मंडी: हिमाचल प्रदेश की भाजपा सरकार का तीन वर्षों का कार्यकाल पूरी तरह से विफल रहा है और प्रदेश के मुख्यमंत्री मंडी के लोगों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए हैं. यह बात मंडी में प्रदेश सरकार में पूर्व में रहे स्वास्थ्य मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर ने कही.
उन्होंने कहा कि सरकार का तीन वर्षों का कार्यकाल पूरा होने वाला है लेकिन यह कार्यकाल पूरी तरह से निराशाजनक रहा है. कौल सिंह ठाकुर ने प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर भी जुबानी हमले बोलते हुए कहा कि जयराम ठाकुर मंडी जिला के होते हुए भी जिला में 10 में से 2 ही विधानसभा क्षेत्रों में विकास करवा पाए हैं, बाकि 8 विधानसभा क्षेत्रों के विकास को मुख्यमंत्री ने नजरअंदाज कर दिया है.
'जयराम केवल अपने विधानसभा क्षेत्र सराज के ही सीएम बनकर रह गए हैं'
उन्होंने यहां तक कहा कि अब मंडी के लोग कहने लगे हैं कि जयराम केवल अपने विधानसभा क्षेत्र सराज के ही सीएम बनकर रह गए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार के जल शक्ति मंत्री अपने आप को सुपर चीफ मिनिस्टर समझते हैं और सीएम जयराम उनसे डरते हैं. उन्होंने प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर होने का आरोप लगाया.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में आए दिन घोटाले हो रहे हैं और प्रदेश की सरकार उन घोटालों की विजिलेंस जांच करवाने से भी कतरा रही है. वहीं, कौल सिंह ठाकुर ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में विकास शून्य हुआ है. कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि जहां देश के अन्य राज्यों में आज कोरोना के मामलों में लगातार कमी आ रही है.
'भाजपा के कार्यकाल में फिजूलखर्ची बढ़ी'
वहीं, सरकार की लापरवाही के कारण हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामलों में लगातर बढ़ोतरी हो रही है. कोरोना आज गांव और घर-घर पहुंच गया है जिस कारण लोगों के मरने का आंकड़ा भी बढ़ा है जिसकी जिम्मेदार प्रदेश की मौजूदा भाजपा सरकार है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा के कार्यकाल में फिजूलखर्ची बढ़ी है जिसके कारण प्रदेश की आर्थिक दशा खराब हुई है.