मंडी: पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी ने मंडी में केंद्र सरकार के खिलाफ निकाली गई विरोध रैली के दौरान भाजपा पर जमकर निशाना साधा है. प्रकाश चौधरी ने कहा है कि मात्र राजनीति करने के लिए भाजपा विधायकों द्वारा विधानसभा में गारंटियों का मुद्दा उछाला जा रहा है. चौराहे पर दूध और गोबर बेचने की बजाय भाजपा विधायकों को विधानसभा में अपनी बात रखनी चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस सरकार ने तीन गारंटियां पूरी की है और अन्य गारंटियां भी जल्द पूरी कर दी जाएगी.
प्रकाश चौधरी ने भाजपा नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि मात्र राजनीति करने के लिए विधानसभा में गारंटियों का मुद्दा उछाला जा रहा है. भाजपा पार्टी के विधायकों को चौराहे पर दूध और गोबर बेचने की बजाय विधानसभा में अपनी बात रखनी चाहिए. प्रदेश जनता ने भाजपा विधायकों को चुनकर विधानसभा के लिए ही भेजा है. वहीं, जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि जब से केंद्र सरकार सत्ता में आई है तब से तानाशाही रवैया अपनाया जा रहा है, संसद में विपक्ष की अनुपस्थिति में बिल भी पास करवाए जा रहे हैं. जिन कांग्रेस सांसदों ने संसद में हमले के विरोध में आगाह किया. उन्हें ही संसद से बाहर कर दिया गया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने बेरोजगारी और महंगाई जैसे अन्य मुद्दों से लोगों का ध्यान हटाने के लिए इस तरह के हथकंडे अपनाए हैं, जिसका पार्टी विरोध करती है.
बता दें कि लोकसभा और राज्यसभा से विपक्षी सांसदों के निलंबन के बाद कांग्रेस पार्टी केंद्र सरकार के खिलाफ सडकों पर उतर आई है. विरोध स्वरूप देशभर में विपक्षी पार्टियों द्वारा सरकार के इस निर्णय को तानाशाही रवैया करार देते हुए जमकर प्रदर्शन किया जा रहा है. शुक्रवार को जिला कांग्रेस ने मंडी में रैली निकाल कर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर मोर्चा खोला. हाथों में बैनर लेकर कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र की सरकार तानाशाही रवैया अपनाए हुए लोकतंत्र को समाप्त करने पर लगी हुई है.
ये भी पढ़ें- हिमाचल विधानसभा के बाहर भाजपा विधायकों ने जलाई डिग्रियां, सुक्खू सरकार से पूछा- कब दोगे 5 लाख नौकरियां?