ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में विदेशी परिंदों ने दी दस्तक, जलाशयों में कर रहे अठखेलियां - wild life himachal

हिमाचल प्रदेश इन दिनों विदेशी परिंदों से गुलजार हो गया है. मंडी ब्यास नदी सहित अन्य जलाशयों में भी कुछ विदेशी परिंदें पहुंच चुके हैं. जो जलाशयों में अठखेलियां करते हुए देखे जा सकते हैं. इस बार विदेशी पक्षियों ने हिमाचल प्रदेश की तरफ प्रस्थान एक माह बाद देरी से किया है. जानकारी के अनुसार पक्षियों की विभिन्न प्रजातियां सर्दियों के मौसम में साइबेरिया, चीन, तिब्बत, कजाकिस्तान, मंगोलिया रूस आदि जगहों से एक लंबा सफर तय करके हिमालय की ऊंची चोटियों के ऊपर से उड़ कर भारत में आते हैं.

migratory bird in mandi
हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में विदेशी परिंदों ने दी दस्तक
author img

By

Published : Dec 14, 2022, 10:11 PM IST

Updated : Dec 14, 2022, 10:37 PM IST

मंडी: सर्दियों के मौसम में हर वर्ष की तरह इस बार भी छोटी काशी मंडी में विदेशी परिंदों ने दस्तक देना शुरू कर दी है. मंडी ब्यास नदी सहित अन्य जलाशयों में भी कुछ विदेशी परिंदें पहुंच चुके हैं. जो जलाशयों में अठखेलियां करते हुए देखे जा सकते हैं. इस बार विदेशी पक्षियों ने हिमाचल प्रदेश की तरफ प्रस्थान एक माह बाद देरी से किया है. इसके मुख्य कारण प्रदेश में बारिश व ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी न होना माना जा रहा है. बहरहाल वन विभाग ने विदेशी पक्षियों की सुरक्षा कड़ी कर दी है. जिसके लिए विभाग ने जलाशयों के लिए टीम गठित की है. जो निरंतर विदेशी पक्षियों की सुरक्षा पर पूरी नजर रखेगी.

27 से 29 हजार फीट ऊंचा उड़कर भारत में पहुंचते विदेशी परिंदेः प्राप्त जानकारी के अनुसार पक्षियों की विभिन्न प्रजातियां सर्दियों के मौसम में साइबेरिया, चीन, तिब्बत, कजाकिस्तान, मंगोलिया रूस आदि जगहों से एक लंबा सफर तय करके हिमालय की ऊंची चोटियों के ऊपर से उड़ कर भारत में आते हैं. ये दुनिया के सबसे अधिक ऊंचाई पर उड़ने वाले पक्षी हैं. ये करीब 27 से 29 हजार फीट तक की ऊंचाई पर उड़ कर भारत में पहुंचते हैं.

migratory bird in mandi
हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में विदेशी परिंदों ने दी दस्तक

जब इनके गृह क्षेत्र में ठंड बढ़ती है और बर्फबारी शुरू होती है. उस समय ये दक्षिणी एशिया की तरफ प्रवास आरंभ करते है. इसके अलावा मंडी जिले के जलाशयों में कॉमन पोचार्ड और रैडी शैलडैक सहित अन्य प्रजातियां के पक्षी भी तैराकी कर रहे हैं. वहीं बर्ड फ्लू सहित अन्य बिमारियों से बचाव के लिए वन विभाग व पशु पालन विभाग पूरी एहतियात बरत रहा है. मंडी में विदेशी परिंदों की सुरक्षा के लिए विभाग ने कुछ स्वयंसेवकों को तैनात किया है.

नहीं पहुंचे अभी तक नई प्रजाति के पक्षी: गत वर्ष मंडी ब्यास नदी में तीन नए विदेशी पक्षियों ने दस्तक की दी थी. नए विदेशी पक्षियों में बार हैडेड गूज, ग्रेलैग और नॉर्थन लैपिंग शामिल थे. लेकिन इस बार अभी तक नए विदेशी परिंदों ने दस्तक नहीं दी है. वन विभाग ने कुछ पक्षियों की पहचान की पहचान की है. जिनमें रूडी शेल्डक, साइबेरियन स्टोनचैट, कॉमन सैंडपाइपर, टफ्टेड डक, सिट्रीन वैगटेल, लिटिल कॉर्मोरेंट, ग्रेलाग गूज, व्हिस्कर्ड टर्न, ग्रेट कॉर्मोरेंट, रेड-वॉटल्ड लैपविंग, कॉमन शेल्डक, वुड सैंडपाइपर, ओरिएंटल डार्टर प्रजाति के दो दर्जन से अधिक पक्षी शामिल है. आगामी दिनों में अन्य प्रजातियों के विदेशी परिंदों की मंडी जिला के जलाशयों में पहुंचने की उम्मीद है.

migratory bird in mandi
हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में विदेशी परिंदों ने दी दस्तक

विदेशी परिंदों का शिकार करने पर होगी कड़ी कार्रवाईः इस बारे में मंडी डीएफओ वासू डोगर का कहना है कि मंडी जिला के जलाशयों में विदेशी परिंदों ने दस्तक देना शुरु कर दी है. सर्दियों के मौसम में दुनिया भर से प्रवासी पक्षी मंडी जिले में आते हैं. इनमें से अधिकतर साइबेरिया, चीन, तिब्बत और यूरोपीय देशों से यहां पहुंचे हैं. अब तक 10 से 15 विदेशी परिंदे मंडी ब्यास नदी में अठखेलियां करते हुए देखा जा सकते हैं. नई प्रजाति का कोई विदेशी परिंदा अभी तक नहीं पहुंचा है.

इन पक्षियों को शिकारियों से बचाने के लिए वन विभाग के अधिकारियों ने अपराधियों पर कड़ी नजर रखने और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का फैसला किया है. विभाग ने अवैध शिकार की जांच में स्थानीय निवासियों के सहयोग की भी अपील की है. साथ ही आग्रह किया है कि यदि वे इस तरह की अवैध गतिविधि में किसी को शामिल पाते हैं तो वे आस-पास के वन अधिकारियों को इस बारे में सूचित करें.

ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: बरमाणा एसीसी सीमेंट फैक्टरी में ताला, कंपनी प्रबंधन ने दिया नोटिस

मंडी: सर्दियों के मौसम में हर वर्ष की तरह इस बार भी छोटी काशी मंडी में विदेशी परिंदों ने दस्तक देना शुरू कर दी है. मंडी ब्यास नदी सहित अन्य जलाशयों में भी कुछ विदेशी परिंदें पहुंच चुके हैं. जो जलाशयों में अठखेलियां करते हुए देखे जा सकते हैं. इस बार विदेशी पक्षियों ने हिमाचल प्रदेश की तरफ प्रस्थान एक माह बाद देरी से किया है. इसके मुख्य कारण प्रदेश में बारिश व ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी न होना माना जा रहा है. बहरहाल वन विभाग ने विदेशी पक्षियों की सुरक्षा कड़ी कर दी है. जिसके लिए विभाग ने जलाशयों के लिए टीम गठित की है. जो निरंतर विदेशी पक्षियों की सुरक्षा पर पूरी नजर रखेगी.

27 से 29 हजार फीट ऊंचा उड़कर भारत में पहुंचते विदेशी परिंदेः प्राप्त जानकारी के अनुसार पक्षियों की विभिन्न प्रजातियां सर्दियों के मौसम में साइबेरिया, चीन, तिब्बत, कजाकिस्तान, मंगोलिया रूस आदि जगहों से एक लंबा सफर तय करके हिमालय की ऊंची चोटियों के ऊपर से उड़ कर भारत में आते हैं. ये दुनिया के सबसे अधिक ऊंचाई पर उड़ने वाले पक्षी हैं. ये करीब 27 से 29 हजार फीट तक की ऊंचाई पर उड़ कर भारत में पहुंचते हैं.

migratory bird in mandi
हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में विदेशी परिंदों ने दी दस्तक

जब इनके गृह क्षेत्र में ठंड बढ़ती है और बर्फबारी शुरू होती है. उस समय ये दक्षिणी एशिया की तरफ प्रवास आरंभ करते है. इसके अलावा मंडी जिले के जलाशयों में कॉमन पोचार्ड और रैडी शैलडैक सहित अन्य प्रजातियां के पक्षी भी तैराकी कर रहे हैं. वहीं बर्ड फ्लू सहित अन्य बिमारियों से बचाव के लिए वन विभाग व पशु पालन विभाग पूरी एहतियात बरत रहा है. मंडी में विदेशी परिंदों की सुरक्षा के लिए विभाग ने कुछ स्वयंसेवकों को तैनात किया है.

नहीं पहुंचे अभी तक नई प्रजाति के पक्षी: गत वर्ष मंडी ब्यास नदी में तीन नए विदेशी पक्षियों ने दस्तक की दी थी. नए विदेशी पक्षियों में बार हैडेड गूज, ग्रेलैग और नॉर्थन लैपिंग शामिल थे. लेकिन इस बार अभी तक नए विदेशी परिंदों ने दस्तक नहीं दी है. वन विभाग ने कुछ पक्षियों की पहचान की पहचान की है. जिनमें रूडी शेल्डक, साइबेरियन स्टोनचैट, कॉमन सैंडपाइपर, टफ्टेड डक, सिट्रीन वैगटेल, लिटिल कॉर्मोरेंट, ग्रेलाग गूज, व्हिस्कर्ड टर्न, ग्रेट कॉर्मोरेंट, रेड-वॉटल्ड लैपविंग, कॉमन शेल्डक, वुड सैंडपाइपर, ओरिएंटल डार्टर प्रजाति के दो दर्जन से अधिक पक्षी शामिल है. आगामी दिनों में अन्य प्रजातियों के विदेशी परिंदों की मंडी जिला के जलाशयों में पहुंचने की उम्मीद है.

migratory bird in mandi
हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में विदेशी परिंदों ने दी दस्तक

विदेशी परिंदों का शिकार करने पर होगी कड़ी कार्रवाईः इस बारे में मंडी डीएफओ वासू डोगर का कहना है कि मंडी जिला के जलाशयों में विदेशी परिंदों ने दस्तक देना शुरु कर दी है. सर्दियों के मौसम में दुनिया भर से प्रवासी पक्षी मंडी जिले में आते हैं. इनमें से अधिकतर साइबेरिया, चीन, तिब्बत और यूरोपीय देशों से यहां पहुंचे हैं. अब तक 10 से 15 विदेशी परिंदे मंडी ब्यास नदी में अठखेलियां करते हुए देखा जा सकते हैं. नई प्रजाति का कोई विदेशी परिंदा अभी तक नहीं पहुंचा है.

इन पक्षियों को शिकारियों से बचाने के लिए वन विभाग के अधिकारियों ने अपराधियों पर कड़ी नजर रखने और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का फैसला किया है. विभाग ने अवैध शिकार की जांच में स्थानीय निवासियों के सहयोग की भी अपील की है. साथ ही आग्रह किया है कि यदि वे इस तरह की अवैध गतिविधि में किसी को शामिल पाते हैं तो वे आस-पास के वन अधिकारियों को इस बारे में सूचित करें.

ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: बरमाणा एसीसी सीमेंट फैक्टरी में ताला, कंपनी प्रबंधन ने दिया नोटिस

Last Updated : Dec 14, 2022, 10:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.