सुंदरनगर: देश के साथ-साथ प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नम नहीं ले रहा है. प्रदेश के पूर्व वन मंत्री रूप सिंह ठाकुर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज नेरचौक शिफ्ट किया गया है.
हिमाचल प्रदेश की राजीनीति में 1977 से सक्रिय और हिमाचल प्रदेश की भाजपा सरकार में पूर्व वन मंत्री रहे रूप सिंह ठाकुर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. रूप सिंह ठाकुर पिछले लंबे समय से घर पर ही मौजूद थे और बुखार के साथ खांसी की बीमारी से जूझ रहे थे और घर पर ही दवाई ले रहे थे. जैसे ही रविवार रात रूप सिंह ठाकुर की तबीयत बिगड़ी तो परिवार के सदस्यों ने उन्हें स्थानीय सिविल अस्पताल सुंदरनगर पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें बुखार, खांसी और सांस की तकलीफ के चलते अस्पताल में भर्ती किया.
वहीं, सोमवार सुबह रूप सिंह ठाकुर का रैपिड सैंपल लिया गया जो नेगेटिव पाया गया लेकिन डॉक्टरों ने तुरंत रूप सिंह ठाकुर का कोरोना सैंपल जांच के लिए मेडिकल कॉलेज नेरचौक भेजा गया था. जहां से मंगलवार दोपहर आई रिपोर्ट में वह पॉजिटिव पाये गए.
रूप सिंह ठाकुर में कोरोना के लक्षण पाये गए हैं. उन्हें बुखार के साथ खांसी और सांस लेने में परेशानी हो रही है जिसके चलते उन्हें अब सिविल अस्पताल के स्पेशल वार्ड से मेडिकल कॉलेज नेरचौक शिफ्ट कर दिया गया है. रूप सिंह ठाकुर के कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि एसएमओ सुंदरनगर डॉक्टर चमन ठाकुर ने की है.
बता दें कि रूप सिंह ठाकुर सुंदरनगर विधानसभा से 6 बार हिमाचल प्रदेश विधानसभा का नेतृत्व कर चुके हैं और प्रदेश की भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं.
ये भी पढ़ें: मेडिकल कॉलेज नेरचौक में कोरोना से महिला की मौत, प्रदेश में आंकड़ा पहुंचा 177