मंडी: जिला मंडी की चौहारघाटी में बीती देर रात को भीषण अग्निकांड में 6 परिवारों का संयुक्त मकान जलकर राख हो गया. इस घटना से जहां यह 6 परिवार घर से बेघर हो गए हैं. वहीं, इनकी दो दुधारू गायों की भी जलने से मौत हो गई है. घटना चौहारघाटी के हुरंग गांव की है. ग्रामीणों और अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि इस घटना में रामकृष्ण, रामलाल, ईश्वरदास, राजू राम, राम सिंह और कलीराम के रिहायशी मकान जलकर राख हो गए हैं. जबकि राजूराम और ईश्वरदास की दो गायों की मौत हो गई है.
घटना का पता चलते ही एसडीएम पधर सुरजीत सिंह पुलिस और राजस्व विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने पीड़ित परिवारों को फौरी राहत के तौर पर पांच-पांच हजार रुपए, तिरपाल, कंबल और राशन सामग्री उपलब्ध करवाई. एसडीएम सुरजीत सिंह ने कहा कि घटना में करीब 25 लाख रुपए का नुकसान आंका गया है. इसके साथ ही राजस्व विभाग की टीम को विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दे दिए गए हैं. आगजनी किस कारण हुई इसका अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है. डीएसपी पधर संजीव सूद ने बताया कि घटना संबंधी मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस घटना के पीछे रहे कारणों की छानबीन कर रही है.