ETV Bharat / state

आसमानी बिजली से घर में लगी आग! 3 कमरे जलकर लाख, घरवालों ने ऐसे बचाई जान

मंडी के चस्वाल गांव में एक मकान में आग लग गई. घटना में मकान के तीन कमरे जलकर राख हो गए. आग लगने का कारण आसमानी बिजली बताया जा रहा है.

नुकसान का जायजा लेते पटवारी और नायब तहसीलदार
author img

By

Published : Mar 21, 2019, 4:43 PM IST

मंडी: धर्मपुर उपमंडल की डरवाड़ पंचायत के चस्वाल गांव में एक मकान में आग लग गई. घटना में मकान के तीन कमरे जलकर राख हो गए. आग लगने का कारण आसमानी बिजली बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार डरवाड़ पंचायत के चस्वाल गांव निवासी देवेंद्र कुमार उर्फ रणवीर सिंह और उनके बड़े भाई लेख राज के घर के तीन कमरों में बुधवार रात लगभग दस बजे आग लग गई. घटना के वक्‍त परिवार के सदस्य सोए हुए थे और जब आग की लपटें देखी तो उन्होंने बाहर निकल कर अपनी जान बचाई. सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने कड़ी मेहनत से आग पर काबू पाया. घटना में करीब तीन लाख रुपये का नुकसान आंका गया है.

fire in house
मकान में लगी आग

वार्ड सदस्य मीरा देवी ने बताया कि आग लगने का कारण आसमानी बिजली गिरना हो सकता है. जिला परिषद सदस्य भूपेंद्र सिंह ने इस घटना की सूचना एसडीएम धर्मपुर प्रदीप कुमार को दी. उन्‍होंने पटवारी, कानूनगो व नायब तहसीलदार टिहरा महेंद्र सिंह को मौका पर भेज कर नुकसान का जायजा लिया. एसडीएम ने फौरी राहत देने के लिए चुनाव आयोग से अनुमति मांगी है.

मंडी: धर्मपुर उपमंडल की डरवाड़ पंचायत के चस्वाल गांव में एक मकान में आग लग गई. घटना में मकान के तीन कमरे जलकर राख हो गए. आग लगने का कारण आसमानी बिजली बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार डरवाड़ पंचायत के चस्वाल गांव निवासी देवेंद्र कुमार उर्फ रणवीर सिंह और उनके बड़े भाई लेख राज के घर के तीन कमरों में बुधवार रात लगभग दस बजे आग लग गई. घटना के वक्‍त परिवार के सदस्य सोए हुए थे और जब आग की लपटें देखी तो उन्होंने बाहर निकल कर अपनी जान बचाई. सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने कड़ी मेहनत से आग पर काबू पाया. घटना में करीब तीन लाख रुपये का नुकसान आंका गया है.

fire in house
मकान में लगी आग

वार्ड सदस्य मीरा देवी ने बताया कि आग लगने का कारण आसमानी बिजली गिरना हो सकता है. जिला परिषद सदस्य भूपेंद्र सिंह ने इस घटना की सूचना एसडीएम धर्मपुर प्रदीप कुमार को दी. उन्‍होंने पटवारी, कानूनगो व नायब तहसीलदार टिहरा महेंद्र सिंह को मौका पर भेज कर नुकसान का जायजा लिया. एसडीएम ने फौरी राहत देने के लिए चुनाव आयोग से अनुमति मांगी है.
मकान में लगी आग, आग की लपटें देख बाहर निकल बचाई जान
धर्मपुर के डरवाड़ पंचायत का मामला, तीन कमरे राख, तीन लाख का नुकसान
ग्रामीणों ने कड़ी मशक्‍कत कर आग पर पाया काबू, प्रशासन की टीम ने लिया जायजा

मंडी। धर्मपुर उपमंडल की डरवाड़ पंचायत के चस्वाल गांव में बुधवार रात्रि को एक मकान में अचानक आग लग गई। घटना में मकान के तीन कमरे जलकर राख हो गए। आग लगने का कारण आसमानी बिजली बताया जा रहा है। घटना में करीब तीन लाख रुपये का नुकसान आंका गया है। सूचना मिलने पर प्रशासन की टीम ने भी मौके पर पहुंच कर जायजा लिया है। वहीं, जिप सदस्‍य भूपेंद्र सिंह ने भी मौके पर जाकर जायजा लिया और उचित मुआवजा की मांग उठाई।
जानकारी के अनुसार डरवाड़ पंचायत के चस्वाल गांव निवासी देवेंद्र कुमार उर्फ रणवीर सिंह व उनके बड़े भाई लेख राज के घर के तीन कमरों में बुधवार रात लगभग दस बजे अचानक आग लग गई। घटना के वक्‍त परिवार के सदस्य सोये हुये थे और जब आग की लपटें देखी तो बाहर निकल कर अपनी जान बचाई। सूचना मिलते ही ग्रामीणों कड़ी मेहनत कर आग पर काबू पाया। मकान की उपरी मंजिल ही जली है। आग पर काबू पाने के लिए उपरी मंजिल की छत को भी तोड़ना पड़ा। घटना में कमरों में रखा लाखों रुपये का सामान भी घटना में राख हो गया। वार्ड सदस्य मीरा देवी ने बताया कि आग लगने का कारण आसमानी बिजली गिरना हो सकता है। ज़िला परिषद सदस्य भूपेंद्र सिंह ने इस घटना की सूचना एसडीएम धर्मपुर प्रदीप कुमार को दी। उन्‍होंने पटवारी, कानूनगो व नायब तहसीलदार टिहरा महेंद्र सिंह को मौका पर भेज कर नुक़सान का जायज़ा लिया। एसडीएम ने फ़ौरी राहत देने के लिए चुनाव आयोग से अनुमति मांगी है और दोनों परिवारों को त्रिपाल देने के लिए आदेश जारी कर दिये हैं।


--
Regards & Thanks

Rakesh Kumar,
Reporter/Content Editor,
ETV Bharat, Location Mandi (H.P.)
Employee Id : 7205686
MOJO Kit No. : 1133
Mob. No. 70182-40610, 94189-30506
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.