मंडी: पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के दिग्गज नेता कौल सिंह ठाकुर ने आईपीएच मंत्री और सीएम जयराम ठाकुर पर तीखा तंज कसा है. कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि सीएम के गृहक्षेत्र सराज में भी धर्मपुर के लोगों को रोजगार दिया जा रहा है.
पूर्व मंत्री ने मंडी में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि वह कुछ दिन पहले सराज क्षेत्र गए थे, जहां पर लोगों ने उन्हें बताया कि उनके क्षेत्र में धर्मपुर के लोगों को रोजगार दिया जा रहा है, जबकि स्थानीय लोग बेरोजगार बैठे हैं.
कौल सिंह ठाकुर ने आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सराज में भी हजारों युवा बेरोजगार हैं, जिन्हें रोजगार दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार अफसरों के कहने पर ही चल रही है जबकि सरकार की अपनी कोई सोच नहीं है.
पूर्व मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार कर्ज लेकर जश्न मनाने में लगी हुई है जबकि प्रदेश के विकास पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. वहीं, इन्वेस्टर मीट के नाम पर प्रदेश की जनता को गुमराह किया जा रहा है.
सीएम के विदेश दौरों का प्रदेश को कोई लाभ नहीं मिला है और जो प्रोजेक्ट पहले से प्रदेश में आने थे उन्हें ही इन्वेस्टर्स मीट का नाम देकर लोगों की आंखों में धूल झोंकी गई है.