ETV Bharat / state

करसोग में अग्निकांड: दो मंजिला स्लेट पोश मकान जलकर राख, 5 लाख का नुकसान, 10 हजार की फौरी राहत जारी

हिमाचल प्रदेश के करसोग में आग की घटना सामने आई है. यहां पर एक दो मंजिला स्लेट पोश मकान आग की भेंट चढ़ गया. जिससे मकान मालिक को करीब 5 लाख का नुकसान हुआ है.

करसोग में अग्निकांड.
करसोग में अग्निकांड.
author img

By

Published : Mar 12, 2023, 1:04 PM IST

Updated : Mar 12, 2023, 1:22 PM IST

करसोग में अग्निकांड.

करसोग: हिमाचल के जिला मंडी में करसोग के अंतर्गत मैहरन पंचायत में दो मंजिला स्लेट पोश मकान आग की भेंट चढ़ गया. यहां जेड गांव में आधी रात को अचानक मकान में आग की लपटे उठने लगी. जिससे मकान के अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. प्रशासन की तरफ से नायब तहसीलदार ने फील्ड अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंच कर नुकसान की आंकलन रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेज दी है. वहीं, पीड़ित परिवार को भी फौरी राहत के तौर पर 10 हजार की राहत राशि जारी की है.

रात 2 बजे लगी आग, गहरी नींद में सोया था परिवार: जेड गांव में धर्मदेव के मकान में रात करीब 2 बजे अचानक आग लग गई. जिस वक्त मकान में आग लगी पूरा परिवार साथ लगते मकान में गहरी नीद में सोया था. तभी आग की लपटे उठने से फैले प्रकाश से धर्मदेव के भाई मणि चंद की नींद टूट गई और उसने परिवार के अन्य सदस्यों को इस बात की सूचना दी. इतनी देर तक गांव के लोग भी घटना स्थल पर पहुंच गए और टुल्लू पंप लगाकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया, लेकिन तब तक मकान जलकर राख हो चुका था.

गोशाला का दरवाजा खोल बचाई पशुओं की जान: अग्निकांड की भेंट चढ़े दो मंजिला मकान के निचली मंजिल में गोशाला थी. जिसमें एक कमरे में 5 पशु और दूसरे कमरे में 15 बकरियां बांधी गई थी. मकान में आग लगते ही मकान मालिक ने सबसे पहले गोशाला का दरवाजा खोलकर पशुओं और बकरियों की जान बचाई. मकान के दूसरी मंजिल में रसोई सहित एक कमरा था. आग लगने की वजह से रसोई में रखा खाने पीने का सारा सामान भी जल गया. इसके अतिरिक्त सिलेंडर भी आग पकड़ने की वजह से फट गया. इसी तरह से दूसरे कमरे में रखा गया अन्य सामान भी आग की भेंट चढ़ गया.

10 हजार की फौरी राहत जारी: प्रशासन की तरफ से सब तहसील बगशाड़ का अतिरिक्त प्रभार देख रहे नायब तहसीलदार रूप लाल, सहायक कार्यलय कानूनगो करसोग विजय शर्मा व हल्का पटवारी शिल्पा ठाकुर ने घटना स्थल पर पहुंच कर आग से हुए नुकसान की आंकलन रिपोर्ट तैयार की. इस दौरान पीड़ित परिवार को 10 हजार की फौरी राहत जारी की गई. इसके अतिरिक्त दो तिरपाल भी दिए गए हैं. तहसीलदार कैलाश कौंडल का कहना है कि अग्निकांड की वजह से करीब 5 लाख का नुकसान हुआ है. पीड़ित परिवार को फौरी तौर पर 10 हजार की राहत राशि दी गई है. इसके अतिरिक्त नुकसान की भरपाई के लिए रेड क्रॉस को भी केस भेजा गया है.

ये भी पढ़ें: कुल्लू जिले में 2 सालों में आग लगने की 147 घटनाएं, 15 लोगों ने गंवाई अपनी जान, करोड़ों की संपत्ति राख

करसोग में अग्निकांड.

करसोग: हिमाचल के जिला मंडी में करसोग के अंतर्गत मैहरन पंचायत में दो मंजिला स्लेट पोश मकान आग की भेंट चढ़ गया. यहां जेड गांव में आधी रात को अचानक मकान में आग की लपटे उठने लगी. जिससे मकान के अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. प्रशासन की तरफ से नायब तहसीलदार ने फील्ड अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंच कर नुकसान की आंकलन रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेज दी है. वहीं, पीड़ित परिवार को भी फौरी राहत के तौर पर 10 हजार की राहत राशि जारी की है.

रात 2 बजे लगी आग, गहरी नींद में सोया था परिवार: जेड गांव में धर्मदेव के मकान में रात करीब 2 बजे अचानक आग लग गई. जिस वक्त मकान में आग लगी पूरा परिवार साथ लगते मकान में गहरी नीद में सोया था. तभी आग की लपटे उठने से फैले प्रकाश से धर्मदेव के भाई मणि चंद की नींद टूट गई और उसने परिवार के अन्य सदस्यों को इस बात की सूचना दी. इतनी देर तक गांव के लोग भी घटना स्थल पर पहुंच गए और टुल्लू पंप लगाकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया, लेकिन तब तक मकान जलकर राख हो चुका था.

गोशाला का दरवाजा खोल बचाई पशुओं की जान: अग्निकांड की भेंट चढ़े दो मंजिला मकान के निचली मंजिल में गोशाला थी. जिसमें एक कमरे में 5 पशु और दूसरे कमरे में 15 बकरियां बांधी गई थी. मकान में आग लगते ही मकान मालिक ने सबसे पहले गोशाला का दरवाजा खोलकर पशुओं और बकरियों की जान बचाई. मकान के दूसरी मंजिल में रसोई सहित एक कमरा था. आग लगने की वजह से रसोई में रखा खाने पीने का सारा सामान भी जल गया. इसके अतिरिक्त सिलेंडर भी आग पकड़ने की वजह से फट गया. इसी तरह से दूसरे कमरे में रखा गया अन्य सामान भी आग की भेंट चढ़ गया.

10 हजार की फौरी राहत जारी: प्रशासन की तरफ से सब तहसील बगशाड़ का अतिरिक्त प्रभार देख रहे नायब तहसीलदार रूप लाल, सहायक कार्यलय कानूनगो करसोग विजय शर्मा व हल्का पटवारी शिल्पा ठाकुर ने घटना स्थल पर पहुंच कर आग से हुए नुकसान की आंकलन रिपोर्ट तैयार की. इस दौरान पीड़ित परिवार को 10 हजार की फौरी राहत जारी की गई. इसके अतिरिक्त दो तिरपाल भी दिए गए हैं. तहसीलदार कैलाश कौंडल का कहना है कि अग्निकांड की वजह से करीब 5 लाख का नुकसान हुआ है. पीड़ित परिवार को फौरी तौर पर 10 हजार की राहत राशि दी गई है. इसके अतिरिक्त नुकसान की भरपाई के लिए रेड क्रॉस को भी केस भेजा गया है.

ये भी पढ़ें: कुल्लू जिले में 2 सालों में आग लगने की 147 घटनाएं, 15 लोगों ने गंवाई अपनी जान, करोड़ों की संपत्ति राख

Last Updated : Mar 12, 2023, 1:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.