ETV Bharat / state

हम नैतिक जिम्मेदारी का कर रहे पालन, कांग्रेस कर रही राजनीति: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर - Manohar murder case

चंबा प्रकरण पर प्रदेश की सियासत काफी गरम है. पंडोह में पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने सरकार पर निशाना शाधा हुए कहा है कि सरकार का कोई भी नुमाइंदा अभी तक पीड़ित परिवार से मिलने नहीं पहुंचा है. प्रदेश के इतिहास में पहली बार पुलिस हेडलेस हो गया है. पढ़ें पूरी खबर..

Jairam Thakur On Manohar murder case In Mandi
मनोहर हत्याकांड पर जयराम ठाकुर ने सरकार पर शाधा निशाना
author img

By

Published : Jun 20, 2023, 7:16 PM IST

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर

मंडी: पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर मंगलवार को पंडोह पहुंचे. जहां आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि चंबा में युवक की हत्या मामले पर कांग्रेस सरकार खुद राजनीति कर रही है, जबकि जिम्मेदार विपक्ष के नाते वे नैतिक जिम्मेदारी का पालन कर रहे हैं. जयराम ठाकुर ने कहा कि युवक की हत्या के बाद अभी तक सरकार का कोई भी नुमाइंदा दिवंग्त के परिवार से मिलने उसके घर नहीं पहुंचा है.

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि जब विपक्ष वहां जाने लगा तो रास्ते में रोक दिया गया. इससे यही प्रतीत हो रहा है कि उल्टा कांग्रेस की इस मामले पर राजनीति कर रही है. कांग्रेस इस प्रकरण के माध्यम से एक वर्ग विशेष को प्रभावित करने की कोशिश कर रही है. जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के इतिहास में पहली बार पुलिस विभाग हेडलेस हो गया है. पुलिस का मुखिया लंबी छुट्टी पर चला गया है और सरकार के पास इस दायित्व को किसी दूसरे अधिकारी को सौंपने का समय ही नहीं है. वहीं, दूसरी तरफ बहुत से अधिकारी इस पद पर बैठने की ताक में नजर आ रहे हैं. इससे पहले प्रदेश में ऐसी स्थिति कभी उत्पन्न नहीं हुई.

'अपने मंत्रियों को गलत बयानबाजी से रोकें सीएम': जयराम ठाकुर ने शिमला में सिरमौर और शिमला के टैक्सी चालकों के विवाद पर भी चिंता जताई. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश पूरे प्रदेश के लोगों का है. यहां के लोगों को पूरे प्रदेश और देश में काम करने का अधिकार है, लेकिन कुछ मंत्री गलत बयानबाजी करके माहौल को गरमाने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे लोगों में विरोधाभास उत्पन्न हो रहा है. जयराम ठाकुर ने सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू को नसीहत दी कि वे अपने मंत्रियों को ऐसी बयानबाजी से रोकें.

ये भी पढ़ें: जयराम ठाकुर शालीन नेता, राजीव बिंदल के साथ ना करें प्रतियोगिता: विजय पाल सिंह

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर

मंडी: पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर मंगलवार को पंडोह पहुंचे. जहां आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि चंबा में युवक की हत्या मामले पर कांग्रेस सरकार खुद राजनीति कर रही है, जबकि जिम्मेदार विपक्ष के नाते वे नैतिक जिम्मेदारी का पालन कर रहे हैं. जयराम ठाकुर ने कहा कि युवक की हत्या के बाद अभी तक सरकार का कोई भी नुमाइंदा दिवंग्त के परिवार से मिलने उसके घर नहीं पहुंचा है.

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि जब विपक्ष वहां जाने लगा तो रास्ते में रोक दिया गया. इससे यही प्रतीत हो रहा है कि उल्टा कांग्रेस की इस मामले पर राजनीति कर रही है. कांग्रेस इस प्रकरण के माध्यम से एक वर्ग विशेष को प्रभावित करने की कोशिश कर रही है. जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के इतिहास में पहली बार पुलिस विभाग हेडलेस हो गया है. पुलिस का मुखिया लंबी छुट्टी पर चला गया है और सरकार के पास इस दायित्व को किसी दूसरे अधिकारी को सौंपने का समय ही नहीं है. वहीं, दूसरी तरफ बहुत से अधिकारी इस पद पर बैठने की ताक में नजर आ रहे हैं. इससे पहले प्रदेश में ऐसी स्थिति कभी उत्पन्न नहीं हुई.

'अपने मंत्रियों को गलत बयानबाजी से रोकें सीएम': जयराम ठाकुर ने शिमला में सिरमौर और शिमला के टैक्सी चालकों के विवाद पर भी चिंता जताई. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश पूरे प्रदेश के लोगों का है. यहां के लोगों को पूरे प्रदेश और देश में काम करने का अधिकार है, लेकिन कुछ मंत्री गलत बयानबाजी करके माहौल को गरमाने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे लोगों में विरोधाभास उत्पन्न हो रहा है. जयराम ठाकुर ने सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू को नसीहत दी कि वे अपने मंत्रियों को ऐसी बयानबाजी से रोकें.

ये भी पढ़ें: जयराम ठाकुर शालीन नेता, राजीव बिंदल के साथ ना करें प्रतियोगिता: विजय पाल सिंह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.