ETV Bharat / state

सुंदरनगर में नेशनल हाईवे 21 पर चार वाहनों की टक्कर, हाईवे 1 घंटा रहा जाम - National Highway 21 in Sundernagar

हिमाचल प्रदेश की सड़कों पर वाहन चालकों की लापरवाही के कारण सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं और हादसों में लगातार इजाफा होता जा रहा है. मामले में दो कार, एक बुलेट मोटरसाइकिल और एक ट्रक में टक्कर हुई है. मनाली स्वीट्स के पास पहुंची तो सामने से आ रहे बुलेट मोटरसाइकिल के साथ टक्कर होने से दोनों वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गए.

वाहनों की टक्कर
वाहनों की टक्कर
author img

By

Published : Dec 2, 2020, 2:52 PM IST

सुंदरनगर: हिमाचल प्रदेश की सड़कों पर वाहन चालकों की लापरवाही के कारण सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे. इस वजह से सड़क हादसों में लगातार इजाफा होता जा रहा है. मंडी के सुंदरनगर में चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे-21 पर मनाली स्वीट्स के बाहर एक साथ चार वाहनों में टक्कर होने से एक घंटा हाईवे जाम रहा. इस कारण हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई. यहां दो कार, एक मोटरसाइकिल और एक ट्रक में टक्कर हुई है.

हाईवे पर यातायात बहाल

घटना की सूचना मिलते ही ट्रैफिक इंचार्ज सुंदरनगर किशन कुमार नेगी ने अपनी टीम सहित मौके पर पहुंच कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस की ओर से मौके पर पहुंच कर कड़ी मशक्कत के बाद हाईवे पर यातायात बहाल करवाया गया. जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह एक कार बिलासपुर की ओर से कंट्रोल गेट की ओर जा रही थी. इस दौरान कार एनएच-21 पर मनाली स्वीट्स के पास पहुंची तो सामने से आ रहे बुलेट मोटरसाइकिल के साथ टक्कर होने से दोनों वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गए.

वीडियो रिपोर्ट.

मामले दर्ज कर शुरू हुई जांच

टक्कर में बुलेट सवार और कार में बैठे लोगों को मामूली चोटें आई हैं. इस दौरान सड़क पर कंट्रोल गेट से बिलासपुर की ओर जा रही कार चालक ने घटित दुर्घटना को रोकने के लिए ब्रेक लगाई और इतने में पीछे से आ रहे ट्रक ने कार को टक्कर मार दी. हाईवे पर एक साथ 4 वाहन टकराने से लगभग एक घंटा जाम रहा और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले में जांच शुरू कर दी है.

डीएसपी सुंदरनगर ने की मामले की पुष्टी

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने कहा कि नेशनल हाईवे-21 पर चार वाहनों में टक्कर हो गई है और हादसे में वाहन सवारों को कोई गंभीर चोट नहीं आई है. उन्होंने कहा कि मामले में पुलिस जांच कर रही है.

सुंदरनगर: हिमाचल प्रदेश की सड़कों पर वाहन चालकों की लापरवाही के कारण सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे. इस वजह से सड़क हादसों में लगातार इजाफा होता जा रहा है. मंडी के सुंदरनगर में चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे-21 पर मनाली स्वीट्स के बाहर एक साथ चार वाहनों में टक्कर होने से एक घंटा हाईवे जाम रहा. इस कारण हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई. यहां दो कार, एक मोटरसाइकिल और एक ट्रक में टक्कर हुई है.

हाईवे पर यातायात बहाल

घटना की सूचना मिलते ही ट्रैफिक इंचार्ज सुंदरनगर किशन कुमार नेगी ने अपनी टीम सहित मौके पर पहुंच कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस की ओर से मौके पर पहुंच कर कड़ी मशक्कत के बाद हाईवे पर यातायात बहाल करवाया गया. जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह एक कार बिलासपुर की ओर से कंट्रोल गेट की ओर जा रही थी. इस दौरान कार एनएच-21 पर मनाली स्वीट्स के पास पहुंची तो सामने से आ रहे बुलेट मोटरसाइकिल के साथ टक्कर होने से दोनों वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गए.

वीडियो रिपोर्ट.

मामले दर्ज कर शुरू हुई जांच

टक्कर में बुलेट सवार और कार में बैठे लोगों को मामूली चोटें आई हैं. इस दौरान सड़क पर कंट्रोल गेट से बिलासपुर की ओर जा रही कार चालक ने घटित दुर्घटना को रोकने के लिए ब्रेक लगाई और इतने में पीछे से आ रहे ट्रक ने कार को टक्कर मार दी. हाईवे पर एक साथ 4 वाहन टकराने से लगभग एक घंटा जाम रहा और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले में जांच शुरू कर दी है.

डीएसपी सुंदरनगर ने की मामले की पुष्टी

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने कहा कि नेशनल हाईवे-21 पर चार वाहनों में टक्कर हो गई है और हादसे में वाहन सवारों को कोई गंभीर चोट नहीं आई है. उन्होंने कहा कि मामले में पुलिस जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.