धर्मपुर/मंडी: पुलिस थाना धर्मपुर के अंतर्गत पड़ने वाली पुलिस चौकी टीहरा में पुलिस ने पंजाब से अपने घर पहुंचे एक शख्स और एक जीप चालक पर मामला दर्ज किया है.
दरअसल पुलिस ने अनूप कुमार (30) गांव बांदल जो लाइफ मैक्स इंश्योरेंस कंपनी, फिरोजपुर पंजाब में बतौर लाइफ ऑपरेशन मैनेजर का कार्य करता है बीती रात अपने घर पहुंच गया. इससे पहले इन्होंने कर्फ्यू पास के लिए अप्लाई किया था, लेकिन वो रिजेक्ट हो गया.
इसके बाद वह फिरोजपुर सब्जी मंडी से एक गाड़ी में होशियारपुर सब्जी मंडी पहुंचा जहां उसने एचपी 32बी-2457 नंबर की गाड़ी जिसका चालक नरेंद्र कुमार स्यांज गांव, चच्योट से घर पहुंचाने की बात कही. दोनों के बीच 3000 रुपये में बात पक्की हुई.
होशियारपुर से ये लोग अवाहदेवी पुलिस नाके पर पहुंचे जहां से इन्होंने बतौर चालक-परिचालक एंट्री की. यहां से बगैर सूचना दिए अनूप अपने घर बांदल पहुंच गया. इस बीच किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी.
थाना प्रभारी कुलदीप पटियाल की अगुवाई में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच की और इस व्यक्ति व जीप चालक के खिलाफ अंडर सेक्शन 188-269-270 और 34 आईपीसी और सेक्शन 51 के तहत और डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
डीएसपी सरकाघाट चन्द्रपाल ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि उपरोक्त व्यक्ति को होम क्वारंटाइन कर दिया है और घर से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी है. परिवार को भी हिदायत दी है कि वह भी अलग रहें और कोई सिमटम दिखाई दे तो इसकी सूचना तुंरत पुलिस व स्वास्थ्य विभाग को दें.
ये भी पढ़ेंः लालसिंगी में भयंकर अग्निकांड, 30 झुग्गियां जलकर राख...आठ मवेशी जिंदा जले