मंडी: आर्मी कैंटीन हिमाचल प्रदेश की पहली आरट्रैक ऑनलाइन बुकिंग कैंटीन बनने जा रही है, जिससे अब घर बैठे ही अपने सामान की बुकिंग कुछ ही मिनटों में की जा सकेगी. आरट्रैक ऑनलाइन बुकिंग कैंटीन बनने के बाद पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों को अब कैंटीन से सामान लेने में समय की बचत होगी.
कैंटीन प्रबंधक मेजर खेम सिंह ने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं. इसका खतरा कैंटीन में आने वाले सभी पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों सभी पर बना हुआ है. उन्होंने कहा कि कैंटीन आने के लिए पहले टेलीफोन से बुकिंग करके आना पड़ता था. इसमें बहुत समय लगता था, लेकिन अब आरट्रैक कैंटीन से डिजिटल इंडिया मुहिम के तहत इस कैंटीन की बुकिंग को ऑनलाइन किया जा रहा है. जिससे बहुत ही कम समय में आसानी से कार्ड धारक बुकिंग करा सकेंगे.
भुगतान केवल एटीएम कार्ड से मान्य
उन्होंने सभी कार्ड धारकों से आग्रह किया है कि 17 अगस्त 2020 और उससे आगे का पंजीकरण http://acsa.iiots.in/app/ इस वेब लिंक से कर सकते हैं. वहीं बिलों का भुगतान केवल एटीएम कार्ड ही मान्य होगा, अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01905- 223450 पर संपर्क कर सकते हैं.
आपको बता दें कि इस विषय को लेकर उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर से चर्चा कर और आईआईटी मंडी के माध्यम से एक वेब लिंक तैयार किया गया, जिसे अब प्रयोग में लाया जा रहा है. प्रदेश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों का देखकर कैंटीन प्रबंधन ने यह फैसला लिया है ताकि कैंटीन के अंदर समाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखा जा सके.
ये भी पढ़ें : स्वतंत्रता दिवस पर चायल के गोल्डन सूरजमुखी फूलों से सजेगा PM मोदी का मंच