मंडी: टिहरा उपतहसील के हियुन गांव में तीन दिन पहले एक बुजुर्ग दम्पति की उनकी बहू ने बहुत बेरेहमी से पिटाई की थी. इसमें ससुर की बाजू टूट गयी है और पूरे बदन में घाव पड़े हैं. इस घटना के तीन दिन बाद भी पुलिस ने सास-ससुर की पिटाई करने वाली बहू के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है.
बेरहम बहू के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं
पूर्व जिला परिषद सदस्य भूपेंद्र सिंह ने आज हियुन गांव में बहू की पिटाई का शिकार बने नानक चन्द और शोमा देवी से मुलाकात की. भूपेंद्र सिंह ने बताया कि इस घटना को अंजाम देने वाली बहू के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. गांव के युवक मंडल, महिला मंडल और ग्राम पंचायत ने इस दंपत्ति को किसी दूसरे मकान में ठहराया है. उनकी बहू उन्हें घर में आने से भी रोकती है और मारपीट करती है.
भूपेंद्र सिंह ने बताया कि इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने और पुलिस चौकी टिहरा में शिकायत दर्ज होने के बाद भी पुलिस हरकत में नहीं आ रही है. इससे ऐसा प्रतीत होता है कि मारपीट करने वाली महिला को किसी का राजनैतिक सरंक्षण मिल रहा है. इसका मायका चोलथरा पंचायत में है और उसका जुड़ाव सत्तापक्ष की नेत्री से बताया जा रहा है. इस कारण पुलिस पर कार्रवाई न करने का दबाव भी बताया जा रहा है.
पूर्व जिला परिषद सदस्य ने एसपी को दी शिकायत
गांव और पंचायत के सभी लोगों का मानना है कि यह महिला अपने सास-ससुर से पिछले एक साल से ऐसे ही मारपीट कर रही थी लेकिन वह लोग लाज के कारण चुप रहते थे. अब जब बात हद से आगे बढ़ गई तब जाकर उन्होंने शिकायत दर्ज कराई है. नानक चन्द ने पूर्व जिला पार्षद को यह भी बताया कि उनके बैंक खाते से बिना बताए अढ़ाई लाख रुपए भी निकाल लिए गए हैं. भूपेंद्र सिंह ने इस बारे में पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री और एसडीएम धर्मपुर से आरोपी बहू को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है.
ये भी पढ़ें: बागवानों को हुए नुकसान की भरपाई करे सरकार, कृषि ऋण में भी दी जाए छूट: राठौर