मंडीः मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कांग्रेसी तो खाल में ही है परंतु आपको अपने पद का अहंकार हो गया है और यही अहंकार आप को ले डूबेगा, यह कहना है वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर का है.
बता दें है कि पिछले कल मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने द्रंग विधानसभा क्षेत्र में जनसभा के दौरान कांग्रेसियों को खाल में रहने की नसीहत दी थी. वहीं, आज ठाकुर कौल सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर कई जुबानी हमले बोले, ठाकुर कौल सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री कहते हैं कि वे ठेठ सराजी है परंतु जहां तक उन्हें ज्ञात है सिराज वाले लोग तो सभ्य होते हैं.
भ्रष्टाचार में डूबी प्रदेश सरकार
कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने द्रंग विधानसभा क्षेत्र की जनता को कुछ नहीं दिया और हिमाचल दिवस के अवसर पर जो शिलान्यास और उद्घाटन किए यह सब कार्य मेरी विधायक प्राथमिकता में थे. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश सरकार सिर से लेकर पैरों तक भ्रष्टाचार में डूबी हुई है और जल शक्ति विभाग में सबसे ज्यादा घोटाले हुए हैं. उन्होंने कहा कि जल शक्ति मंत्री मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने जयराम ठाकुर को असभ्य और झूठ बोलना सिखाया है और महेंद्र सिंह ही जयराम की लुटिया डूबोएगा.
चुनाव के समय उन्हें सबूत याद कर रही सरकार
कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने 5 रुपये का मासिक 16 रुपये व 50 रुपये की सेनिटाइजर की बोतल 150 रुपये में खरीदी गई है, वहीं वेंटिलेटर महंगे दामों पर खरीदे गए हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले में स्वास्थ्य विभाग के डायरेक्टर को गिरफ्तार किया गया और बाद में छोड़ दिया गया और अब केस को खत्म करने की बात कह रहे हैं.
पूर्व मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पूर्व कांग्रेस सरकार के दौरान हुए घोटालों के सबूत और फाइलें होने की बातें कर रहे हैं, तो साढे़ 3 साल तक देख क्या करते रहे और आज चुनाव के समय उन्हें सबूत याद आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का अब अंतिम समय है और 2022 में कांग्रेस पार्टी अपनी सरकार बनाने जा रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के भ्रष्टाचारों को कांग्रेस सरकार उजागर करेगी.
ये भी पढ़ें: MC सोलनः मेयर-डिप्टी मेयर की सीट पर कांग्रेस का कब्जा, काम नहीं आई BJP की रणनीति