सुंदरनगर: पूर्व सीपीएस और विधायक सोहन लाल ठाकुर ने कोरोना संकट के बीच प्रदेश में शुरू हुई परिवहन सेवा को आमजन के लिए फायदेमंद बताया, लेकिन इस पर सवाल भी खड़े किए. सोहन लाल लाल ठाकुर ने कहा कि परिवहन सेवा शुरू होने से लोग सुंदरनगर तो आ रहे हैं, लेकिन दोपहर के समय बस सेवा नहीं होने के कारण लोग वापस अपने घर नहीं पहुंच पा रहे हैं.
सोहन लाल ठाकुर ने मांग की है कि इन बसों को इस तरह से चलाया जाए कि पंचायतों के केंद्र बिंदु तक सेवा देकर लोगों की . जानकारी के मुताबिक एचआरटीसी अभी तक जिन रूटों पर बस चला रही ,वहां पहले दिन बसें जाती, लेकिन अगले दिन सवारी नहीं मिलती है. उसके बाद बसों को बंद किया जा रहा. उन्होंने कहा जनता की ओर से दबाव बनाए जाने बस सेवा फिर शुरू की जाती है. इससे कई बार तो पता ही नहीं चलता बस सेवा चालू या बंद हो गई.
सवारियों को बसों में नहीं बिठाया जाता
त्रिफालघाट को सुबह-शाम के अलावा दिन को भी सुंदरनगर से बस चलनी चाहिए. उसी तरह जांबला, सेरीकोठी और सौहल को भी दिन के समय बसें चलनी चाहिए, जबकि अपर धवाल को अतिरिक्त बस सेवा लगाई जाए. बटवाड़ा से ही बस भर जाती है और सनीहन, रोपा व ध्वाल की सवारियों को इस बस में नहीं बिठाया जाता. जहां बसें नहीं रूकती वहां तक एचआरटी को अतिरक्त बसें चलानी चाहिए.
उन्होंने कहा कि इससे इन पंचायतों केे लोगों को भी राहत मिलेगी. सोहनलाल ठाकुर ने कहा कि दिन को रूट चलाने से दूरवर्ती पंचायतों से आए लोगों को दिन के समय सुंदरनगर से वापस अपने घर जा सकते हैं. इससे एचआरटी सी को भी फायदा होगा और लोगों की जरूरत भी पूरी होगी.
ये भी पढ़ें सुंदरनगर के जड़ोल में मिला 38 वर्षीय व्यक्ति का शव, जांच में जुटी पुलिस