मंडी: पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सीएम सुक्खविंदर सिंह सुक्खू पर तंज कसते हुए पूछा है कि उन्होंने भी अपने घर में गोबर का ढेर लगा रखा है, सुक्खू भाई कब खरीदोगे. यह तंज नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने आज विधानसभा क्षेत्र सराज के छतरी में डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती पर आयोजित समारोह में कसा, जब वो समारोह में जनता को संबोधित कर रहे थे. जयराम ठाकुर ने इस दौरान कहा कि उन्होंने अपने घर वालों को बोल रखा है कि इस बार गोबर खेतों में मत डालना, सुक्खू भाई इसे खरीदने के लिए आएंगे.
वहीं उन्होंने बताया कि रास्ते में जब उन्हें गोबर दिखा तो उन्होंने कार्यकर्ता से मजाकिया अंदाज में कहा, उठा ले भाई दो रूपए हैं. वहीं उन्होंने कहा की कुछ विधायक तंज कस रहे हैं और सीएम सुक्खू से पूछ रहे हैं कि गोबर सूखा चाहिए या फिर गीला. जयराम ठाकुर ने कहा कि आज के समय में कांग्रेस अपनी ही दी हुई गारंटियों के कारण जनता के बीच मजाक का विषय बनकर रह गई है. दूध के समर्थन मूल्य के नाम पर कांग्रेस ने लोगों के साथ सिर्फ मजाक किया है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कांग्रेस सरकार को इसका खामियाजा झेलना पड़ेगा.
जयराम ठाकुर ने कहा कि सुक्खू सरकार बदले की भावना से काम कर रही, जो की सही नहीं है. जयराम ठाकुर ने कहा कि अगर कांग्रेस सरकार का यही रवैया रहा तो फिर सरकार को चलने नहीं दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि वैसे तो यह सरकार 1 साल भी नहीं चलनी है, लेकिन अगर चल पड़ी तो 1 साल बाद यह जरूर पता किया जाएगा कि सेस के नाम पर कांग्रेस सरकार ने कितनी आमदनी कमाई है. जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने सिर्फ अपनी गारंटियों को पूरा करने के लिए आम जनता पर महंगाई को बोझ डाला है और हर जरुरी चीज को महंगा कर रही है.
ये भी पढ़ें: गला पकड़कर एक दूसरे को गालियां देने वाले अधिकारियों का भाजपा जल्द करेगी खुलासा: जयराम ठाकुर