मंडीः जिला मंडी में पानी की समस्या को लेकर कश्मीरी मजजूरों और स्थानीय लोगों में हाथापाई हो गई, जिसमें चार लोग घायल भी हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए जोनल हॉस्पिटल मंडी लाया गया है.
जानकारी के अनुसार पालमपुर के एक ठेकेदार की कश्मीरी लेबर पंडोह के पास सांबल गांव में रह रही थी. पानी की पाइप लाइन टूटने के कारण गांव में पानी नहीं आ रहा था. जहां पाइप लाइन टूटी थी, वहां कश्मीरी मजदूर पर पानी भरने चले गए.
इतने में गांव के कुछ लोग भी वहां पहुंचे. यहां दोनों गुटों के बीच कहासुनी शुरू हो गई और बात बढ़ते-बढ़ते हाथापाई तक पहुंच गई. इसी दौरान गश्त पर निकली पुलिस टीम भी पहुंच गई और विवाद को शांत करवाया.
उसके बाद पंडोह पुलिस चौकी की टीम, सदर थाना की टीम और क्यूआरटी भी मौके पर पहुंची. इस घटना में घायल हुए स्थानीय व्यक्ति घायल शर्मा ने बताया कि कश्मीरी लोग पानी की सप्लाई को बार-बार छेड़ रहे थे और रोकने पर इन्होंने गांव के लोगों पर हमला किया.
वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसपी मंडी पुनीत रघु और एसडीएम सदर निवेदिता नेगी भी मौके पर पहुंची और हालातों का जायजा लिया.
एएसपी मंडी पुनीत रघु ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रॉस एफआईआर दर्ज करके मामले की छानबीन की जा रही है. उन्होंने बताया कि कश्मीरी लोगों के पास शौच जाने और पानी की उचित व्यवस्था नहीं थी और पाईप लाईन को लेकर यह विवाद हुआ है.
पढ़ेंः सीमा पर रोके 3518 लोगों को जल्द भेजा जा सकता है घर, रैपिड टेस्टिंग किट का इंतजार