ETV Bharat / state

मंडी की बल्हघाटी में प्रस्तावित इंटरनेशनल एयरपोर्ट महज एक जुमला- दीपक शर्मा

सीएम ने मंडी दौरे में तकनीकी दिक्कतों को देखते हुए चिन्हित स्थल को बदलने के संकेत दिए थे. सीएम जयराम ठाकुर अपने इस ड्रीम प्रोजेक्ट को धरातल स्तर पर उतारने के लिए दो वर्षों से प्रयासरत हैं, लेकिन अभी तक यह प्रोजेक्ट कागजों व तकनीकी दिक्कतों के फेर में उलझा हुआ है.

मंडी के इंटरनेशनल एयरपोर्ट की न्यूज, News of Mandi International Airport
'मंडी की बल्हघाटी में प्रस्तावित इंटरनेशनल एयरपोर्ट महज एक जुमला'
author img

By

Published : Dec 9, 2019, 2:28 PM IST

मंडी: जिला मंडी के बल्ह घाटी में इंटरनेशनल एयरपोर्ट के धरातल स्तर पर उतरने से पहले पेश आ रही अड़चनों के बीच कांग्रेस ने एयरपोर्ट को लेकर सरकार पर सवाल उठाए हैं. मंडी जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा कि यह इंटरनेशनल एयरपोर्ट महज घोषणाओं व बयानों तक ही सीमित रह गया है.

दीपक शर्मा ने कहा कि एयरपोर्ट बनाना अच्छी बात है, लेकिन सीएम के कभी सैद्धांतिक मंजूरी मिलने व कभी तकनीकी दिक्क्तों का हवाला देने से जनता भी उलझ गई है. जनता खुद इस पशोपेश में है कि अब यह इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनेगा भी या नहीं. दीपक शर्मा ने कहा कि सभी पहलुओं को ध्यान रखते हुए ही एयरपोर्ट को लेकर गंभीरता से काम करना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार को घोषणाओं के बाद इस पर अमलीजामा भी पहनाना चाहिए.

मंडी के इंटरनेशनल एयरपोर्ट की न्यूज, News of Mandi International Airport
'मंडी की बल्हघाटी में प्रस्तावित इंटरनेशनल एयरपोर्ट महज एक जुमला'

वहीं, दीपक शर्मा ने नगर परिषद मंडी को नगर निगम के रूप में स्तरोन्नत करने की मांग पर भी सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि नगर परिषद मंडी पहले अपने दर्जे के अनुसार लोगों को सुविधाएं प्रदान करें. मंडी शहर में बंदरों, स्ट्रीट लाइट समेत कई प्रकार की समस्याएं हैं.

वीडियो.

दीपक शर्मा ने कहा कि नगर निगम की प्रक्रिया से पहले इसमें शामिल होने वाली पंचायतों से विचार विमर्श किया जाए और उन्होंने इसमें शामिल होने पर मिलने वाली सुविधाओं को लेकर बताया जाए. उन्होंने दावा किया है कि पंचायतें नगर निगम में शामिल होने से पीछे हटेंगी, क्योंकि वर्तमान में नप मंडी की सुविधाएं सब देख रहे हैं. बता दें कि सीएम ने मंडी दौरे में तकनीकी दिक्कतों को देखते हुए चिन्हित स्थल को बदलने के संकेत दिए थे. सीएम जयराम ठाकुर अपने इस ड्रीम प्रोजेक्ट को धरातल स्तर पर उतारने के लिए दो वर्षों से प्रयासरत हैं, लेकिन अभी तक यह प्रोजेक्ट कागजों व तकनीकी दिक्कतों के फेर में उलझा हुआ है.

ये भी पढ़ें- बदला जा सकता है मंडी एयरपोर्ट का स्थान, CM जयराम ने दिए संकेत

मंडी: जिला मंडी के बल्ह घाटी में इंटरनेशनल एयरपोर्ट के धरातल स्तर पर उतरने से पहले पेश आ रही अड़चनों के बीच कांग्रेस ने एयरपोर्ट को लेकर सरकार पर सवाल उठाए हैं. मंडी जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा कि यह इंटरनेशनल एयरपोर्ट महज घोषणाओं व बयानों तक ही सीमित रह गया है.

दीपक शर्मा ने कहा कि एयरपोर्ट बनाना अच्छी बात है, लेकिन सीएम के कभी सैद्धांतिक मंजूरी मिलने व कभी तकनीकी दिक्क्तों का हवाला देने से जनता भी उलझ गई है. जनता खुद इस पशोपेश में है कि अब यह इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनेगा भी या नहीं. दीपक शर्मा ने कहा कि सभी पहलुओं को ध्यान रखते हुए ही एयरपोर्ट को लेकर गंभीरता से काम करना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार को घोषणाओं के बाद इस पर अमलीजामा भी पहनाना चाहिए.

मंडी के इंटरनेशनल एयरपोर्ट की न्यूज, News of Mandi International Airport
'मंडी की बल्हघाटी में प्रस्तावित इंटरनेशनल एयरपोर्ट महज एक जुमला'

वहीं, दीपक शर्मा ने नगर परिषद मंडी को नगर निगम के रूप में स्तरोन्नत करने की मांग पर भी सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि नगर परिषद मंडी पहले अपने दर्जे के अनुसार लोगों को सुविधाएं प्रदान करें. मंडी शहर में बंदरों, स्ट्रीट लाइट समेत कई प्रकार की समस्याएं हैं.

वीडियो.

दीपक शर्मा ने कहा कि नगर निगम की प्रक्रिया से पहले इसमें शामिल होने वाली पंचायतों से विचार विमर्श किया जाए और उन्होंने इसमें शामिल होने पर मिलने वाली सुविधाओं को लेकर बताया जाए. उन्होंने दावा किया है कि पंचायतें नगर निगम में शामिल होने से पीछे हटेंगी, क्योंकि वर्तमान में नप मंडी की सुविधाएं सब देख रहे हैं. बता दें कि सीएम ने मंडी दौरे में तकनीकी दिक्कतों को देखते हुए चिन्हित स्थल को बदलने के संकेत दिए थे. सीएम जयराम ठाकुर अपने इस ड्रीम प्रोजेक्ट को धरातल स्तर पर उतारने के लिए दो वर्षों से प्रयासरत हैं, लेकिन अभी तक यह प्रोजेक्ट कागजों व तकनीकी दिक्कतों के फेर में उलझा हुआ है.

ये भी पढ़ें- बदला जा सकता है मंडी एयरपोर्ट का स्थान, CM जयराम ने दिए संकेत

Intro:मंडी। मंडी जिला के बल्ह घाटी में इंटरनेशनल एयरपोर्ट के धरातल स्तर पर उतरने से पहले पेश आ रही अड़चनों के बीच कांग्रेस ने एयरपोर्ट को लेकर सरकार पर सवाल उठाए हैं। मंडी जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा कि यह इंटरनेशनल एयरपोर्ट महज घोषणाओं व बयानों तक ही सीमित रह गया है।Body: उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट बनाना अच्छी बात है, लेकिन सीएम के कभी सैद्धांतिक मंजूरी मिलने व कभी तकनीकी दिक्क्तों का हवाला देने से जनता भी उलझ गई है। जनता खुद इस पशोपेश में है कि अब यह इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनेगा भी या नहीं। दीपक शर्मा ने कहा कि सभी पहलुओं को ध्यान रखते हुए ही एयरपोर्ट को लेकर गंभीरता से काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार को घोषणाओं के बाद इस पर अमलीजामा भी पहनाना चाहिए। वहीं, दीपक शर्मा ने नगर परिषद मंडी को नगर निगम के रूप में स्तरोन्नत करने की मांग पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि नगर परिषद मंडी पहले अपने दर्जे के अनुसार लोगों को सुविधाएं प्रदान करें। मंडी शहर में बंदरों, स्ट्रीट लाइट समेत कई प्रकार की समस्याएं हैं। उन्होंने कहा कि नगर निगम की प्रक्रिया से पहले इसमें शामिल होने वाली पंचायतों से विचार विमर्श किया जाए और उन्होंने इसमें शामिल होने पर मिलने वाली सुविधाओं को लेकर बताया जाए। उन्होंने दावा किया है कि पंचायतें नगर निगम में शामिल होने से पीछे हटेंगी क्योंकि वर्तमान में नप मंडी की सुविधाएं सब देख रहे हैं।

बाइट - दीपक शर्मा, पूर्व अध्यक्ष, मंडी जिला कांग्रेस

Conclusion:बता दें कि सीएम ने मंडी दौरे में तकनीकी दिक्कतों को देखते हुए चिन्हित स्थल को बदलने के संकेत दिए थे। सीएम जयराम ठाकुर अपने इस ड्रीम प्रोजेक्ट को धरातल स्तर पर उतारने के लिए दो वर्षों से प्रयासरत हैं, लेकिन अभी तक यह प्रोजेक्ट कागजों व तकनीकी दिक्कतों के फेर में उलझा हुआ है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.