उनको वहां के दो लोगों को 50 हजार रुपये और देने पड़े. इसके बाद इन्हें मलेशिया की राजधानी मलेशिया की राजधानी कुआललमपुर भेजा गया. वहां पर इन्हें एक चंडीगढ़ का व्यक्ति मिला जिसने बताया कि इन्हें टूरिस्ट वीजा पर मलेशिया भेजा गया है.
इसके बाद ये दोनों युवक मलेशिया से वापस भारत आने की जुगत में लग गए. परिजनों से संपर्क साधकर जैसे-तैसे वापस अपने देश पहुंचे. यहां पहुंचने पर जब उन्होंने जीत राम से अपने पैसे वापस मांगे तो उसने पैसे देने से इनकार कर दिया. जिसके चलते शुक्रवार को ये दोनों युवक एएसपी मंडी पुनीत रघु से मिले और उन्हें शिकायत पत्र देकर कार्रवाई करने की मांग उठाई.
मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी मंडी पुनीत रघु ने बताया कि दो युवक उनके पास विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी की शिकायत लेकर आए थे. उन्होंने बताया कि इस मामले में सुंदरनगर थाना प्रभारी को जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं. जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढे़ं-FB पर दोस्ती करना पड़ा महंगा, सरकारी स्कूल की प्रिंसीपल को लगा 25 लाख का चूना