ETV Bharat / state

पंचतत्व में विलीन हुए पूर्व मंत्री मनसा राम, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार - पूर्व मंत्री मनसा राम पंचतत्व में विलीन

हिमाचल की राजनीति में वरिष्ठ नेता के रूप में यादगार पहचान बनाने वाले पूर्व मंत्री मनसा राम पंचतत्व में विलीन हो (Former minister Mansaram Funeral in Karsog) गए. रविवार को करसोग के इमला विमला मोक्ष धाम में राजकीय सम्मान के साथ पूर्व मंत्री का अंतिम संस्कार किया गया. पूर्व मंत्री के पार्थिव शरीर को बेटे कृष्ण राज, महेशराज व प्रदीप कुमार ने मुख अग्नि दी.

पंचतत्व में विलीन हुए पूर्व मंत्री मनसा राम
पंचतत्व में विलीन हुए पूर्व मंत्री मनसा राम
author img

By

Published : Jan 15, 2023, 6:02 PM IST

Updated : Jan 15, 2023, 6:09 PM IST

करसोग: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले की करसोग विधानसभा क्षेत्र से वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री मनसा राम पंचतत्व में विलीन हो (Former minister Mansaram Funeral in Karsog) गए. रविवार दोपहर बाद इमला विमला मोक्ष धाम में राजकीय सम्मान के साथ पूर्व मंत्री का अंतिम संस्कार किया गया. पूर्व मंत्री के पार्थिव शरीर को बेटे कृष्ण राज, महेशराज व प्रदीप कुमार ने मुख अग्नि दी.

पूर्व मंत्री मनसा राम की पार्थिव देह को अंतिम दर्शनों के लिए करसोग के न्यारा कलोनी स्थित उनके निवास स्थान में रखा गया (Former minister Mansaram Funeral) था. प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर व मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने करसोग पहुंचकर दिवंगत कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री मनसा राम को श्रद्धांजलि अर्पित की. (Former minister Mansaram passed away).

पंचतत्व में विलीन हुए पूर्व मंत्री मनसा राम.
पंचतत्व में विलीन हुए पूर्व मंत्री मनसा राम.

डॉ. परमार की सरकार में सबसे युवा मंत्री रहे मनसा राम: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि मनसा राम वरिष्ठ मंत्री थे और प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री वाईएस परमार की कैबिनेट में करसोग से सबसे युवा मंत्री के रुप में शामिल थे. उन्होंने कहा कि मनसा राम ने मंत्री और विधायक के तौर पर प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. कांग्रेस को भी उनका मार्गदर्शन मिलता रहा.

मनसा राम के निधन की कमी पार्टी को हमेशा खलेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरे इनके साथ है बहुत घनिष्ठ संबंध थे और उनके साथ राजनीति में बहुत ही अच्छा समय बिताया है. सुक्खू ने कहा कि पूर्व मंत्री मनसा राम हमेशा ही एक मार्गदर्शक के रूप में मुझसे मिलते थे और अपने समय की बातें मुझसे सांझा किया करते थे.(Himachal Congress leader Mansaram passed away).

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दी श्रद्धांजलि.
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दी श्रद्धांजलि.

सरकार और कांग्रेस मनसा राम के परिवार के साथ: मुख्यमंत्री ने कहा कि दुख की इस घड़ी में प्रदेश सरकार और कांग्रेस पार्टी मनसा राम के परिवार के साथ खड़ी है. मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने और परिजनों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की.

गार्ड ऑफ ऑनर: पूर्व मंत्री मंसाराम का राजकीय सम्मान के साथ इमला विमला मोक्ष धाम में अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान पुलिस की टुकड़ी ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया. पूर्व मंत्री मंसाराम को जिला प्रशासन की ओर से उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी, एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर और डीएसपी गीतांजलि ठाकुर सहित हजारों लोगों ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की.

ये भी पढ़ें: करसोग की जनता के लिए हमेशा मंत्री रहे मनसा राम, पहली बार डॉ. YS परमार की सरकार में बने थे मंत्री

करसोग: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले की करसोग विधानसभा क्षेत्र से वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री मनसा राम पंचतत्व में विलीन हो (Former minister Mansaram Funeral in Karsog) गए. रविवार दोपहर बाद इमला विमला मोक्ष धाम में राजकीय सम्मान के साथ पूर्व मंत्री का अंतिम संस्कार किया गया. पूर्व मंत्री के पार्थिव शरीर को बेटे कृष्ण राज, महेशराज व प्रदीप कुमार ने मुख अग्नि दी.

पूर्व मंत्री मनसा राम की पार्थिव देह को अंतिम दर्शनों के लिए करसोग के न्यारा कलोनी स्थित उनके निवास स्थान में रखा गया (Former minister Mansaram Funeral) था. प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर व मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने करसोग पहुंचकर दिवंगत कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री मनसा राम को श्रद्धांजलि अर्पित की. (Former minister Mansaram passed away).

पंचतत्व में विलीन हुए पूर्व मंत्री मनसा राम.
पंचतत्व में विलीन हुए पूर्व मंत्री मनसा राम.

डॉ. परमार की सरकार में सबसे युवा मंत्री रहे मनसा राम: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि मनसा राम वरिष्ठ मंत्री थे और प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री वाईएस परमार की कैबिनेट में करसोग से सबसे युवा मंत्री के रुप में शामिल थे. उन्होंने कहा कि मनसा राम ने मंत्री और विधायक के तौर पर प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. कांग्रेस को भी उनका मार्गदर्शन मिलता रहा.

मनसा राम के निधन की कमी पार्टी को हमेशा खलेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरे इनके साथ है बहुत घनिष्ठ संबंध थे और उनके साथ राजनीति में बहुत ही अच्छा समय बिताया है. सुक्खू ने कहा कि पूर्व मंत्री मनसा राम हमेशा ही एक मार्गदर्शक के रूप में मुझसे मिलते थे और अपने समय की बातें मुझसे सांझा किया करते थे.(Himachal Congress leader Mansaram passed away).

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दी श्रद्धांजलि.
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दी श्रद्धांजलि.

सरकार और कांग्रेस मनसा राम के परिवार के साथ: मुख्यमंत्री ने कहा कि दुख की इस घड़ी में प्रदेश सरकार और कांग्रेस पार्टी मनसा राम के परिवार के साथ खड़ी है. मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने और परिजनों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की.

गार्ड ऑफ ऑनर: पूर्व मंत्री मंसाराम का राजकीय सम्मान के साथ इमला विमला मोक्ष धाम में अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान पुलिस की टुकड़ी ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया. पूर्व मंत्री मंसाराम को जिला प्रशासन की ओर से उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी, एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर और डीएसपी गीतांजलि ठाकुर सहित हजारों लोगों ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की.

ये भी पढ़ें: करसोग की जनता के लिए हमेशा मंत्री रहे मनसा राम, पहली बार डॉ. YS परमार की सरकार में बने थे मंत्री

Last Updated : Jan 15, 2023, 6:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.