सुंदरनगर: बीएसएल जलाशय से शहर के 11 वार्डों को मिलने वाले पानी को लेकर पूर्व विधायक सोहन लाल ठाकुर ने सवाल खड़ा कर दिया है. उन्होंने दावा किया कि बीएसल जलाशय के पानी को ट्रीटमेंट प्लांट में पीने योग्य नहीं बनाया जा सकता. प्रदेश में अभी तक ऐसा कोई ट्रीटमेंट प्लांट नहीं है, जिससे गंदगी से लबरेज पानी को लोगों के पीने लायक बनाया जा सकता हो. उन्होंने बताया कि लोग काफी समय से इसका विरोध कर रहे हैं, लेकिन उनकी मांग को नहीं सुना जा रहा है.
अतिरिक्त ट्यूबवेल लगना चाहिए
जलाशय के जिस छोर से पानी लेने की योजना बनाई गई है. वहां की स्थिति बेहद खराब है. ऐसे में इस तरह के पानी को कोई नहीं पी सकता. पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि बग्गी-सुंदरनगर रिजरवायर तक यह पानी भी आबादी से नजदीक से होकर आता है. इसमें हर तरह की गंदगी मिली होती है. आए दिन मरे हुए मवेशी इसमें देखे जा सकते हैं. ऐस पानी को ट्रीटमेंट करके लोगों को पिलाना सही नहीं. इसके साथ इसमें भारी मात्रा में सिल्ट आती है.उन्होंने कहा कि यहां इसकी जरूरत नहीं. बेहतर होता कि लोगों की सुविधा के लिए अतिरिक्त ट्यूबवेल लगाए जाते. जल स्त्रोतों का उपयोग स्वच्छ पेयजल के लिए किया जा सकता स्थानीय विधायक से कई बार यहां के लोग इसके विरोध में शामिल हो चुके हैं, लेकिन मात्र उनको आश्वासन ही मिला है.
ये भी पढ़ें : धर्मपुर में आसमान बरसा रहा कहर, लगातार हो रही बारिश से मार्ग हो रहे बाधित