ETV Bharat / state

धोनी की बेटी को दुष्कर्म की धमकी मिलने पर पूर्व सुरक्षा अधिकारी मुकेश ठाकुर आहत, PM से की ये मांग - pm modi

MS धोनी के मुख्य सुरक्षा अधिकारी रह चुके मंडी जिला के निवासी मुकेश ठाकुर ने धोनी की बेटी को दुष्कर्म की धमकी देने के बाद काफी आहत हैं. उन्होंने पीएम मोदी से मांग की है कि दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

धोनी के मुख्य सुरक्षा अधिकारी मुकेश ठाकुर
धोनी के मुख्य सुरक्षा अधिकारी मुकेश ठाकुर
author img

By

Published : Oct 11, 2020, 3:56 PM IST

मंडी: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनकी 5 वर्षीय बेटी के साथ दुष्कर्म करने की धमकी दी गई है. इसकी वजह से महेंद्र सिंह धोनी के फैंस के साथ देश के क्रिकेट प्रेमियों में काफी रोष है. लोग लगातार मांग कर रहे हैं कि दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाए.

महेंद्र सिंह धोनी के मुख्य सुरक्षा अधिकारी रह चुके हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के नलसर निवासी मुकेश ठाकुर ने धोनी की बेटी को दुष्कर्म की धमकी देने के बाद काफी आहत हैं. उन्होंने पीएम मोदी से मांग की है कि दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

मुकेश ठाकुर ने कहा कि हार जीत खेल का हिस्सा है, एक ही गेंद में हार जीत सुनिश्चित हो जाती है, लेकिन आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की हार के बाद महेंद्र सिंह धोनी की 5 वर्षीय बेटी के साथ दुष्कर्म करने की धमकी देना बहुत ही शर्मनाक है. उन्होंने कहा कि जिस बेटी को अभी दुष्कर्म का अर्थ भी पता नहीं है, उसे दुष्कर्म की धमकियां दी जा रही हैं.

धोनी के मुख्य सुरक्षा अधिकारी मुकेश ठाकुर
धोनी के पूर्व मुख्य सुरक्षा अधिकारी मुकेश ठाकुर.

मुकेश ठाकुर ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी ने भारत को टी-20 विश्व कप के साथ एक दिवसीय विश्व कप में चैंपियन बनाया और आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग उनके नेतृत्व में कई बार विजयी रही है. उन पर या उनके परिवार पर इस तरह की टिप्पणी करना शोभनीय नहीं है. उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है कि जिसने भी यह अभद्र टिप्पणी की है उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए. उन्होंने मांग की जो भी लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं, उनके खिलाफ कानून की धारा के तहत कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए ताकि लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किसी के खिलाफ भी इस तरह की अभद्र भाषा प्रयोग ना करें.

वीडियो.

क्या था मामला?

महेंद्र सिंह धोनी की आईपीएल टीम CSK की नाकामी को लेकर सोशल मीडिया ट्रोल्स पर किसी ने उनकी 5 वर्षीय बेटी के साथ दुष्कर्म करने जैसी धमकी को अंजाम दिया है. बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ मैच के दौरान 168 रन के आसान दिख रहे लक्ष्य का पीछा करते हुए महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 10 रन से हार का सामना करना पड़ा. मैच के बाद कप्तान धोनी समेत CSK के कुछ बल्लेबाज फैंस की आलोचना का शिकार बने.

इस हार के बाद धोनी की पत्नी साक्षी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर कथित तौर पर धमकियां दी गईं. इस धमकी ने सोशल मीडिया पर लोगों को गुस्से से भर दिया. इसी बीच महेंद्र सिंह धोनी की 5 वर्षीय बेटी को दुष्कर्म करने के लिए धमकी दी गई जिसके बाद देश की जनता में काफी रोष दिख रहा है.

ये भी पढ़ें - फिर दिखी कांग्रेस के बीच गुटबाजी, राजीव शुक्ला के सामने शक्ति प्रदर्शन

मंडी: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनकी 5 वर्षीय बेटी के साथ दुष्कर्म करने की धमकी दी गई है. इसकी वजह से महेंद्र सिंह धोनी के फैंस के साथ देश के क्रिकेट प्रेमियों में काफी रोष है. लोग लगातार मांग कर रहे हैं कि दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाए.

महेंद्र सिंह धोनी के मुख्य सुरक्षा अधिकारी रह चुके हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के नलसर निवासी मुकेश ठाकुर ने धोनी की बेटी को दुष्कर्म की धमकी देने के बाद काफी आहत हैं. उन्होंने पीएम मोदी से मांग की है कि दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

मुकेश ठाकुर ने कहा कि हार जीत खेल का हिस्सा है, एक ही गेंद में हार जीत सुनिश्चित हो जाती है, लेकिन आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की हार के बाद महेंद्र सिंह धोनी की 5 वर्षीय बेटी के साथ दुष्कर्म करने की धमकी देना बहुत ही शर्मनाक है. उन्होंने कहा कि जिस बेटी को अभी दुष्कर्म का अर्थ भी पता नहीं है, उसे दुष्कर्म की धमकियां दी जा रही हैं.

धोनी के मुख्य सुरक्षा अधिकारी मुकेश ठाकुर
धोनी के पूर्व मुख्य सुरक्षा अधिकारी मुकेश ठाकुर.

मुकेश ठाकुर ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी ने भारत को टी-20 विश्व कप के साथ एक दिवसीय विश्व कप में चैंपियन बनाया और आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग उनके नेतृत्व में कई बार विजयी रही है. उन पर या उनके परिवार पर इस तरह की टिप्पणी करना शोभनीय नहीं है. उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है कि जिसने भी यह अभद्र टिप्पणी की है उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए. उन्होंने मांग की जो भी लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं, उनके खिलाफ कानून की धारा के तहत कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए ताकि लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किसी के खिलाफ भी इस तरह की अभद्र भाषा प्रयोग ना करें.

वीडियो.

क्या था मामला?

महेंद्र सिंह धोनी की आईपीएल टीम CSK की नाकामी को लेकर सोशल मीडिया ट्रोल्स पर किसी ने उनकी 5 वर्षीय बेटी के साथ दुष्कर्म करने जैसी धमकी को अंजाम दिया है. बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ मैच के दौरान 168 रन के आसान दिख रहे लक्ष्य का पीछा करते हुए महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 10 रन से हार का सामना करना पड़ा. मैच के बाद कप्तान धोनी समेत CSK के कुछ बल्लेबाज फैंस की आलोचना का शिकार बने.

इस हार के बाद धोनी की पत्नी साक्षी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर कथित तौर पर धमकियां दी गईं. इस धमकी ने सोशल मीडिया पर लोगों को गुस्से से भर दिया. इसी बीच महेंद्र सिंह धोनी की 5 वर्षीय बेटी को दुष्कर्म करने के लिए धमकी दी गई जिसके बाद देश की जनता में काफी रोष दिख रहा है.

ये भी पढ़ें - फिर दिखी कांग्रेस के बीच गुटबाजी, राजीव शुक्ला के सामने शक्ति प्रदर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.