मंडी: साल 2019- 2020 के अंतरिम बजट पर पूर्व स्वास्थ मंत्री कौल सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश को मोदी सरकार ने अनदेखा किया है और हिमाचल के अधिकारियों की रक्षा नहीं की गई. कौल सिंह ने बजट को निराशाजनक बताते हुए इसे महज चुनावी बजट करार दिया है.
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने केंद्रीय बजट को चुनावी बजट करार दिया है. उन्होंने कहा कि जब ममता बंनर्जी रेल मंत्री थीं, तब रेल सर्वेक्षण किया गया था. पूर्व स्वास्थ्य मंत्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पड्डल मैदान में लोगों से कई वायदे किए थे, जोकि धरातल पर कहीं लागू नहीं हो पाए हैं.
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार नहीं आएगी, बाल्कि यूपीए सरकार आएगी.